दुबई : अफ़ग़ानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी बुधवार को आईसीसी वनडे रैंकिंग में अव्वल ऑलराउंडर बन गए. उन्होंने शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए आईसीसी वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त कर लिया. शाकिब पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय से इस स्थान पर काबिज थे. शाकिब ने पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के बाद से ही कोई वनडे मैच नहीं खेला है. और वह आंख में समस्या के चलते श्रीलंका के ख़िलाफ़ आगामी वनडे श्रृंखला से भी बाहर हो गए हैं. हालांकि शाकिब बीपीएल में खेलते नजर आए हैं.
-
𝘛𝘩𝘦 𝘗𝘳𝘦𝘴𝘪𝘥𝘦𝘯𝘵 leads 🫡
— ICC (@ICC) February 14, 2024
Mohammad Nabi rises to the 🔝 in the latest ICC Men's ODI Player Rankings for all-rounders!
🔗: https://t.co/aKdjwb6Lg4 pic.twitter.com/J93EMNbh5P
नबी ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के पहले मैच में 136 रन की पारी खेलने के बाद पहला स्थान हासिल किया है. नबी ने उस मैच में विकेट भी लिया था, जिसके बाद वह वनडे में आईसीसी की गेंदबाज़ी रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
वनडे में दक्षिण अफ़्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज बतौर गेंदबाज़ पहले स्थान पर हैं. बल्लेबाजी में चरिथ असलंका ने पांच स्थान की छलांग लगाई है और वह अब 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. असलंका ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ 97 रन की पारी खेली थी जबकि पथुम निसंका भी 10 स्थान की छलांग लगाकर अब 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. निसंका ने पहले वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ 210 रन की नाबाद पारी खेली थी.