ETV Bharat / sports

इंटरनेशनल क्रिकेट में धनबाद की बेटी का जलवा, ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान भावुक हुए माता-पिता - UNDER 19 CRICKET

धनबाद की बेटी इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम मचा रही है. कौन है वो, जानें ईटीवी भारत की इस खास बातचीत में.

Anandita Kishore of Dhanbad playing in Under 19 International Cricket Tournament in Pune
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2024, 5:54 AM IST

धनबादः कोयलांचल की बेटी अनंदिता किशोर झारखंड के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर रही हैं. महाराष्ट्र के पुणे में चल रहे अंडर 19 इंटरनेशनल ट्रायंगुलर क्रिकेट टूर्नामेंट में जिला के गोविंदपुर के रहने वाली आनंदिता किशोर ऑलराउंडर के रूप में खेल रही हैं.

इस ट्रायंगुलर सीरीज में इंडिया की दो टीम ए और बी खेल रही है. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम भी शामिल है. आनंदिता किशोर इंडिया की टीम बी में खेल रही है. टीम बी और अफ्रीका की टीम के साथ हुए क्रिकेट मैच में आनंदिता ने दो विकेट लिए. आनंदिता के क्रिकेट खेलने को लेकर उनके माता-पिता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. माता पिता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान बेटी के बारे में बोलते हुए पिता मनीष कुमार सिंह और माता अलका सिंह भावुक हो उठे.

धनबाद की आनंदिता किशोर का इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम (ETV Bharat)

आनंदिता के पिता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि वह पढ़ाई में भी अच्छा रैंक लाती थी, पढ़ाई में वह हमेशा दूसरे स्थान पर रही है. वहीं खेल में उसका ज्यादा रुझान रहा है. बचपन में कॉलोनी के अंदर होने वाले सभी खेल में वह भाग लेती थी. हमने यह कभी सोचा भी नहीं था कि वह क्रिकेट के क्षेत्र में इस मुकाम तक पहुंच जाएगी.

आनंदिता के माता-पिता से बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार (ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि पुणे में चल रहे ट्राइंगुलर सीरीज में इंडिया की ए टीम और बी टीम के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम भी खेल रही है. हर टीम को चार मैच खेलना है. साउथ अफ्रीका के साथ खेलते हुए आनंदिता ने बॉलिंग की और ओपनर बल्लेबाज को चटका दिया. इस सीरीज में खेल रहे खिलाड़ियों में से एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए चयन किया जाना है.

आनंदिता की माता अलका सिंह ने कहा कि पांचवी कक्षा के बाद धीरे-धीरे उसका खेल में रुझान बढ़ता चला गया. बचपन में वह क्रिकेट लड़कों के साथ खेला करती थी. लड़के उसे खुशी भैया कह कर बुलाते थे. क्रिकेट खेलने के लिए उसे लड़कियां नहीं मिलती थी. जिस कारण वह लड़कों के साथ ही क्रिकेट खेलती थी.

जब वह बड़ी होने लगी और फिर भी वह लड़कों के साथ खेलने लगी तो लोग ताना मारने लगे. लेकिन जो लोग पहले ताना मारते थे, आज वही लोग कहते हैं कि हम शुरू से कहते थे कि वह बहुत आगे जाएगी. लोगों की बातें सुनकर उसके पिता से छुपाकर हम उसे खेल का सामान दिया करते थे. बड़ी होने पर वह बाहर खेलने के लिए जाने लगी. मां ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी बेटी इंडिया का प्रतिनिधित्व करे.

बता दें कि आनंदिता किशोर के पिता पिता मनीष कुमार सिंह रेलवे के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से रिटायर्ड इंजीनियर है. मूल रूप से वह पटना के हाजीपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल वह खुद का व्यवसाय चलाते हैं.

