नई दिल्ली : अजिंक्य रहाणे ने काउंटी सीजन का दूसरा चरण खेलने के लिए लेस्टरशायर के साथ करार किया है. वह क्लब के वनडे कप अभियान और काउंटी चैंपियनशिप के 5 मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
Looking forward to join the squad! https://t.co/1TRbWbbJHE
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) June 27, 2024
36 वर्षीय रहाणे ने पिछले वर्ष वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पाने से पहले लेस्टरशायर के लिए खेलने पर अपनी सहमति प्रदान की थी. इसके बाद वह वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर गए और इसलिए 2023 में काउंटी का हिस्सा नहीं बन पाए.
लेस्टरशायर के क्रिकेट निदेशक क्लाउड हेंडरसन ने कहा, 'अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी का जुड़ना हमारे लिए काफ़ी उत्साहित होने वाला क्षण है. दुर्भाग्यवश पिछले वर्ष अजिंक्य का शेड्यूल हमसे मेल नहीं खा पाया. लेकिन वह मौजूदा सीजन के दूसरे चरण में हमसे जुड़ रहे हैं, इससे टीम को काफी लाभ मिलेगा'.
Ajinkya Rahane signs for Leicestershire for the One-Day Cup and the last five matches of the County Championship season.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 27, 2024
He had withdrawn from a planned stint last summer after earning a recall to India's Test team 👉 https://t.co/HkZfuQopM6 pic.twitter.com/V1USkjNAuR
रहाणे ने वेस्टइंडीज दौरे पर दोनों टेस्ट मैच खेले थे लेकिन इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में दोबारा जगह नहीं मिली. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 45.76 की औसत से 13000 से अधिक रन बनाए हैं. जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में 39.42 की औसत से उनके नाम 6745 रन हैं.
रहाणे ने कहा, 'लेस्टरशायर के लिए खेलने के लिए एक और अवसर पाकर में काफी उत्साहित हूं. मैं पिछले साल टीम के नतीजे देख रहा था और मैं इससे काफी प्रभावित भी हुआ. मुझे उम्मीद है कि उनके साथ मैं अपनी क्रिकेट का आनंद उठा पाऊंगा और क्लब के लिए योगदान दे पाऊंगा'.