नालंदा: बिहार का ऐतिहासिक शहर राजगीर एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024 की मेजबानी कर रहा है. बिहार खेल अकादमी के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी ग्राउंड में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के दूसरे दिन 3 मुकाबले खेले जाएंगे. मंगलवार को थाईलैंड-जापान के बाद चीन और मलेशिया और आखिरी मैच में भारत और कोरिया की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं पहला मुकाबला थाईलैंड और जापान के बीच 1-1 की बराबरी पर छूटा.
थाईलैंड और जापान का मुकाबला ड्रा: मंगलवार को चैंपियनशिप के दूसरे दिन थाईलैंड और जापान के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. मुकाबला 10 मिनट देर से शुरू हुआ है. मैच के पहले हाफ में थाईलैंड ने जापान पर एक गोल दाग कर हावी नजर आए. वहीं, आख़िरी समय में हार से बचने के लिए जापान बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच खत्म होने से महज कुछ मिनट पहले एक गोल दाग बराबरी पर खत्म किया. जिससे दर्शकों में काफी रोमांच देखा गया.
"सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. खास कर युवा खिलाड़ियों ने अपनी चपलता से खेल का मुजायरा करते हुए सभी का मन मोह लिया. हमारी युवा खिलाड़ियों ने चीन के खिलाफ बड़ी हार के बाद बेहतरीन लड़ाई की आगे और अच्छा खेल दिखाने का प्रयास करेंगे." -सामांसो सुपांसा, थाईलैंड
13,15 और 18 रेस्ट डे: 13 नवंबर को रेस्ट डे है, यानि कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा. गुरुवार यानी 14 नवंबर को 12.45 बजे साउथ कोरिया और मलेशिया की टीमें भिडे़ंगी. जापान और चीन के बीच मुकाबला 2.30 बजे शुरू होगा. दिन के तीसरे मुकाबले शाम 4.45 बजे भारत और थाईलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं 15 और 18 नवंबर को भी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.
16 को भारत का मुकाबला चीन से: 16 नवंबर को पहले मुकाबले में मलेशिया और जापान की भिड़त होगी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में साउथ कोरिया और थाईलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. दिन के तीसरे मुकाबले में भारत और चीन का आमना-सामना होगा. 17 नवंबर को क्रमशः मलेशिया बनाम थाईलैंड, चीन बनाम साउथ कोरिया और भारत बनाम जापान के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
20 नवंबर को होगा फाइनल खेला जाएगा: 19 नवंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल दोपहर 2.15 से खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 4.45 से खेला जाएगा. वहीं, 20 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 4.45 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें
पढ़ें-राजगीर में महिला एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी मैचों का बदला शेड्यूल, जानें कब शुरू होगा मैच?