हैदराबाद : सुख-समृद्धि के कारक ग्रह शुक्र वर्तमान में मेष राशि में गोचर कर रहे हैं. मेष राशि के स्वामी mangal हैं. Venus 25 अप्रैल से अश्विनी नक्षत्र में भ्रमण करेंगे. Shukra के मेष राशि में गोचर से कुछ राशियों को सुख व लाभ मिलने की संभावना है तथा कुछ राशियों को मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं. Shukra का मेष राशि में गोचर सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आइए जानते हैं. Shukra mesh rashi me , horoscope , grah gochar , rashifal , venus in aries , shukra rashi parivartan , venus transit .
मेष राशि : मेष राशि वालों को शुक्र के राशि परिवर्तन से मानसिक परेशानी, चिड़चिड़ापन और एंजायटी का सामना करना पड़ सकता है. इन लोगों को बालों का झड़ना और नींद की कमी भी हो सकती है. मेष राशि वाले शुक्र राशि परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचने के लिए गाय का घी और चीनी का दान करें.
वृषभ राशि :
शुक्र के राशि परिवर्तन से वृषभ राशि वालों के कार्य-व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी तथा इनकम बढ़ने की भी संभावना रहेगी. इनको धन का लाभ भी हो सकता है.
मिथुन राशि :
मिथुन राशि वालों को एंजायटी और मानसिक परेशानी हो सकती है तथा आय की दिक्कत हो सकती है. मिथुन राशि वाले शुक्र के दुष्प्रभावों से बचने के लिए मां दुर्गा की पूजा-आराधना करें और चीनी का दान करें.
कर्क राशि :
शुक्र के राशि परिवर्तन से कर्क राशि वालों के अपने वरिष्ठों से संबंध अच्छे होंगे, कार्यस्थल में थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. कर्क राशि वाले इलायची का दान करें, इसके साथ ही मां दुर्गा की आराधना और दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.
सिंह राशि :
सिंह राशि वालों को शुक्र राशि परिवर्तन से फायदा होने की संभावना रहेगी. लेकिन इसके साथ ही कार्य में कुछ परिवर्तन भी होगा जिससे मन व्यथित रहेगा तथा पारिवारिक चिंता बनी रहेगी.
कन्या राशि :
शुक्र कन्या राशि वालों को शुक्र के राशि परिवर्तन सेहत में कुछ दिक्कत हो सकती है. भागदौड़ ज्यादा रहेगी लेकिन उसके साथ ही इनकम में सुधार होगा और फायदा भी होगा. अच्छी सेहत के लिए शुक्र के मंत्रों का जाप करें.
तुला राशि :
तुला राशि के लिए शुक्र का परिवर्तन अच्छा रहेगा. इस राशि का स्वामी भी शुक्र है और उनकी सीधी दृष्टि तुला राशि पर पड़ेगी, जिससे तुला राशि के जातकों को लाभ होने की संभावना ज्यादा रहेगी. अपनी सेहत का ख्याल रखें तथा दुष्प्रभावों से बचने के लिए चीनी का दान करें.
धनु राशि :
शुक्र राशि परिवर्तन से धनु राशि को अपने कार्य-व्यवसाय में फायदा मिलेगा. लेकिन संतान संबंधी कुछ चिंताएं भी हो सकती हैं.
मकर राशि :
शुक्र के राशि परिवर्तन से मकर राशि वालों को हेल्थ संबंधी कुछ समस्याएं हो सकती हैं. लोग अपने खान-पान का ध्यान रखें अन्यथा पेट संबंधी तकलीफ हो सकती है. शुक्र के राशि परिवर्तन से मकर राशि के लोगों के सरकारी अधिकारियों से संबंध सुधरेंगे.
कुंभ राशि :
शुक्र राशि परिवर्तन से कुंभ राशि को बहुत सारे फायदे मिलने की संभावना है. लेकिन इसके साथ ही अपने नौकरी-व्यवसाय में सजग और सावधान रहें अन्यथा कोई दिक्कत हो सकती है.
मीन राशि :
शुक्र के राशि परिवर्तन से कुछ विवादों का सामना करना पड़ सकता है, परिवार में धन-संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. इनके दुष्प्रभावों से बचने के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और घी-चीनी का दान करें.