हैदराबादः वास्तु दोष उत्पन्न होने पर घर-परिवार के सदस्यों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जिस घर में वास्तु दोष होते हैं, वहां पैसों की कमी बनी रहती है. अत: इन दोषों का निवारण तुरंत ही कर लेना चाहिए.
लखनऊ के ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ने बताया कि वास्तु के अनुसार घर में ये 7 टूटी-फूटी चीजें को रखने से बचना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
बर्तनः कई लोग घर में टूटे-फूटे बर्तन भी रखे रहते हैं जो कि अशुभ प्रभाव देते हैं. शास्त्रों के अनुसार घर में टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए. यदि ऐसे बर्तन घर में रखे जाते हैं तो इससे महालक्ष्मी असप्रसन्न होती हैं और दरिद्रता का प्रवेश हमारे घर में हो सकता है. टूटे-फूटे और बेकार बर्तन घर में जगह भी घेरते हैं, इससे वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है. वास्तु दोष उत्पन्न होने पर नकारात्मक फल मिलने लगते हैं.
दर्पण: टूटा हुआ दर्पण रखना वास्तु के अनुसार एक बड़ा दोष है. इस दोष के कारण घर में नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है और परिवार के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है.
पलंगः वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए जरूरी है कि पति-पत्नी का पलंग टूटा हुआ बिल्कुल न हो. यदि पलंग ठीक नहीं होगा तो पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं.
घड़ीः खराब घड़ी घर में नहीं रखना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि घड़ियों की स्थिति से हमारे घर-परिवार की उन्नति निर्धारित होती है। यदि घड़ी सही नहीं होगी परिवार के सदस्य कार्य पूर्ण करने में बाधाओं का सामना करेंगे और काम निश्चित समय में पूर्ण नहीं हो पाएगा.
तस्वीरः यदि घर में कोई टूटी हुई तस्वीर हो तो उसे भी घर से हटा देना चाहिए. वास्तु के अनुसार यह भी वास्तु दोष उत्पन्न करती है.
दरवाजाः यदि घर का मुख्य दरवाजा या अन्य कोई दरवाजा कहीं से टूट रहा हो तो उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए. दरवाजे में टूट-फूट अशुभ मानी गई है. इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है और वास्तु दोष उत्पन्न होता है.
फर्नीचरः घर का फर्नीचर भी एकदम सही हालत में होना चाहिए. वास्तु के अनुसार फर्नीचर की टूट-फूट का भी बुरा असर हमारे जीवन पर होता है.