हैदराबाद : आज बुधवार के दिन वैशाख महीने की अमावस्या/प्रतिपदा तिथि है. इसे अंधकार का दिन कहा जाता है. माता काली इस दिन पर शासन करती है. ध्यान करने, लोगों को दान करने और जानवरों को खिलाने के साथ पूर्वजों की पूजा करने का सबसे अच्छा दिन है. इस दिन विवाह समारोह या कोई नई शुरुआत नहीं करनी चाहिए. नई शुरुआत के लिए चंद्रोदय की प्रतीक्षा करें. आज मासिक कार्तिगई है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है.
इस नक्षत्र में शुभ कार्य से करें परहेज : आज के दिन चंद्रमा मेष राशि और भरणी नक्षत्र में रहेगा. मेष राशि में 13:20 से 26:40 तक इसका विस्तार होता है. इस नक्षत्र के देवता यम है और शुक्र इस नक्षत्र स्वामी ग्रह है. नक्षत्र उग्र और क्रूर स्वभाव का होता है. माना जाता है कि इस नक्षत्र में क्रूर कार्य, कुआं खोदना, कृषि संबंधी काम, दवाई बनाने, आग से कोई वस्तु बनाने आदि के लिए उपयुक्त माना जाता है. इस नक्षत्र में किसी को भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए. हथियार संबंधी काम, पेड़ काटने या प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए इस नक्षत्र में कार्य करना अच्छा रहता है. शुभ कार्यों के लिए यह नक्षत्र नहीं है.
![Vaishakh Amavasya tarpan on wednesday panchang rahu ka](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-05-2024/21405431_r157.jpg)
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 12:36 से 14:14 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. Amavasya , Panchang , Todays Panchang , tarpan rahu kal , Vaishakh Amavasya . pitra tarpan , 8 may 2024 , 8 may , 8 may 2024 panchang .
- 8 मई का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : वैशाख
- पक्ष : अमावस्या
- दिन : बुधवार
- तिथि : अमावस्या
- योग : सौभाग्य
- नक्षत्र : भरणी
- करण : नाग
- चंद्र राशि : मेष
- सूर्य राशि : मेष
- सूर्योदय : सुबह 06:01 बजे
- सूर्यास्त : शाम 07:10 बजे
- चंद्रोदय : चंद्रोदय नहीं
- चंद्रास्त : शाम 07.29 बजे
- राहुकाल : 12:36 से 14:14
- यमगंड : 07:40 से 09:19