ETV Bharat / sports

बल्ले से उगलता है आग, चौके-छ्क्कों की करता है बरसात, सिक्कर किंग से जन्मदिन पर मिली बड़ी नसीहत - Indian Cricketer Birthday - INDIAN CRICKETER BIRTHDAY

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हाल ही में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले वाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज का आज जन्मदिन है. उनको इस मौके पर उन्हें भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने बधाई दी हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Abhishek Sharma Birthday
अभिषेक शर्मा का जन्मदिन (IANS PHOTOS)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 4, 2024, 4:58 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 5:21 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और लेफ्ट आर्म स्पिनर अभिषेक शर्मा आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस जन्मदिन के मौके पर उनके गुरु और आदर्श युवराज सिंह ने अनोखे अंदाज में बधाई दी है. अभिषेक ने युवराज से आक्रमक बल्लेबाज और बेहतरीन गेंदबाजी की बारिकियां सीखी हैं. अब वो अपनी इस स्किल्स को इंडियन प्रीमियर लीग और भारतीय टीम के लिए दर्शाते हुए नजर आ रहे हैं.

युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को दी बधाई
युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा के लिए पोर्ट कर लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अभिषेक सर. आशा है कि आप इस वर्ष जितने भी सिंगल्स पार्क से बाहर निकालेंगे, उतने ही लेंगे. कड़ी मेहनत करते रहें. आने वाले बेहतरीन वर्ष के लिए ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं'. युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को अपनी पोस्ट में सर कहकर संबोधित किया है, जो उनके लिए सिक्सर किंग आना बहुत बड़ी सौगात है.

युवराज ने इस दौरान एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अभिषेक को ट्रैनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो ऑफ स्पिन गेंद पर उनको हिट लगाने के लिए कह रहे है. तो वहीं आगे कहते हैं सिंगल भी ले ले महाराज. वीडियो में अभिषेक को सिखाने के बाद युवराज कह रहे हैं, तू छक्के ही मारना, धीमा मत खेल लेना.

कैसा रहा है अभिषेक शर्मा का सफर
अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितंबर 2000 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. अभिषेक ने अंडर-19 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया, इसके बाद आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेला. उन्होंने हाल ही में भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में भारत लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. अभिषेक आईपीएल 63 मैचों 61 पारियों में 7 अर्शधतकों के साथ 1377 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक 5 टी20 मैचों की 4 पारियों में 4 शतक के साथ 124 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 9 चौके और 9 छक्के दर्ज हैं.

  • 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए उन्होंने 42 गेंदों में लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाया.
  • अंडर-16 घरेलू क्रिकेट 2015-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पहला शतक लगाया और 109.09 की औसत से 1,200 रन बनाए.
ये खबर भी पढ़ें: ये वर्ल्ड चैंपियन कोच संभालेगा राजस्थान रॉयल्स की जिम्मेदारी, कोहली-रोहित को सिखाने वाले कोच को मिला बड़ा पद

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और लेफ्ट आर्म स्पिनर अभिषेक शर्मा आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस जन्मदिन के मौके पर उनके गुरु और आदर्श युवराज सिंह ने अनोखे अंदाज में बधाई दी है. अभिषेक ने युवराज से आक्रमक बल्लेबाज और बेहतरीन गेंदबाजी की बारिकियां सीखी हैं. अब वो अपनी इस स्किल्स को इंडियन प्रीमियर लीग और भारतीय टीम के लिए दर्शाते हुए नजर आ रहे हैं.

युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को दी बधाई
युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा के लिए पोर्ट कर लिखा, 'जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अभिषेक सर. आशा है कि आप इस वर्ष जितने भी सिंगल्स पार्क से बाहर निकालेंगे, उतने ही लेंगे. कड़ी मेहनत करते रहें. आने वाले बेहतरीन वर्ष के लिए ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं'. युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को अपनी पोस्ट में सर कहकर संबोधित किया है, जो उनके लिए सिक्सर किंग आना बहुत बड़ी सौगात है.

युवराज ने इस दौरान एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अभिषेक को ट्रैनिंग देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो ऑफ स्पिन गेंद पर उनको हिट लगाने के लिए कह रहे है. तो वहीं आगे कहते हैं सिंगल भी ले ले महाराज. वीडियो में अभिषेक को सिखाने के बाद युवराज कह रहे हैं, तू छक्के ही मारना, धीमा मत खेल लेना.

कैसा रहा है अभिषेक शर्मा का सफर
अभिषेक शर्मा का जन्म 4 सितंबर 2000 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. अभिषेक ने अंडर-19 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया, इसके बाद आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेला. उन्होंने हाल ही में भारत के जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में भारत लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. अभिषेक आईपीएल 63 मैचों 61 पारियों में 7 अर्शधतकों के साथ 1377 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक 5 टी20 मैचों की 4 पारियों में 4 शतक के साथ 124 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 9 चौके और 9 छक्के दर्ज हैं.

  • 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए उन्होंने 42 गेंदों में लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाया.
  • अंडर-16 घरेलू क्रिकेट 2015-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पहला शतक लगाया और 109.09 की औसत से 1,200 रन बनाए.
ये खबर भी पढ़ें: ये वर्ल्ड चैंपियन कोच संभालेगा राजस्थान रॉयल्स की जिम्मेदारी, कोहली-रोहित को सिखाने वाले कोच को मिला बड़ा पद
Last Updated : Sep 4, 2024, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.