नई दिल्ली : भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हनुमा विहारी काफी सुर्खियों में हैं उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट की जिसकी वजह से तहलका मचा हुआ है. उनकी इस पोस्ट के समर्थन मे अब आकाश चौपड़ा भी कूद पड़े हैं. हनुमा विहारी ने आंध्र प्रदेश एसोसिएशन के खिलाफ बगावत करते हुए बड़ा बयान दिया था. विहारी ने अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगाया था कि मुझे एक खिलाड़ी को डांटने पर इस्तीफे देने के लिए कहा गया था.
-
Aakash Chopra has expressed his inclination to believe Hanuma Vihari's account amid their ongoing dispute with the ACA. pic.twitter.com/laNJvaZXeh
— CricTracker (@Cricketracker) February 28, 2024
आकाश चोपड़ा ने विहारी के समर्थन में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि 'इस समय एक-दूसरे पर दोनों तरफ से कीचड़ उछाला जा रहा है. इसमें सच क्या है और झूठ क्या है, ये पता नहीं है. आपको अपने खिलाड़ी पर भरोसा करना चाहिए. अगर कोई प्लेयर कुछ कह रहा है तो उसकी बात में दम है. हनुमा विहारी कोई आम खिलाड़ी नहीं हैं. हनुमा वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक हाथ से बल्लेबाजी की, जब उनके एक हाथ में फ्रैक्चर हो गया था' आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैरे मन में उस खिलाड़ी के लिए बहुत सम्मान है
क्या है विवाद
हनुमा रणजी में आंध्र प्रदेश के खिलाड़ी हैं कुछ दिन पहले उन्होंने इस्तीफा दिया था अब हनुमा ने इस इस्तीफे की वजह बताई थी उन्होंने कहा था कि मैंने अपनी मर्जी से इस्तीफा नहीं दिया है. हनुमा ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मैच के दौरान में खिलाड़ी पर चिल्ला दिया था उसने अपने पिता से शिकायत कर दी जो कि एक राजनेता हैं. उनके पिता ने मैरे खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा इसी वजह से मेरा इस्तीफा लिया गया. उन्होंने कहा कि मुझे बिना गलती के इस्तीफा देने के लिए कहा गया.
विहारी ने तब टीम के उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया था लेकिन उस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर आकर इस बात का जवाब दिया. केएन पृथ्वीराज ने लिखा खेल से बढ़कर कुछ भी नहीं है मैरा स्वाभीमान किसी भी चीज से बहुत बड़ा है. किसी भी मंच पर व्यक्तिगत हमले और अभद्र भाषा अस्वीकार्य है. उनको सिपंथी लेने के बजाय खेल पर फोकस करना चाहिए.