नई दिल्ली : भारतीय उधोगपति आनंद महिंद्रा ने सरफराज खान के पिता से किया गया अपना वादा पूरा कर दिया है. क्रिकेटर सरफराज खान के भारतीय टीम में डेब्यू करने पर पिता के आंसू और उनकी मेहनत से प्रेरित होकर आनंद महिंद्रा ने सरफराज के पिता को थार गिफ्ट करने की घोषणा की थी. जिसको अब उन्होंने पूरा कर दिया है जिसमें पिता नौशाद खान के साथ खुद सरफराज खान भी मौजूद थे.
-
Anand Mahindra has gifted Thar to Sarfaraz Khan's father 👏 pic.twitter.com/Q0lRmQ60Va
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2024
सरफराज खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए महिंद्रा ओटो को थेंक्यू कहा. जिसमें वह खुद गाड़ी पर खड़े हैं और थार कार के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड सीरीज में सरफराज खान ने टेस्ट में डेब्यू किया था. उनके डेब्यू कैप मिलने पर पिता नौशाद खान बेहद भावुक हो गए थे और उन्होंने कैप को चूमा था इसके साथ ही सरफराज खान का भी भारत के लिए खेलने का सपना पूरा हुआ था.
तब आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा था कि 'एक प्रेरणादायक पिता होने के नाते यह मैरा सौभाग्य होगा अगर नोशाद थार का उपहार स्वीकार करेंगे'. सरफराज के पिता को थार गिफ्ट करने की पोस्ट और नौशाद खान का भावुक होना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू भी वास्तव में काफी चर्चा का विषय रहा था.
सरफराज ने डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया था. हालांकि, अपने दूसरे मुकाबले में वह फ्लॉप रहे थे और तीसरे मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी. घरेलू क्रिकेट में भी सरफराज खान के नाम काफी रन है जिसमें एक तीसरे शतक समेत कईं शतक भी हैं.