नई दिल्ली: भारत में इन दिनों आईपीएल 2024 की धूम है. इस दौरान भारतीय टीम के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत अन्य खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बीसीसीआई ने 16 अप्रैल को अहमदाबाद में एक अनौपचारिक बैठक बुलाई है.
इस बैठक के लिए बीसीसीआई ने 10 आईपीएल टीमों के मालिकों को आमंत्रित किया है. इस बैठक में बीसीसीआई के आधिकारी आईपीएल की सभी मालिकों के साथ बैठक करने वाले हैं. ये बैठक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. दरअसल 16 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होम टीम गजुरात टाइटंस दिल्ली कैपिटल्स के साथ मैच खेलने वाली है. इस दौरान ही ये मीटिंग होती हुई नजर आएंगी.
इस मीटिंग में कुछ अहम फैसले लेने की उम्मीद है. जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 का ओयोजन होने वाला है. इससे पहले बीसीसीआई कुछ अमह खिलाड़ियों के लेकर बड़े फैसले आईपीएल की टीम मलिकों के साथ ले सकती है, जिसमें अहम खिलाड़ियों को आराम विश्व कप से पहले आराम देकर उनका वर्कलोड कर करना और विश्व कप के लिए तैयारी का पूरा मौका देना शामिल हो सकता है.
हालंकि बीसीसीआई की ओर से सकेत दिए गए हैं कि आईपीएल मालिकों के साथ होने वाली इस अनौपचारिक बैठक को कोई भी निर्धारित एजेंडा नहीं है. इस साल के अंत में आईपीएल की मेगा नीलामी होगी, इस बैठक में उसको लेकर भी चर्चा की जा सकती है. इस बैठक आईपीएल को लेकर काफी अहम साबित हो सकती है.