नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर अपनी शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. अगरकर ने तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सामने एक रन बनाते ही ऐसा जश्न मनाया मानों उन्होंने शतक पूरा कर लिया है. आज हम आपको इसी दिलचस्प किस्से के बारे में बताने वाले हैं.
जब 1 रन बनाकर अगरकर ने मनाया शतक वाला जश्न
भारतीय टीम 1999 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी. उस समय अजीत अगरकर टीम का हिस्सा थे. अगरकर पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो जाते हैं. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में की दोनों परियों में शून्य पर आउट हो जाते हैं. तीसरे मैच में भी अगरकर दोनों पारियों में शून्य पर पवेलियन लौट जाते हैं. इसके एक साल बाद जब ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर आती है. तब भी अगरकर दोनों पारियों में शून्य पर आउट हो जाते हैं.
7 ducks in a row for Ajit Agarkar against Australia (including four consecutive first-ball dismissals).
— Cricketopia (@CricketopiaCom) March 7, 2024
Never Before, Never After.#ThrowbackThursday pic.twitter.com/o2b2oyhIbB
ऐसे में अजीत अगरकर ब्रेट ली और उनके साथी गेंदबाजों के सामने लगातार 7 बार डक पर आउट हो जाते हैं. इसके बाद अगरकर अपनी 8वीं पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 रन बनाकर अपना खाता खोल लेते हैं. इसके बाद वो बल्ला हवा में उठाकर शतक बनाने की तरह जश्न मनाते है, जिसके बाद मैदान में बैठे सभी लोग हंसते हुए तालियां बजाते हुए नजर आते हैं. ये क्रिकेट की दुनिया के सबसे फनी मोमेंट में से एक हैं.
अजीत अगरकर ने 7 पारियों में लगातर 0 पर आउट होने के बाद अपनी लाज बचाई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता खोला. उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट मैचों की 46 पारियों में 58 विकेट और 1 शतक के साथ 571 रन बनाए हैं. 191 वनडे मैचों में उनके नाम 288 विकेट और 3 अर्धशतकों के साथ 1269 रन दर्ज हैं. उन्होंने 4 टी20 मैचों में भारत के लिए 3 विकेट और 15 रन बनाए हैं.