इसे भी पढ़ें- बरही की दो बिटिया महिला क्रिकेट टी-20 टीम में हुईं शामिल, बोकारो और दुमका टीम से खेलेंगी दोनों - T20 cricket

इसे भी पढ़ें- छोटी उम्र में बड़ा धमाल! गढ़वा की आरूषि का राष्ट्रीय स्तर घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

धनबादः कोयलांचल की बेटी अनंदिता किशोर झारखंड के साथ-साथ देश का नाम रोशन कर रही हैं. महाराष्ट्र के पुणे में चल रहे अंडर 19 इंटरनेशनल ट्रायंगुलर क्रिकेट टूर्नामेंट में जिला के गोविंदपुर के रहने वाली आनंदिता किशोर ऑलराउंडर के रूप में खेल रही हैं.

इस ट्रायंगुलर सीरीज में इंडिया की दो टीम ए और बी खेल रही है. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम भी शामिल है. आनंदिता किशोर इंडिया की टीम बी में खेल रही है. टीम बी और अफ्रीका की टीम के साथ हुए क्रिकेट मैच में आनंदिता ने दो विकेट लिए. आनंदिता के क्रिकेट खेलने को लेकर उनके माता-पिता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. माता पिता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान बेटी के बारे में बोलते हुए पिता मनीष कुमार सिंह और माता अलका सिंह भावुक हो उठे.

धनबाद की आनंदिता किशोर का इंटरनेशनल क्रिकेट में धूम (ETV Bharat)

आनंदिता के पिता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि वह पढ़ाई में भी अच्छा रैंक लाती थी, पढ़ाई में वह हमेशा दूसरे स्थान पर रही है. वहीं खेल में उसका ज्यादा रुझान रहा है. बचपन में कॉलोनी के अंदर होने वाले सभी खेल में वह भाग लेती थी. हमने यह कभी सोचा भी नहीं था कि वह क्रिकेट के क्षेत्र में इस मुकाम तक पहुंच जाएगी.

आनंदिता के माता-पिता से बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार (ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि पुणे में चल रहे ट्राइंगुलर सीरीज में इंडिया की ए टीम और बी टीम के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम भी खेल रही है. हर टीम को चार मैच खेलना है. साउथ अफ्रीका के साथ खेलते हुए आनंदिता ने बॉलिंग की और ओपनर बल्लेबाज को चटका दिया. इस सीरीज में खेल रहे खिलाड़ियों में से एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए चयन किया जाना है.

आनंदिता की माता अलका सिंह ने कहा कि पांचवी कक्षा के बाद धीरे-धीरे उसका खेल में रुझान बढ़ता चला गया. बचपन में वह क्रिकेट लड़कों के साथ खेला करती थी. लड़के उसे खुशी भैया कह कर बुलाते थे. क्रिकेट खेलने के लिए उसे लड़कियां नहीं मिलती थी. जिस कारण वह लड़कों के साथ ही क्रिकेट खेलती थी.

जब वह बड़ी होने लगी और फिर भी वह लड़कों के साथ खेलने लगी तो लोग ताना मारने लगे. लेकिन जो लोग पहले ताना मारते थे, आज वही लोग कहते हैं कि हम शुरू से कहते थे कि वह बहुत आगे जाएगी. लोगों की बातें सुनकर उसके पिता से छुपाकर हम उसे खेल का सामान दिया करते थे. बड़ी होने पर वह बाहर खेलने के लिए जाने लगी. मां ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी बेटी इंडिया का प्रतिनिधित्व करे.

बता दें कि आनंदिता किशोर के पिता पिता मनीष कुमार सिंह रेलवे के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से रिटायर्ड इंजीनियर है. मूल रूप से वह पटना के हाजीपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल वह खुद का व्यवसाय चलाते हैं.

इसे भी पढ़ें- बरही की दो बिटिया महिला क्रिकेट टी-20 टीम में हुईं शामिल, बोकारो और दुमका टीम से खेलेंगी दोनों - T20 cricket

इसे भी पढ़ें- छोटी उम्र में बड़ा धमाल! गढ़वा की आरूषि का राष्ट्रीय स्तर घुड़सवारी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.