ETV Bharat / sports

खेल जगत में मची सनसनी, फुटबॉल कोच पर 3 नाबालिग खिलाड़ियों से रेप का आरोप - Football Coach Rape allegation - FOOTBALL COACH RAPE ALLEGATION

Football Coach Rape allegation : शनिवार को मिली इस एक खबर ने खेल जगत में सनसनी मचा दी है. फुटबॉल कोच पर 3 नाबालिग खिलाड़ियों से रेप के आरोप लगे हैं. पढे़ं पूरी खबर.

FOOTBALL COACH RAPE ALLEGATION
फुटबॉल कोच पर रेप का आरोप (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 14, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 7:23 PM IST

तिनसुकिया (असम) : तिनसुकिया जिले के चाय नगरी डूम डूमा में एक जघन्य घटना घटी है. जिसने मानव समाज को शर्मसार कर दिया है. एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाया गया है. पता चला है कि मॉर्निंग स्टार क्लब के कोच रंजन बर्मन ने नगांव, राहा और मोरीगांव के तीन-तीन नाबालिग किशोर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के प्रयास में दुष्कर्म की जघन्य घटना को अंजाम दिया. तीनों किशोरों के अभिभावकों ने मामले को लेकर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Football coach Ranjan Barman accused of rape
रेप का आरोपी फुटबॉल कोच रंजन बर्मन (ETV Bharat)

असम के विभिन्न हिस्सों से किशोर ऑल असम बेस्ड अंडर-15 डे एंड नाइट प्राइज मनी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने डूम डूमा पहुंचे थे. शिकायत के अनुसार, मॉर्निंग स्टार क्लब के कोच रंजन बर्मन ने उन तीनों किशोरों के साथ यौन शोषण किया. प्रशिक्षक ने परिवार और पुलिस को घटना की जानकारी देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

पीड़ितों के अभिभावकों ने घटना के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस शिकायत के आधार पर राहा, मोरीगांव और डूम डूमा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के प्रकाश में आने के बाद से फुटबॉल कोच रंजन बर्मन फरार है.

बता दें कि, इस फुटबॉल कोच पर पहले भी ऐसी ही वारदात करने का आरोप है. असम के डूम डूमा में हुई इस तरह की घटना ने पूरे खेल जगत में सनसनी फैला दी है.

ये भी पढे़ं :-

तिनसुकिया (असम) : तिनसुकिया जिले के चाय नगरी डूम डूमा में एक जघन्य घटना घटी है. जिसने मानव समाज को शर्मसार कर दिया है. एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाया गया है. पता चला है कि मॉर्निंग स्टार क्लब के कोच रंजन बर्मन ने नगांव, राहा और मोरीगांव के तीन-तीन नाबालिग किशोर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के प्रयास में दुष्कर्म की जघन्य घटना को अंजाम दिया. तीनों किशोरों के अभिभावकों ने मामले को लेकर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Football coach Ranjan Barman accused of rape
रेप का आरोपी फुटबॉल कोच रंजन बर्मन (ETV Bharat)

असम के विभिन्न हिस्सों से किशोर ऑल असम बेस्ड अंडर-15 डे एंड नाइट प्राइज मनी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने डूम डूमा पहुंचे थे. शिकायत के अनुसार, मॉर्निंग स्टार क्लब के कोच रंजन बर्मन ने उन तीनों किशोरों के साथ यौन शोषण किया. प्रशिक्षक ने परिवार और पुलिस को घटना की जानकारी देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

पीड़ितों के अभिभावकों ने घटना के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस शिकायत के आधार पर राहा, मोरीगांव और डूम डूमा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के प्रकाश में आने के बाद से फुटबॉल कोच रंजन बर्मन फरार है.

बता दें कि, इस फुटबॉल कोच पर पहले भी ऐसी ही वारदात करने का आरोप है. असम के डूम डूमा में हुई इस तरह की घटना ने पूरे खेल जगत में सनसनी फैला दी है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Sep 14, 2024, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.