Mahalakshmi Shardiya Navaratri Pooja: दीपावली पर माता लक्ष्मी की पूजा विधि विधान से की ही जाती है. इसके लिए काफी पहले से लोग तैयारी भी करते हैं. घरों की साफ सफाई करते हैं और बड़े ही विधि विधान से माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से लक्ष्मी जी का घर में प्रवेश होता है. लेकिन ज्योतिष आचार्य शिवधर द्विवेदी बताते हैं, ''नवरात्रि के 9 दिन में भी महालक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं. अगर विधि विधान से इस दौरान महालक्ष्मी की पूजा की जाए तो माता बहुत प्रसन्न होती हैं.''
कब से नवरात्रि की शुरुआत
सितंबर का महीना खत्म होने को है और शारदेय नवरात्रि की शुरुआत अक्टूबर से होने जा रहा है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही 3 तारीख से नवरात्रि की शुरुआत होगी. जिसकी तैयारियां लोग जोर-शोर से कर रहे हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में दुर्गा माता के 9 अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. इस दौरान नवरात्रि के 9 दिन में महालक्ष्मी की पूजा भी कर सकते हैं जिससे विशेष लाभ होगा.
ऐसे करें पूजा, महालक्ष्मी की बरसेगी कृपा
ज्योतिष आचार्य शिवधर द्विवेदी बताते हैं कि, ''3 तारीख से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इसमें 9 दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है. साथ ही इस दौरान नवरात्रि में 9 दिन महालक्ष्मी की पूजा भी कर सकते हैं. अगर विधि विधान से महालक्ष्मी की विशेष पूजा की जाए तो माता बहुत प्रसन्न होती हैं. महालक्ष्मी की पूजा के दौरान अगर दुर्गा सप्तशती का पाठ करें तो बहुत उत्तम होता है. लेकिन अगर दुर्गा सप्तशती का पाठ नहीं कर पाते हैं, तो सिद्ध कुंजिका स्रोत का पाठ जरूर करें. साथ में दुर्गा चालीसा का पाठ भी अवश्य रूप से करें तो माता प्रसन्न होती हैं.
Also Read: घर में होने लगेगी पैसों की बारिश, करना होगा बस ये 5 उपाए, महालक्ष्मी हो जाएंगी प्रसन्न नवरात्रि से पहले घर में लाकर रख लें ये 5 सामग्री, मां बना देंगी अकूत संपत्ति का मालिक |
महालक्ष्मी की पूजा में जलाये अखंड दीपक
ज्योतिष आचार्य शिवधर द्विवेदी कहते हैं कि, ''लाल मौली से बाती बना लें और उसे तिल के तेल के साथ अखंड दीपक 9 दिन तक जलाएं तो महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. सिद्ध कुंजिका और दुर्गा चालीसा का पांच पांच पाठ हर दिन करें, जिससे माता प्रसन्न होंगी. अगर यह भी नहीं कर पा रहे हैं तो कम से कम अखंड दीपक 9 दिन तक जरूर जलाएं. इससे महालक्ष्मी प्रसन्न होंगी, तथा घर में धन की वर्षा करेगी और अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगी.''