लंदन : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यहां लॉर्ड्स पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने इतिहास रच दिया है. स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन और 200 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर अपना शिकंजा कस लिया है और वह एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है.
The skipper enters a VERY exclusive club 👏 @benstokes38 pic.twitter.com/2xUgh7VqzX
— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2024
बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में इतिहास रचा है. इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन का यह आखिरी टेस्ट मैच है, लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पहली पारी में इंग्लैंड से 250 रनों से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही है.
Ben Stokes becomes just the third player after Garry Sobers and Jacques Kallis to achieve the double of 6000 runs and 200 wickets in Test cricket 🫡#ENGvWI pic.twitter.com/bT04C65Vcb
— ICC (@ICC) July 11, 2024
टेस्ट में 6000 रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे क्रिकेटर
इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने 11.3 ओवर में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर वेस्टइंडीज का स्कोर (17/2) कर दिया. इस विकेट के साथ ही स्टोक्स ने अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 200 विकेट और 6000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए.
Kallis. Sobers. Stokes. Legends only, please. #EnglandCricket | #ENGvWI pic.twitter.com/zQADWlbOnJ
— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2024
सर सोबर्स और कैलिस के क्लब में हुए शामिल
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस के एलिट क्लब में शामिल हो गए हैं. ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी स्टोक्स से पहले टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन और 200 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. सर सोबर्स के नाम 93 टेस्ट में 8032 रन और 235 विकेट दर्ज हैं. वहीं, कैलिस ने 166 टेस्ट में खेलते हुए 13289 रन बनाए हैं और 292 विकेट झटके हैं.
Ben Stokes joins the GOATs list. pic.twitter.com/tX9sXU12q5
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 11, 2024
बेन स्टोक्स का टेस्ट करियर
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. तब से अब तक 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 103 टेस्ट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 186 पारियों में 35.31 के औसत से कुल 6320 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी करते हुए 201 विकेट अपने नाम किए हैं. 22 रन देकर 6 विकेट एक पारी का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
Players to score 6000+ runs & picked 200 wickets in Test Cricket History:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 11, 2024
- Garry Sobers.
- Jacques Kallis.
- Ben Stokes*.
- BEN STOKES, ONE OF THE GREATEST EVER. 🐐 pic.twitter.com/2uKqVYqEnI