नई दिल्ली : अफगानिस्तान ए ने ACC इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रचा है. अफगानिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. इससे पहले अफगानिस्तान ए ने सेमीफाइनल में भारत ए को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. अब अफगानिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया है.
श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य रखा था. अफगान टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
𝐋𝐢𝐟𝐭𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐠𝐥𝐨𝐫𝐲! 🏆❤️#MensT20EmergingTeamsAsiaCup2024 #ACC pic.twitter.com/5SlqE4292E
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 27, 2024
अफगानिस्तान की ओर से ओपनर सेदिकुल्लाह अटल ने 55 गेंदों पर सबसे ज्यादा नाबाद 55 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, करीम जन्नत ने 27 गेंदों पर 33 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के लगाए. दरवेश रसूली ने 20 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया.
इसके अलावा, मोहम्मद इशाक 6 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि, इससे पहले अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अफगान ओपनर जुबैद अकबरी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने पारी को संभाल लिया.
𝗔ction 𝗠an 𝗚𝗵𝗮𝘇𝗮𝗻𝗳𝗮𝗿! 🔥
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 27, 2024
A match winning spell by AM Ghazanfar, bagging him the Player of the Match award! 🤩#MensT20EmergingTeamsAsiaCup #ACC pic.twitter.com/RU5sbNN83c
अफगानिस्तान ए ने 27 अक्टूबर को अल अमीरात में श्रीलंका ए के खिलाफ कम स्कोर वाले फाइनल में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता. यह जीत भारत ए पर उनकी प्रभावशाली सेमीफाइनल जीत के तुरंत बाद मिली, जिसमें अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों ने उनके खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई. पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बिलाल सामी और अल्लाह घनजानिफर ने फाइनल में फिर से शानदार प्रदर्शन किया.
यह जीत अफ़गानिस्तान ए के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो उनके उभरते हुए रैंक में प्रतिभा को रेखांकित करता है. इमर्जिंग एशिया कप की जीत क्रिकेट में अफगानिस्तान की बढ़ती प्रतिस्पर्धात्मकता को दर्शाती है, जिसमें होनहार खिलाड़ी भविष्य में सीनियर स्तर पर प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं.