नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई अपनी बेहतरीन पारी का बारे में बात की है. अक्षर ने अपनी इस पारी से पहले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ हुई बात को आधार मान दक्षिण अफ्रीकाई गेंदबाजों के होश उड़ा दिए, जिसका खुलासा पटेल ने अब किया है.
अक्षर ने फाइनल में हुई हार्दिक, कोहली और रोहित के साथ बात का किया खुलासा
क्रिकबज की रिपोर्ट में अक्षर पटेल ने कहा, 'जब हमारे 3 विकेट गिर गए थे, मैं फाइनल में बल्लेबाजी करने जा रहा था, हार्दिक ने मुझे गुजराती में कहा कि कोई तनाव मत लो. उन्होंने कहा बस गेंद को देखो और गेंद को मारो. यह बात मेरे दिमाग में बैठ गई और इससे बल्लेबाजी के दौरान मेरी मदद हुई'.
Axar Patel said " when our 3 wickets was down, i was going to bat in final, hardik told me in gujarati not to take any stress. he told 'just watch the ball & hit the ball' - that stuck with me and helped me during the batting". [cricbuzz] pic.twitter.com/pzO2wzx7q7
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 19, 2024
अक्षर पटेल ने विराट कोहली के बारे में कहा, 'जब मैं बल्लेबाजी करने आया, तो विराट भाई मेरा मार्गदर्शन करते रहे. उन्होंने कहा, मैं यहां हूं, अगर आपको लगता है कि आप हिट कर सकते हैं, तो इसके लिए आगे बढ़ें. विराट भाई के साथ निरंतर कम्यूनिकेशन करना मेरे लिए बहुत मददगार रहा'.
Axar Patel said " when i came to bat, virat bhai kept guiding me. he told 'i am there, if you think that you can hit, then go for it' - the constant communication with virat bhai was very helpful for me". [cricbuzz] pic.twitter.com/8DNNjWuwwm
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2024
अक्षर ने रोहित शर्मा के बारे में कहा, 'रोहित शर्मा एक शानदार कप्तान हैं, उन्होंने पूरे विश्व कप में अपना होमवर्क किया है और खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया है. उनके समर्थन और प्रोत्साहन ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है. फाइनल में मेरे स्पैल के बाद उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा और कहा 'शाबाश, चिंता मत करो'. कप्तान के साथ ऐसी बातें आपको उत्साहित और प्रेरित करती हैं'.
Axar Patel said " rohit sharma is a brilliant captain, has done his home work throughout the world cup & brings the best out of the players - his support & encouragement boosted my confidence - after my spell in final, he tapped my shoulder & told 'well done, don't worry' - such… pic.twitter.com/Lk0dyKziG2
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 18, 2024
फाइनल में अक्षर ने खेली थी 47 रनों की धमाकेदार पारी
अक्षर पटेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में तब बल्लेबाजी करने पहुंचे, जब टीम इंडिया रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव के रूप में 34 रनों पर 3 विकेट गंवा चुकी थी और गंभीर स्थिति में थी. उस समय अक्षर ने विराट कोहली के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की और टीम का स्कोर 106 तक पहुंचा.
अक्षर आउट होने से पहले 31 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के के साथ 47 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट थे. इस मैच में भारत ने 176 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका 169 रन बना पाई और 7 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही भारत ने दूसरी बार 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया.