ETV Bharat / sports

बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, टेस्ट में यह कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने - Ben Stokes

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 10:37 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 10:44 PM IST

Ben Stokes Record : इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इतिहास रच दिया है. स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में यह बड़ा कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पढे़ं पूरी खबर.

Ben Stokes
बेन स्टोक्स (AP Photo)

लंदन : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यहां लॉर्ड्स पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने इतिहास रच दिया है. स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन और 200 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर अपना शिकंजा कस लिया है और वह एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है.

बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में इतिहास रचा है. इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन का यह आखिरी टेस्ट मैच है, लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पहली पारी में इंग्लैंड से 250 रनों से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही है.

टेस्ट में 6000 रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे क्रिकेटर
इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने 11.3 ओवर में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर वेस्टइंडीज का स्कोर (17/2) कर दिया. इस विकेट के साथ ही स्टोक्स ने अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 200 विकेट और 6000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए.

सर सोबर्स और कैलिस के क्लब में हुए शामिल
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस के एलिट क्लब में शामिल हो गए हैं. ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी स्टोक्स से पहले टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन और 200 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. सर सोबर्स के नाम 93 टेस्ट में 8032 रन और 235 विकेट दर्ज हैं. वहीं, कैलिस ने 166 टेस्ट में खेलते हुए 13289 रन बनाए हैं और 292 विकेट झटके हैं.

बेन स्टोक्स का टेस्ट करियर
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. तब से अब तक 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 103 टेस्ट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 186 पारियों में 35.31 के औसत से कुल 6320 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी करते हुए 201 विकेट अपने नाम किए हैं. 22 रन देकर 6 विकेट एक पारी का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

ये भी पढे़ं :-

लंदन : इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यहां लॉर्ड्स पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने इतिहास रच दिया है. स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन और 200 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज पर अपना शिकंजा कस लिया है और वह एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है.

बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में इतिहास रचा है. इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन का यह आखिरी टेस्ट मैच है, लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान स्टोक्स ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. पहली पारी में इंग्लैंड से 250 रनों से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही है.

टेस्ट में 6000 रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे क्रिकेटर
इंग्लैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने 11.3 ओवर में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर वेस्टइंडीज का स्कोर (17/2) कर दिया. इस विकेट के साथ ही स्टोक्स ने अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए. वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 200 विकेट और 6000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए.

सर सोबर्स और कैलिस के क्लब में हुए शामिल
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस के एलिट क्लब में शामिल हो गए हैं. ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी स्टोक्स से पहले टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन और 200 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. सर सोबर्स के नाम 93 टेस्ट में 8032 रन और 235 विकेट दर्ज हैं. वहीं, कैलिस ने 166 टेस्ट में खेलते हुए 13289 रन बनाए हैं और 292 विकेट झटके हैं.

बेन स्टोक्स का टेस्ट करियर
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. तब से अब तक 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 103 टेस्ट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 186 पारियों में 35.31 के औसत से कुल 6320 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी करते हुए 201 विकेट अपने नाम किए हैं. 22 रन देकर 6 विकेट एक पारी का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 11, 2024, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.