अल्मोड़ा (उत्तराखंड): जुजित्सु राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. जहां अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने जापान की इस मार्शल आर्ट की विधा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किए. जिसके तहत अल्मोड़ा के दो खिलाड़ियों ने रजत और कांस्य पदक जीते. वहीं, खिलाड़ियों के पदक जीतने पर अल्मोड़ा में खुशी की लहर है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ के चौक स्टेडियम में जुजित्सु राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023-24 हुई. जहां जूजित्यु प्रतियोगिता में नेशनल कराटे व मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा की दो छात्राओं कृतिका अधिकारी और दक्षता राजपूत के साथ ही एक छात्र नीतीश कुमार ने पहली बार उत्तराखंड से प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने इस खेल में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक अपने नाम किए.
नीतीश कुमार ने रजत तो कृतिका अधिकारी ने जीता कांस्य पदक: अल्मोड़ा पहुंचे उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव और कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया कि यह प्रतियोगिता लखनऊ में हुई. जिसमें सब जूनियर और जूनियर वर्ग के तहत 16 वर्ष आयु के 44 भार वर्ग में कूर्मांचल एकेडमी के छात्र नीतीश कुमार ने रजत पदक और 14 आयु के 36 भार वर्ग में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर अल्मोड़ा की छात्रा कृतिका अधिकारी ने कांस्य पदक हासिल किया.
दक्षता राजपूत ने भी दिखाया अपना जलवा: वहीं, ग्रीन फील्ड स्कूल की छात्रा दक्षता राजपूत ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. इस दौरान जुजित्सु भारतीय संघ के अध्यक्ष विनय जोशी ने उनके कोच यशपाल भट्ट को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. उधर, अल्मोड़ा के जुजित्सु खिलाड़ियों के पदक हासिल करने पर पूरे जिले में खुशी ही लहर है.
खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर कार्यकारी निदेशक उत्तराखंड सतीश जोशी, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर प्रधानाचार्य गोदावरी चतुर्वेदी, एशियन पदक विजेता खिलाड़ी प्रज्ञा जोशी, नेशनल खिलाड़ी नीलेश जोशी समेत अनेक खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है. साथ ही पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
क्या है जुजित्सु? जुजित्सु (Ju Jitsu) जापान की एक सैन्य कला मार्शल आर्ट है. जिसमें शस्त्र और कवच धारण किए हुए शत्रु से बिना हथियार के लड़कर पराजित किया जा सकता है. यह आत्मरक्षा के लिए इस्तेमाल की जाती है.
ये भी पढ़ें-