हुलुनबुइर (चीन) : एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को यहां खेले गए एकतरफा मुकाबले में भारत ने जापान को 3-1 से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारत की ओर से सुखजीत सिंह ने (पहले मिनट, आखिरी मिनट), अभिषेक (दूसरे मिनट), संजय (17वें मिनट) और उत्तम सिंह (54वें मिनट) ने गोल दागे. वहीं, जापान के लिए मात्सुमोतो (41वें मिनट) ने एकमात्र गोल किया.
Team India gets a second 𝕎 under the belt with a smashing win against Japan.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 9, 2024
5 goals scored in the game, a brace from Sukhjeet and a goal each from Abhishek, Sanjay & Uttam Singh.
We face Malaysia next on 11th at 1:15 PM (IST)
Do not forget to tune in to support team India… pic.twitter.com/jNJGv7GDfM
भारत ने की धमाकेदार शुरुआत
पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने जापान के खिलाफ मैच में धमाकेदार शुरुआत की. जापान की टीम अपनी रणनीति को लागू कर पाती उससे पहले ही भारत ने गोल दागकर उसपर दबाव बना दिया. मैच के पहले ही मिनट में सुखजीत ने भारत के लिए पहला गोल किया. फिर दूसरे मिनट में अभिषेक ने एक और गोल दागकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया.
Glimpses from today’s thrilling match between India and Japan! 🇮🇳🏑 Drop a comment below with your favorite moment or image from the game. 📸#ACT2024 #INDvsJPN #HockeyIndia #IndiaKaGame
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 9, 2024
.
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports @Media_SAI@sports_odisha @Limca_Official @CocaCola… pic.twitter.com/TYI7V7i9RR
हाफ टाइम तक 3-0 की बनाई बढ़त
टीम इंडिया ने दूसरे क्वार्टर में भी अपना दमदार खेल जारी रखा और जापान पर खूब आक्रमण किए. 17वें मिनट में भारत को पैनल्टी कॉर्नर मिला जिसपर संजय ने शानदार गोल दागकर भारत को 3-0 से आगे कर दिया. जापान ने इस क्वार्टर में गोल करने का भरसक प्रयास किया. लेकिन, वह गेंद को गोल पोस्ट में डालने में नाकाम रहा. हाफ टाइम तक भारत ने जापान पर 3-0 की एक महत्वपूर्ण बढत दे ली.
Team India off to a flyer✈️
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 9, 2024
3 goals scored in the first half one each by Sukhjeet, Abhishek and Sanjay.
Aggressive start to the game.
Do you think we will score more goals in the second half?#ACT2024 #INDvsJPN #HockeyIndia #IndiaKaGame
.
.
.
.@CMO_Odisha @IndiaSports… pic.twitter.com/XtTaRVjjSd
तीसरे क्वार्टर में जापान की वापसी
हाफ टाइम तक 3-0 से पिछड़ने के बाद जापान ने तीसरे क्वार्टर में वापसी की जोरदार कोशिश की. जापान ने इस क्वार्टर में आक्रामक रुख अपनाया. मात्सुमोतो ने 41वें मिनट में जापान के लिए पहला गोल किया. तीसरा क्वार्टर भारत 3-1 जापान की स्कोरलाइन के साथ समाप्त हुआ.
Moments of the Match
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 9, 2024
India vs Japan
Hero Asian Champions Trophy Moqi China 2024#hact2024#asiahockey pic.twitter.com/w9cpRp0HZs
भारत ने जापान को 5-1 से हराया
चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. 54वें मिनट में उत्तम सिंह ने शानदार फील्ड गोल दागा. इसके बाद मैच की आखिरी मिनट में सुखजीत सिंह ने एक और गोल दागकर जापान पर भारत की 5-1 से जीत सुनिश्चित की.
Hero of the match, Abhishek expresses happiness on winning the award and commends team effort for second consecutive win. #hact2024 pic.twitter.com/nFalouxai4
— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 9, 2024
अभिषेक बने हीरो ऑफ द मैच
भारतीय हॉकी टीम की जापान पर इस धमाकेदार जीत के हीरो स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी अभिषेक रहे. मैच के दूसरे मिनट में अभिषेक ने कई जापानी खिलाड़ियों को छकाते हुए शानदार फील्ड गोल करने के साथ उन्होंने पूरे मैच में बेहतरीन खेल दिखाया. जिसके लिए उन्हें हीरो प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
पहले मुकाबले में चीन को रौंदा
बता दें कि, भारतीय टीम ने रविवार को अपने पहले मुकाबले में मेजबान चीन को 3-0 से हराकर एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार शुरुआत की थी. भारत के लिए सुखजीत सिंह (14वें मिनट), उत्तम सिंह (27वें मिनट) और अभिषेक (32वें मिनट) ने गोल दागे थे. वहीं, जापान ने अपना पहला मुकाबला 5-5 के साथ कोरिया से ड्रॉ खेला था.