नई दिल्ली: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला एकमात्र टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ चुका है. आज इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन था, ऐसे में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के फैंस को खेल होने की उम्मीद थी, लेकिन अब उनकी उम्मीद एक बार फिर धरी की धरी रह गई हैं. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल को भी रद्द कर दिया गया है.
अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट का तीसरा दिन भी रद्द
ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड की आउटफील्ड लगातार हो रही बारिश के कारण काफी गीली है, जिसके कारण वहां मैच नहीं कराया जा सकता है. ऐसे में अंपायर और मैच रेफरी ने हालातों का जायजा लेते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए तीसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया है.
JUST IN:
— CricTracker (@Cricketracker) September 11, 2024
Day 3 of the Greater Noida Test abandoned#AFGvNZ pic.twitter.com/Rl8Gcs4xp4
नोएडा की अलावा यहां भी खेला जा सकता था मैच
दरअसल ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर लगातार सुविधाओं के अभाव की खबरें सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियों भी सामने आए हैं, जिनमें यहां की अव्यवस्थाएं साफ तौर पर देखी जा सकती है. इसके साथ ही मैदान पर मौजूद पत्रकारों के हवाले से भी सुविधाओं के होने की कमी की ओर इशारा किया गया है लेकिन इन सबके इतर लागातार बारिश ने खेल पर बुरा प्रभाव डाला है. ऐसे में कुछ मैच को कई और कराने की बातें भी कर रहे हैं, लेकिन नोएडा में खेलना अफगानिस्तान का फैसाल था क्योंकि दिल्ली के करीब होने के चलते उसे सुविधाएं ज्यादा मिले और अफगानिस्तान वापस लौटने के प्रबंध भी वहां से ठीक तरह से हो जाए. भारत ने उन्हें कानपुर, बेंगलुरु और नोएडा में खेलने का प्रस्ताव दिया था.
Day 1 - Called off without a single ball.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2024
Day 2 - Called off without a single ball.
Day 3 - Called off without a single ball.
Sad news for Cricket fans in Afghanistan vs New Zealand Test match. pic.twitter.com/Cs8rNDVBeV
आपको बताते चलें कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हो जाने वाले ये टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं है. इस मैच से अफगानिस्तान के खिलाड़ियो और उनके फैंस को बहुत उम्मीद थी. अफगानिस्तान की टीम को टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका कम ही मिलता है, ऐसे में उनके देश के क्रिकेट फैंस को इस मैच का बहुत इंतेजार था, जो नोएडा की खराब व्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया.