ETV Bharat / spiritual

जानें किन-किन राशियों के जातकों पर नवरात्रि के सप्ताह में बरसेगी मां दुर्गा की कृपा, होगी धन-धान्य की वर्षा - NAVRATRI SAPTAHIK RASHIFAL - NAVRATRI SAPTAHIK RASHIFAL

6 अक्टूबर से नया सप्ताह प्रारंभ हो रहा है. सप्ताह में नवरात्रि की धूम है. जानें इस दौरान मां दुर्गा की कृपा किन पर बरसेगी.

Weekly Rashifal
साप्ताहिक राशिफल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2024, 6:06 AM IST

मेष राशि (Aries): सप्ताह की शुरुआत में आपको जीवन से जुड़ी किसी बड़ी अड़चन के दूर होने का अनुभव होगा. आपको अपने सीनियर और जूनियर का सहयोग प्राप्त होगा और आपके पास उचित समर्थन होगा. जिन लोगों को किसी बीमारी से पीड़ित हो रहे थे, उन्हें स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा और वे सुखद अवसरों का आनंद उठाएंगे. इस सप्ताह में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत शुभ है और सफलता प्राप्त होगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के पूर्वार्ध में अनुकूल परिणाम मिलेगा और अच्छा लाभ होगा. सप्ताह के अंत तक आपको एक शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, जो आपके लिए खुशी का कारण बनेगा. युवाओं का अधिकांश समय मनोरंजन और आनंद में बितेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने करियर और व्यापार को आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे. रोजी-रोटी की तलाश में भटक रहे लोगों को नए अवसर मिलेंगे और वे स्थिरता प्राप्त करेंगे. दांपत्य जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी और प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. आपका लव पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा और आप उसके साथ सुखद समय बिताएंगे.

वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह बेवजह के विवादों से दूर रहना चाहिए. सप्ताह की शुरुआत में आपके कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं, जो आपको आपके लक्ष्य से भटकाने का प्रयास कर सकते हैं. इसके लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की भी आवश्यकता होगी. प्रेम संबंधों में गलतफहमियाँ पैदा हो सकती हैं, जिन्हें दूर करने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें, अन्यथा बातें ज्यादा बिगड़ सकती हैं. सप्ताह के मध्य में घर की मरम्मत या जरूरत से जुड़ी चीजों को खरीदने में जेब से अधिक धन खर्च हो सकता है. भूमि-भवन से जुड़े विवादों को कोर्ट-कचहरी से बाहर निपटाना ही बेहतर रहेगा. व्यापार से जुड़े लोगों को लेन-देन करते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी. वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी. उत्तरार्ध में आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं.

मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुख, समृद्धि, और सफलता के साथ आ रहा है. सप्ताह की शुरुआत में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को अच्छी खबर सुनने का मौका मिल सकता है. यदि आप लंबे समय से अपनी मनचाही जगह पर ट्रांसफर या प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपकी इच्छा इस सप्ताह पूरी हो सकती है. बेरोजगार लोगों को रोजी-रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे. कामकाज के साथ-साथ खान-पान का विशेष ध्यान रखें, अन्यथा पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. सप्ताह के उत्तरार्ध में, किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद का समाधान हो सकता है और आपको राहत मिलेगी. आपके वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए अपने जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें और उनके साथ कुछ समय बिताएं. प्रेम संबंधों में उत्पन्न होने वाली गलतफहमियों को एक महिला मित्र की मदद से दूर करेंगे.

कर्क राशि (Cancer): इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कुछ वाद-विवाद हो सकते हैं और इसलिए आपको अपने मन, वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना चाहिए. अगर आप नौकरी में बदलाव की सोच रख रहे हैं तो इस सप्ताह में आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं. सरकार और सत्ता से संबंधित किसी मामले को सुलझाते समय आपको वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखना चाहिए. सप्ताह के उत्तरार्ध में कामकाज के दौरान आपको यात्रा करनी पड़ सकती है, छोटी या बड़ी दूरी पर. छात्रों को इस दौरान अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि मन मौज-मस्ती में लगा रहने की संभावना है. प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कम अनुकूल हो सकता है और अगर आपको अपने पार्टनर से दूर रहना पड़ता है या मुलाकात नहीं हो पाती है, तो आपका मन व्यथित रह सकता है.

सिंह राशि (Leo): सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सफलता और सौभाग्य लेकर आ रहा है. सप्ताह की शुरुआत में करियर और व्यापार से जुड़ी यात्राएं मनचाही सफलता देने वाली होंगी. नौकरीपेशा लोगों को अतिरिक्त आय के स्रोत मिलेंगे और सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. बाजार में जमा हुआ धन आपके लिए अप्रत्याशित रूप से निकलेगा और व्यापार में विस्तार की कामना पूरी होगी. किसी वरिष्ठ और प्रभावशाली व्यक्ति के साथ हुई मुलाकात आपके लिए भविष्य में लाभ का कारण बनेगी. युवाओं का अधिकांश समय मस्ती करते हुए बितेगा. भूमि और भवन की खरीद-बेच की कामना भी पूरी होगी. इस सप्ताह संतान से जुड़ी कोई बड़ी उपलब्धि आपकी खुशी और सम्मान को बढ़ाने वाली साबित होगी. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी और आप अपने प्रेमी के साथ खुशी और हंसी भरे समय का आनंद उठाएंगे. दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा और जीवनसाथी की तरफ से आपको कोई बड़ा सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती हैं, लेकिन आपको अपने टारगेट को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने की आवश्यकता होगी. रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे लोगों का इंतजार बढ़ सकता है, जिससे थोड़ी परेशानी हो सकती है. सप्ताह के मध्य में आपको अपनी सेहत और संबंधों पर विशेष ध्यान देना होगा. आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है और भूमि-भवन से जुड़े मामले आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं. इस सप्ताह में आपका जीवनसाथी आपके साथ उठापटक करेगा. इस सप्ताह में निजी जीवन और प्रेम संबंधों में आ रही परेशानियों के समाधान के लिए संवाद का सहारा लें और लव पार्टनर के साथ उत्पन्न होने वाली गलतफहमियों को दूर करने के लिए खुले मन से बातचीत करें.

तुला राशि (Libra): तुला राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत में करियर और व्यापार से जुड़ी कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. कामकाज का बोझ भी अधिक हो सकता है और इससे आपको परेशानी हो सकती है. इन कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याओं के बीच, आपके घर-परिवार में भी किसी बात को लेकर तनाव बना रह सकता है. जीवनसाथी के साथ तकरार के कारण आपका मन उदास रह सकता है. सप्ताह के दूसरे भाग में, पार्टनरशिप से जुड़े जातकों को मनचाहा लाभ मिलेगा और जो लोग अपने व्यापार को विस्तार करने की सोच रहे हैं, उनकी यह कामना पूरी होगी. आपको किसी बड़े निर्णय को लेने के समय अपने परिवार के सभी सदस्यों का समर्थन मिलेगा. सप्ताह के अंत में किसी धार्मिक स्थान की यात्रा भी संभव है. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी और आपके लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बनी रहेगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने जा रहा है. आपको परेशानियों से घबराने की बजाय उनका सामना करना होगा. चाहे वे कार्यक्षेत्र से जुड़ी हुई हों या आपके निजी जीवन से जुड़ी हों, आपको बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करके उनसे पार पाने में सफलता मिलेगी. जिन लोगों ने किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं, उन्हें सफलता के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होगी. सप्ताह के मध्य में आपके गुप्त शत्रु सक्रिय हो सकते हैं, इसलिए आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके कारोबार से जुड़ी दूरी की यात्रा हो सकती है. आपको धन के लेन-देन में बहुत सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि अनधिकृत व्यय से आर्थिक नुकसान हो सकता है. प्रेम संबंधों में थोड़ी खट्टी-मीठी तकरार रहेगी, लेकिन वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.

धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह यात्रा के साथ शुरू होगा, जो सुखद और मनोरंजक साबित होगी. सप्ताह की शुरुआत में ही आपको मनचाहा पद प्राप्त हो सकता है. यदि आप लंबे समय से अपना कारोबार शुरू करने या पहले से चल रहे कारोबार को विस्तार करने की सोच रहे हैं, तो यह सप्ताह आपकी कामना पूरी हो सकती है. आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. इस दौरान, संतान पक्ष से भी आपको कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. सप्ताह के उत्तरार्ध में, आपके स्वजनों के साथ उत्पन्न हुई गलतफहमियां दूर होंगी और आत्मीय प्रेम बढ़ेगा. प्रेम संबंध की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए अत्यंत शुभ होगा. परिजन आपके प्रेम पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और आप लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर प्राप्त करेंगे.

मकर राशि (Capricorn): मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होगी. अपने जीवन की समस्याओं को शांति से हल करने के लिए एक-एक करके प्रयास करें, जिससे आप सफलता की प्राप्ति करेंगे. किसी योजना में धन निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेने की सलाह दी जाती है और शुभचिंतक की सलाह लेना भी अच्छा होगा. इस दौरान घर की मरम्मत या आवश्यक सामग्री के लिए ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता पड़ सकती है, जिससे आपका बजट प्रभावित हो सकता है. सप्ताह के दूसरे हिस्से में, कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच समन्वय स्थापित करने में कुछ कठिनाइयां हो सकती हैं. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. प्रेम संबंधों में, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपनी लव लाइफ को अधिक प्रदर्शित नहीं करना चाहिए.

कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर और कारोबार के लिए शुभ है. यदि आप अपने कारोबार को बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो इसमें इष्टमित्रों की मदद आपकी सहायता करेगी और आपकी कामना पूरी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल होगा और आय के अतिरिक्त स्रोत मिलेंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को अच्छी खबर मिल सकती है. सप्ताह के मध्य भूमि-भवन के क्रय-विक्रय में माता-पिता का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधी दृष्टि से भी यह सप्ताह शुभ साबित होगा. आप अपनी प्रेम रचना की प्रकटीकरण करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर आपकी बात पूरी हो सकती है. पहले से प्रेम संबंध में चल रहे लोगों के विवाह के लिए परिजनों की स्वीकृति मिल सकती है.

मीन राशि (Pisces): मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सफलता और खुशहाली लेकर आ रहा है. रोजी-रोजगार के लिए तलाश में जुटे लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. यदि आप विदेश जाकर पढ़ाई या काम करने की सोच रहे थे, तो इस सप्ताह में आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. सप्ताह के दूसरे भाग में भूमि-भवन और पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद और समस्याएं सुलझ जाएंगी. हालांकि, आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि मौसमी बीमारी के खतरे हो सकते हैं. कोर्ट केस के मामले में आपके हक का फैसला आपके पक्ष में आएगा. व्यापार में आपको मनचाही लाभ और प्रगति की प्राप्ति होगी. प्रेम संबंधों में आपकी गाड़ी पटरी पर तेजी से दौड़ रही है, और वैवाहिक जीवन में सुख रहेगा. आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे और आप अपने पार्टनर के साथ खुशी-खुशी वक्त बिता सकेंगे.

ये भी पढ़ें

महाअष्टमी कब, 10 या 11 अक्टूबर को, जानें शुभ-मुहूर्त - Ashtami Kanya Pujan Time

मेष राशि (Aries): सप्ताह की शुरुआत में आपको जीवन से जुड़ी किसी बड़ी अड़चन के दूर होने का अनुभव होगा. आपको अपने सीनियर और जूनियर का सहयोग प्राप्त होगा और आपके पास उचित समर्थन होगा. जिन लोगों को किसी बीमारी से पीड़ित हो रहे थे, उन्हें स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा और वे सुखद अवसरों का आनंद उठाएंगे. इस सप्ताह में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बहुत शुभ है और सफलता प्राप्त होगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को सप्ताह के पूर्वार्ध में अनुकूल परिणाम मिलेगा और अच्छा लाभ होगा. सप्ताह के अंत तक आपको एक शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, जो आपके लिए खुशी का कारण बनेगा. युवाओं का अधिकांश समय मनोरंजन और आनंद में बितेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको अपने करियर और व्यापार को आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे. रोजी-रोटी की तलाश में भटक रहे लोगों को नए अवसर मिलेंगे और वे स्थिरता प्राप्त करेंगे. दांपत्य जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी और प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. आपका लव पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा और आप उसके साथ सुखद समय बिताएंगे.

वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह बेवजह के विवादों से दूर रहना चाहिए. सप्ताह की शुरुआत में आपके कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं, जो आपको आपके लक्ष्य से भटकाने का प्रयास कर सकते हैं. इसके लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की भी आवश्यकता होगी. प्रेम संबंधों में गलतफहमियाँ पैदा हो सकती हैं, जिन्हें दूर करने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें, अन्यथा बातें ज्यादा बिगड़ सकती हैं. सप्ताह के मध्य में घर की मरम्मत या जरूरत से जुड़ी चीजों को खरीदने में जेब से अधिक धन खर्च हो सकता है. भूमि-भवन से जुड़े विवादों को कोर्ट-कचहरी से बाहर निपटाना ही बेहतर रहेगा. व्यापार से जुड़े लोगों को लेन-देन करते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी. वृषभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत होगी. उत्तरार्ध में आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं.

मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुख, समृद्धि, और सफलता के साथ आ रहा है. सप्ताह की शुरुआत में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को अच्छी खबर सुनने का मौका मिल सकता है. यदि आप लंबे समय से अपनी मनचाही जगह पर ट्रांसफर या प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपकी इच्छा इस सप्ताह पूरी हो सकती है. बेरोजगार लोगों को रोजी-रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे. कामकाज के साथ-साथ खान-पान का विशेष ध्यान रखें, अन्यथा पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. सप्ताह के उत्तरार्ध में, किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद का समाधान हो सकता है और आपको राहत मिलेगी. आपके वैवाहिक जीवन को सुखी बनाने के लिए अपने जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें और उनके साथ कुछ समय बिताएं. प्रेम संबंधों में उत्पन्न होने वाली गलतफहमियों को एक महिला मित्र की मदद से दूर करेंगे.

कर्क राशि (Cancer): इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कुछ वाद-विवाद हो सकते हैं और इसलिए आपको अपने मन, वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना चाहिए. अगर आप नौकरी में बदलाव की सोच रख रहे हैं तो इस सप्ताह में आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं. सरकार और सत्ता से संबंधित किसी मामले को सुलझाते समय आपको वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखना चाहिए. सप्ताह के उत्तरार्ध में कामकाज के दौरान आपको यात्रा करनी पड़ सकती है, छोटी या बड़ी दूरी पर. छात्रों को इस दौरान अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि मन मौज-मस्ती में लगा रहने की संभावना है. प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कम अनुकूल हो सकता है और अगर आपको अपने पार्टनर से दूर रहना पड़ता है या मुलाकात नहीं हो पाती है, तो आपका मन व्यथित रह सकता है.

सिंह राशि (Leo): सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सफलता और सौभाग्य लेकर आ रहा है. सप्ताह की शुरुआत में करियर और व्यापार से जुड़ी यात्राएं मनचाही सफलता देने वाली होंगी. नौकरीपेशा लोगों को अतिरिक्त आय के स्रोत मिलेंगे और सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. बाजार में जमा हुआ धन आपके लिए अप्रत्याशित रूप से निकलेगा और व्यापार में विस्तार की कामना पूरी होगी. किसी वरिष्ठ और प्रभावशाली व्यक्ति के साथ हुई मुलाकात आपके लिए भविष्य में लाभ का कारण बनेगी. युवाओं का अधिकांश समय मस्ती करते हुए बितेगा. भूमि और भवन की खरीद-बेच की कामना भी पूरी होगी. इस सप्ताह संतान से जुड़ी कोई बड़ी उपलब्धि आपकी खुशी और सम्मान को बढ़ाने वाली साबित होगी. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी और आप अपने प्रेमी के साथ खुशी और हंसी भरे समय का आनंद उठाएंगे. दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा और जीवनसाथी की तरफ से आपको कोई बड़ा सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती हैं, लेकिन आपको अपने टारगेट को पूरा करने के लिए अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने की आवश्यकता होगी. रोजी-रोजगार की तलाश में जुटे लोगों का इंतजार बढ़ सकता है, जिससे थोड़ी परेशानी हो सकती है. सप्ताह के मध्य में आपको अपनी सेहत और संबंधों पर विशेष ध्यान देना होगा. आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है और भूमि-भवन से जुड़े मामले आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं. इस सप्ताह में आपका जीवनसाथी आपके साथ उठापटक करेगा. इस सप्ताह में निजी जीवन और प्रेम संबंधों में आ रही परेशानियों के समाधान के लिए संवाद का सहारा लें और लव पार्टनर के साथ उत्पन्न होने वाली गलतफहमियों को दूर करने के लिए खुले मन से बातचीत करें.

तुला राशि (Libra): तुला राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत में करियर और व्यापार से जुड़ी कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. कामकाज का बोझ भी अधिक हो सकता है और इससे आपको परेशानी हो सकती है. इन कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्याओं के बीच, आपके घर-परिवार में भी किसी बात को लेकर तनाव बना रह सकता है. जीवनसाथी के साथ तकरार के कारण आपका मन उदास रह सकता है. सप्ताह के दूसरे भाग में, पार्टनरशिप से जुड़े जातकों को मनचाहा लाभ मिलेगा और जो लोग अपने व्यापार को विस्तार करने की सोच रहे हैं, उनकी यह कामना पूरी होगी. आपको किसी बड़े निर्णय को लेने के समय अपने परिवार के सभी सदस्यों का समर्थन मिलेगा. सप्ताह के अंत में किसी धार्मिक स्थान की यात्रा भी संभव है. प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी और आपके लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बनी रहेगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने जा रहा है. आपको परेशानियों से घबराने की बजाय उनका सामना करना होगा. चाहे वे कार्यक्षेत्र से जुड़ी हुई हों या आपके निजी जीवन से जुड़ी हों, आपको बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करके उनसे पार पाने में सफलता मिलेगी. जिन लोगों ने किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं, उन्हें सफलता के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होगी. सप्ताह के मध्य में आपके गुप्त शत्रु सक्रिय हो सकते हैं, इसलिए आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके कारोबार से जुड़ी दूरी की यात्रा हो सकती है. आपको धन के लेन-देन में बहुत सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि अनधिकृत व्यय से आर्थिक नुकसान हो सकता है. प्रेम संबंधों में थोड़ी खट्टी-मीठी तकरार रहेगी, लेकिन वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.

धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह यात्रा के साथ शुरू होगा, जो सुखद और मनोरंजक साबित होगी. सप्ताह की शुरुआत में ही आपको मनचाहा पद प्राप्त हो सकता है. यदि आप लंबे समय से अपना कारोबार शुरू करने या पहले से चल रहे कारोबार को विस्तार करने की सोच रहे हैं, तो यह सप्ताह आपकी कामना पूरी हो सकती है. आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. इस दौरान, संतान पक्ष से भी आपको कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. सप्ताह के उत्तरार्ध में, आपके स्वजनों के साथ उत्पन्न हुई गलतफहमियां दूर होंगी और आत्मीय प्रेम बढ़ेगा. प्रेम संबंध की दृष्टि से भी यह समय आपके लिए अत्यंत शुभ होगा. परिजन आपके प्रेम पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और आप लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर प्राप्त करेंगे.

मकर राशि (Capricorn): मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होगी. अपने जीवन की समस्याओं को शांति से हल करने के लिए एक-एक करके प्रयास करें, जिससे आप सफलता की प्राप्ति करेंगे. किसी योजना में धन निवेश करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेने की सलाह दी जाती है और शुभचिंतक की सलाह लेना भी अच्छा होगा. इस दौरान घर की मरम्मत या आवश्यक सामग्री के लिए ज्यादा खर्च करने की आवश्यकता पड़ सकती है, जिससे आपका बजट प्रभावित हो सकता है. सप्ताह के दूसरे हिस्से में, कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यक्षेत्र के बीच समन्वय स्थापित करने में कुछ कठिनाइयां हो सकती हैं. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. प्रेम संबंधों में, सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपनी लव लाइफ को अधिक प्रदर्शित नहीं करना चाहिए.

कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर और कारोबार के लिए शुभ है. यदि आप अपने कारोबार को बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो इसमें इष्टमित्रों की मदद आपकी सहायता करेगी और आपकी कामना पूरी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल होगा और आय के अतिरिक्त स्रोत मिलेंगे. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को अच्छी खबर मिल सकती है. सप्ताह के मध्य भूमि-भवन के क्रय-विक्रय में माता-पिता का पूरा सहयोग और समर्थन मिलेगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. प्रेम संबंधी दृष्टि से भी यह सप्ताह शुभ साबित होगा. आप अपनी प्रेम रचना की प्रकटीकरण करने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने पर आपकी बात पूरी हो सकती है. पहले से प्रेम संबंध में चल रहे लोगों के विवाह के लिए परिजनों की स्वीकृति मिल सकती है.

मीन राशि (Pisces): मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सफलता और खुशहाली लेकर आ रहा है. रोजी-रोजगार के लिए तलाश में जुटे लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. यदि आप विदेश जाकर पढ़ाई या काम करने की सोच रहे थे, तो इस सप्ताह में आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. सप्ताह के दूसरे भाग में भूमि-भवन और पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद और समस्याएं सुलझ जाएंगी. हालांकि, आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि मौसमी बीमारी के खतरे हो सकते हैं. कोर्ट केस के मामले में आपके हक का फैसला आपके पक्ष में आएगा. व्यापार में आपको मनचाही लाभ और प्रगति की प्राप्ति होगी. प्रेम संबंधों में आपकी गाड़ी पटरी पर तेजी से दौड़ रही है, और वैवाहिक जीवन में सुख रहेगा. आपके प्रेम संबंध मजबूत होंगे और आप अपने पार्टनर के साथ खुशी-खुशी वक्त बिता सकेंगे.

ये भी पढ़ें

महाअष्टमी कब, 10 या 11 अक्टूबर को, जानें शुभ-मुहूर्त - Ashtami Kanya Pujan Time

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.