नई दिल्ली: क्रिकेट में रनों के साथ-साथ क्रीज पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना महत्वपूर्ण माना जाता है. दुनिया के कई क्रिकेटर्स हैं, जिन्हें अपने 50 शतक पूरा करने में काफी ज्यादा पारियों का समय लगा. आज हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतकों तक पहुंचने के लिए सबसे कम पारियां ली हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 50 शतक लगाने वाले खिलाड़ी
- विराट कोहली : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे तेज 50 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 50 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के लिए 348 पारियों का समय लिया है. विराट तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 80 शतक लगा चुके हैं. वो सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
- हाशिम आमला : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम आमला सबसे तेज 50 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. आमला ने 348 पारियों में अपने 50 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे किए हैं. उन्होंने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट मिलाकर दक्षिण अफ्रीका की ओर से कुल 55 शतक लगाए हैं.
- सचिन तेंदुलकर : भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सबसे तेज 50 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. सचिन ने 50 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा करने के लिए 376 पारियां लीं हैं. सचिन के नाम टेस्ट और वनडे में कुल मिलाकर 100 शतक दर्ज हैं. वो दुनिया में शतकों का शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं.
- रिकी पोंटिंग : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे तेज 50 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले विश्व के चौथ बल्लेबाज हैं. पोंटिंग ने 418 पारियों में 50 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के नाम कुल 71 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं.
- जो रूट : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो दुनिया के सबसे तेज 50 अतरराष्ट्रीय शतक पूरा करने वाले बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने हाल ही में चल रही श्रीलंका टेस्ट सीरीज में एक ही मैच में दो शतक लगाकर ये मुकाम हासिल किया हैं. रूट ने 455 पारियों में 50 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे किए हैं. इंग्लैंड के क्रिकेटर के नाम कुल 50 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं.
ये खबर भी पढ़िए: धोनी और विराट कोहली के बीच नहीं है दोस्ती, जानिए क्या दोनों के बीच का रिश्ता ? |