नई दिल्ली : भारतीय टीम के गेंदबाज अनिल कुंबले ने 25 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा था. जिसको आज भी उनके बाद कोई नहीं तोड़ पाया है. कुंबले ने 7 फरवरी 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में सभी 10 विकेट झटककर कीर्तिमान रचा था. अनिल कुंबले क्रिरकेट इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे ऐसे गेंदबाज बने थे. उनके बाद अभी तक कोई यह कारनामा नहीं कर सका. हालांकि, उनसे पहले 1956 में इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था.
-
ANIL KUMBLE CREATED HISTORY "ON THIS DAY" IN 1999...!!!!!
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 7, 2024
He picked 10 wickets haul in an innings in Test Match against Pakistan - THAT WAS JUMBO SHOW. 🙌 pic.twitter.com/85UZ55G5L2
अनिल कुंबले ने जिस मैच में यह अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया वह मैच फिरोजशाह कोटला दिल्ली में खेला गया था. पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 420 रनों का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में अनिल कुंबले की घातक गेंदबाजी के चलते पूरे पाकिस्तान की टीम 207 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने अजहरुद्दीन की कप्तानी में यह मैच अपने नाम किया था.
भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 172 रन पर ढ़ेर हो गई थी. दूसरी पारी में 80 रनों की बढ़त के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 420 रन का लक्ष्य दिया था. जो अनिल कुंबली की गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान का सपना ही रह गया था. कुंबले ने उस मैच में 74 रन देकर सभी 10 विकेट झटके थे.
खिलाड़ी | स्कोर | आउट |
शाहिद आफरीदी | 41 | कैच |
इजाज अहमद | 0 | एलबीडबल्यू |
इंजमाम उल हक | 6 | बोल्ड |
मो. यूसुफ | 0 | एलबीडबल्यू |
मोइन खान | 3 | कैच आउट |
सईद अनवर | 69 | कैच आउट |
सलीम मलिक | 15 | बोल्ड |
मुश्ताक अहमद | 1 | कैच आउट |
सकलैन मुश्ताक | 0 | एलबीडबल्यू |
वसीम अकरम | 37 | कैच आउट |