ETV Bharat / sports

असम की निशामोनी बोरा ने तमिलनाडु काइटबोर्डिंग चैंपियनशिप 2024 में जीता स्वर्ण पदक - Kiteboarding Championship 2024 - KITEBOARDING CHAMPIONSHIP 2024

Tamil Nadu Kiteboarding Championship 2024 : असम से ताल्लुक रखने वाली निशामोनी बोरा ने तमिलनाडु में आयोजित काइटबोर्डिंग चैंपियनशिप 2024 में गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया है. पढे़ं पूरी खबर.

Nikhamoni Bora
निशामोनी बोरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 29, 2024, 3:44 PM IST

गुवाहाटी (असम) : एक बार फिर असम की एक लड़की ने खेल के क्षेत्र में धूम मचाना शुरू कर दिया है. लवलीना बोरगोहेन और नयनमणि सैकिया जैसे सितारों के नक्शेकदम पर चलते हुए, राज्य के गोलाघाट जिले के सरूपथर इलाके की एक लड़की काइटबोर्डिंग के क्षेत्र में चमक रही है. वह निशामोनी बोरा हैं जिन्होंने हाल ही में तमिलनाडु में आयोजित काइटबोर्डिंग चैंपियनशिप 2024 में सफलता का स्वाद चखा है.

Nikhamoni Bora
निशामोनी बोरा (ETV Bharat)

काइट बोर्डिंग चैंपियनशिप 2024 तमिलनाडु में 25-29 अगस्त तक चार दिनों की अवधि के साथ आयोजित की गई थी. सरूपथर की निशामोनी बोरा ने प्रतियोगिता में भाग लिया. समुद्र के बीचों-बीच एडवेंचर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने वाली युवा एथलीट ने चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है.

पूर्व में नौकायन जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने वाली असम की पहली महिला एथलीट निखामोनी ने आईएनडब्ल्यूटीसी की पहल पर गोवा में आयोजित इंडियन नेवी ओपन विंड सर्फिंग चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था. एथलीट ने उस इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीता था.

Nikhamoni Bora
निशामोनी बोरा (ETV Bharat)

इसके अलावा निशामोनी ने बेपुर इंटरनेशनल वाटर फेस्टिवल में हिस्सा लेकर भी वाहवाही बटोरी थी. 2023 से वाटरस्पोर्ट्स को अपना करियर बनाने के बाद वह फिलहाल तमिलनाडु में काइट सर्फिंग की ट्रेनिंग में व्यस्त हैं. निशामोनी का सपना आने वाले समय में एशियाई खेलों और ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर खेल प्रेमियों को प्रेरित करना और असम के वाटरस्पोर्ट्स को आगे ले जाना है.

ये भी पढे़ं :-

गुवाहाटी (असम) : एक बार फिर असम की एक लड़की ने खेल के क्षेत्र में धूम मचाना शुरू कर दिया है. लवलीना बोरगोहेन और नयनमणि सैकिया जैसे सितारों के नक्शेकदम पर चलते हुए, राज्य के गोलाघाट जिले के सरूपथर इलाके की एक लड़की काइटबोर्डिंग के क्षेत्र में चमक रही है. वह निशामोनी बोरा हैं जिन्होंने हाल ही में तमिलनाडु में आयोजित काइटबोर्डिंग चैंपियनशिप 2024 में सफलता का स्वाद चखा है.

Nikhamoni Bora
निशामोनी बोरा (ETV Bharat)

काइट बोर्डिंग चैंपियनशिप 2024 तमिलनाडु में 25-29 अगस्त तक चार दिनों की अवधि के साथ आयोजित की गई थी. सरूपथर की निशामोनी बोरा ने प्रतियोगिता में भाग लिया. समुद्र के बीचों-बीच एडवेंचर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने वाली युवा एथलीट ने चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है.

पूर्व में नौकायन जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने वाली असम की पहली महिला एथलीट निखामोनी ने आईएनडब्ल्यूटीसी की पहल पर गोवा में आयोजित इंडियन नेवी ओपन विंड सर्फिंग चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था. एथलीट ने उस इवेंट में भी स्वर्ण पदक जीता था.

Nikhamoni Bora
निशामोनी बोरा (ETV Bharat)

इसके अलावा निशामोनी ने बेपुर इंटरनेशनल वाटर फेस्टिवल में हिस्सा लेकर भी वाहवाही बटोरी थी. 2023 से वाटरस्पोर्ट्स को अपना करियर बनाने के बाद वह फिलहाल तमिलनाडु में काइट सर्फिंग की ट्रेनिंग में व्यस्त हैं. निशामोनी का सपना आने वाले समय में एशियाई खेलों और ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर खेल प्रेमियों को प्रेरित करना और असम के वाटरस्पोर्ट्स को आगे ले जाना है.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.