देहरादून: 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में टाटा आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. उत्तराखंड के खेल प्रेमियों की भी इस ऑक्शन पर नजर रहेगा. दरअसल हाल ही में उत्तराखंड में हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग के जोरदार आगाज का आउटपुट अब धीरे-धीरे नजर आने लगा है. उत्तराखंड प्रीमियर लीग के बाद होने जा रहे आईपीएल में उत्तराखंड के आठ खिलाड़ियों पर कई फ्रेंचाइजियों की नजर है, जिन्हें आईपीएल की बोली में बैठने का मौका मिलेगा. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी जारी की है.
IPL 2025 के ऑक्शन में उत्तराखंड के 8 खिलाड़ी: आपको बता दें कि बीसीसीआई द्वारा संचालित की जाने वाली आईपीएल की नीलामी सूची में शामिल हुए उत्तराखंड के के इन आठ खिलाड़ियों में आकाश मधवाल पहले से ही मुंबई इंडियन की तरफ से खेलते हैं. बाकी के सात खिलाड़ी पूरी तरह से नए हैं, जिन्होंने उत्तराखंड प्रीमियर लीग में आईपीएल फ्रेंचाइज का ध्यान आकर्षित किया था.
उत्तराखंड से आईपीएल ऑक्शन में शामिल होंगे ये आठ खिलाड़ी
- आकाश मधवाल, पिथौरागढ़ हरिकेन
- युवराज चौधरी, UNS इंडियन
- अवनीश सुधा, नैनीताल SG
- राजन कुमार, नैनीताल SG
- संस्कार रावत, देहरादून वॉरियर्स
- प्रशांत चौहान, UNS इंडियन
- अखिल सिंह रावत, UNS इंडियन
- स्वप्निल सिंह, टीम UPL
CAU में खुशी की लहर: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड में राज्य के आठ खिलाड़ियों का टाटा आईपीएल 2025 की ऑप्शन लिस्ट में नाम आने पर खुशी का माहौल है. CAU के सचिव महिम वर्मा का कहना है कि उत्तराखंड में भव्य तरीके से उत्तराखंड प्रीमियर लीग करवाने का यही उद्देश्य था. ताकि उत्तराखंड के होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों पर बीसीसीआई की नजर पड़े. इन खिलाड़ियों को आगे एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिले. महिम वर्मा का कहना है कि आईपीएल की ऑक्शन लिस्ट में हमारे 8 खिलाड़ियों के नाम शामिल होने से, उनका मकसद कामयाब होता दिख रहा है.
सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने जताई ये उम्मीद: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद UPL के दौरान से ही थी. क्योंकि जिस तरह से UPL के दौरान ही आईपीएल के स्काउट द्वारा फीडबैक दिया जा रहा था, उन्हें उम्मीद थी कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों को जरूर आईपीएल में जाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऑक्शन लिस्ट में शामिल होकर एक पायदान पूरा हुआ है. अभी आईपीएल में भी उत्तराखंड के कई खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.
24 नवंबर से है आईपीएल का मेगा ऑक्शन: आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर 2024 को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगा. मेगा नीलामी में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होंगे. इन 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं'. नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. 204 स्लॉट खाली होंगे, जिनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे.
ये भी पढ़ें: