नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा कदम उठाया है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पड़ोसी देश नेपाल की मदद करते हुए उन्हें बड़ा तोहफा दिया है. अब नेपाल क्रिकेट टीम भारत में आकर अभ्यास करेगी और अपनी स्किल्स को और डेवलप करेगी. बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए नेपाल क्रिकेट टीम को बेंगलुरु स्थिर राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में 2 हफ्तों के लिए अभ्यास करने का मौका दिया है.
NEPAL CRICKET TEAM WILL TRAIN IN NCA FOR 2 WEEKS....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 12, 2024
- Great work by BCCI & Jay Shah for helping other boards. 👏 pic.twitter.com/vxqzwPv3kA
एनसीए में 2 हफ्तों तक अभ्यास करेगी नेपाल की टीम
नेपाल की टीम अब एनसीए में 2 हफ्तों तक पसीना बहाती हुई नजर आएगी. नेपाल क्रिकेट टीम ने पहले एशिया कप और फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नेपाल की टीम को साउथ अफ्रीका से 1 रन से हार मिली थी. नेपाल ने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के पसीने छुटा दिए थे. इस टीम ने पिछले 2 बाकी टीमों को तगड़ी टक्कर दी है. अब भारत में बेहतरीन कोच और अच्छी सुविधाओं के बीच नेपाल के क्रिकेटर अपने खेल को और निखारना चाहेंगे. नेपाल के 15 क्रिकेटर भारत में प्रशिक्षण लेते हुए नजर आएंगे. नेपाल की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में जुट चुकी है.
बीसीसीआई इससे भी पहले कर चुकी है मदद
बीसीसीआई इससे पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की भी मदद कर चुकी है. बीसीसीआई ने अफगानिस्तान की टीम को भारत में रहकर क्रिकेट खेलने और विरोधी टीमों के साथ मैच खेलने के लिए मैदान तक मुहैया कराए थे. दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, जो पहले फिरोशाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था, वो काफी समय तक अफगानिस्तान की टीम को होम ग्राउंड रहा था. बीसीसीआई अपने इन फैसलों से बाकी क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों की भरपूर मदद कर रही हैं.