ETV Bharat / sports

कम उम्र में डेब्यू के बाद खेले 100 टेस्ट मैच, इन 11 क्रिकेटर्स ने बनाया ये अद्भुत रिकॉर्ड्स - Rare Record in Cricket

RARE FEAT IN CRICKET : हम आपको क्रिकेट के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं, जो काफी खास और अद्भुत रिकॉर्ड हैं.

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

cricketers who dubuted as teenage
टीनएज में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर (Getty Images)

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने टीनएज (18 साल से कम की उम्र) में डेब्यू किया है. लेकिन देश की जर्सी में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले कम ही क्रिकेटर रहे हैं. आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए 18 साल से कम की उम्र में डेब्यू किया और 100 टेस्ट मैच या उससे ज्यादा मैच भी खेले हैं. भारत के सचिन तेंदुलक, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा और पाकिस्तान में जावेद मियांदाद समेत दुनिया के कुल 11 क्रिकेटर इस लिस्ट में शामिल हैं.

टीनएज में डेब्यू कर 100 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर: महज 16 साल और 205 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुंबई के इस खिलाड़ी ने देश की जर्सी में 200 टेस्ट मैच खेले हैं. सचिन 1989 में अपने पदार्पण मैच में 200 टेस्ट खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर बने 2013 में वह क्रिकेट से सेवानिवृत्त हो गए.

हरभजन सिंह: भारत के हरभजन सिंह के नाम सचिन के बाद दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में डेब्यू करके देश के लिए 100 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. 'द टर्बुनेटर' हरभजन ने 1998 में 17 साल और 265 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. भज्जी ने 2015 में संन्यास लेने से पहले भारत के लिए 103 टेस्ट खेले हैं.

cricketers who dubuted as teenage
हरभजन सिंह (Getty Images)

डेनियल विटोरी: बाएं हाथ के पूर्व कीवी स्पिनर ने 18 साल और 10 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. 1997 में पदार्पण के बाद संन्यास लेने से पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 113 टेस्ट खेले हैं.

cricketers who dubuted as teenage
डेनियल विटोरी (Getty Images)

वसीम अकरम: इस दिग्गज ने 18 साल और 236 दिन की उम्र में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. वसीम अकरम ने 17 साल (1985-2002) के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 104 टेस्ट खेले हैं.

इशांत शर्मा: इशांत शर्मा ने 2007 में भारत के लिए डेब्यू किया था. 18 साल और 265 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इस दुबले-पतले तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 105 टेस्ट खेले हैं.

cricketers who dubuted as teenage
ईशांत शर्मा (Getty Images)

सलीम मलिक: पाक बल्लेबाज सलीम मलिक ने भी टीनएज में देश के लिए डेब्यू किया था. 18 साल 323 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मलिक ने पाकिस्तान के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं.

जावेद मियांदाद: पाकिस्तान के एक और बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने 19 साल और 119 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. बल्लेबाज ने 1976-1993 के बीच पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट खेले हैं.

शिवनारायण चंद्रपॉल: वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ियों में से एक, इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 19 साल और 213 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने संन्यास से पहले देश के लिए 164 टेस्ट खेले हैं.

cricketers who dubuted as teenage
शिवनारायण चंद्रपॉल (Getty Images)

कपिल देव: भारत के विश्व विजेता क्रिकेट कप्तान ने 1978 में 19 साल और 283 दिन की उम्र में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया. उन्होंने 16 साल के करियर में देश के लिए 131 टेस्ट खेले हैं.

दिलीप बेंगसरकर: इस लिस्ट में एक और भारतीय शामलि हैं, वों हैं दिलीप बेंगसरकर. इन्होंने 19 साल और 293 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. मुंबई के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 116 टेस्ट खेले हैं.

अनिल कुंबले: भारतीय लेग स्पिनर ने 19 साल और 296 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. कुंबले ने 18 साल के करियर में देश के लिए 132 टेस्ट खेले हैं.

ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान क्रिकेट में वित्तीय संकट, खिलाड़ियों को वेतन का इंतजार

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने टीनएज (18 साल से कम की उम्र) में डेब्यू किया है. लेकिन देश की जर्सी में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले कम ही क्रिकेटर रहे हैं. आज हम आपको ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए 18 साल से कम की उम्र में डेब्यू किया और 100 टेस्ट मैच या उससे ज्यादा मैच भी खेले हैं. भारत के सचिन तेंदुलक, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा और पाकिस्तान में जावेद मियांदाद समेत दुनिया के कुल 11 क्रिकेटर इस लिस्ट में शामिल हैं.

टीनएज में डेब्यू कर 100 टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर: महज 16 साल और 205 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मुंबई के इस खिलाड़ी ने देश की जर्सी में 200 टेस्ट मैच खेले हैं. सचिन 1989 में अपने पदार्पण मैच में 200 टेस्ट खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर बने 2013 में वह क्रिकेट से सेवानिवृत्त हो गए.

हरभजन सिंह: भारत के हरभजन सिंह के नाम सचिन के बाद दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में डेब्यू करके देश के लिए 100 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. 'द टर्बुनेटर' हरभजन ने 1998 में 17 साल और 265 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. भज्जी ने 2015 में संन्यास लेने से पहले भारत के लिए 103 टेस्ट खेले हैं.

cricketers who dubuted as teenage
हरभजन सिंह (Getty Images)

डेनियल विटोरी: बाएं हाथ के पूर्व कीवी स्पिनर ने 18 साल और 10 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. 1997 में पदार्पण के बाद संन्यास लेने से पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 113 टेस्ट खेले हैं.

cricketers who dubuted as teenage
डेनियल विटोरी (Getty Images)

वसीम अकरम: इस दिग्गज ने 18 साल और 236 दिन की उम्र में पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. वसीम अकरम ने 17 साल (1985-2002) के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 104 टेस्ट खेले हैं.

इशांत शर्मा: इशांत शर्मा ने 2007 में भारत के लिए डेब्यू किया था. 18 साल और 265 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इस दुबले-पतले तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 105 टेस्ट खेले हैं.

cricketers who dubuted as teenage
ईशांत शर्मा (Getty Images)

सलीम मलिक: पाक बल्लेबाज सलीम मलिक ने भी टीनएज में देश के लिए डेब्यू किया था. 18 साल 323 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मलिक ने पाकिस्तान के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं.

जावेद मियांदाद: पाकिस्तान के एक और बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने 19 साल और 119 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. बल्लेबाज ने 1976-1993 के बीच पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट खेले हैं.

शिवनारायण चंद्रपॉल: वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ियों में से एक, इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 19 साल और 213 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने संन्यास से पहले देश के लिए 164 टेस्ट खेले हैं.

cricketers who dubuted as teenage
शिवनारायण चंद्रपॉल (Getty Images)

कपिल देव: भारत के विश्व विजेता क्रिकेट कप्तान ने 1978 में 19 साल और 283 दिन की उम्र में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया. उन्होंने 16 साल के करियर में देश के लिए 131 टेस्ट खेले हैं.

दिलीप बेंगसरकर: इस लिस्ट में एक और भारतीय शामलि हैं, वों हैं दिलीप बेंगसरकर. इन्होंने 19 साल और 293 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. मुंबई के इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 116 टेस्ट खेले हैं.

अनिल कुंबले: भारतीय लेग स्पिनर ने 19 साल और 296 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. कुंबले ने 18 साल के करियर में देश के लिए 132 टेस्ट खेले हैं.

ये खबर भी पढ़ें : पाकिस्तान क्रिकेट में वित्तीय संकट, खिलाड़ियों को वेतन का इंतजार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.