ETV Bharat / spiritual

सावन में इन चीजों का करें दान, महादेव की बरसेगी कृपा, खूब होगी तरक्की - SAWAN SOMWAR 2024 Daan

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 8:55 PM IST

हिंदू धर्म ग्रंथ में दान का बहुत महत्व है. किसी गरीब को दान देने से आपके घर और जीवन में सुख शांति आती है. सावन के महीने में अगर आप इन चीजों का दान करते हैं, तो देवों के देव महादेव और मां पार्वती की कृपा बरसती है.

SAWAN SOMWAR 2024 DAAN
सावन में इन चीजों का करें दान (ETV Bharat)

SAWAN SOMWAR 2024 Daan: शिव भक्तों का महीना सावन चल रहा है. सावन का महीना महादेव का अतिप्रिय है. सावन के महीने में पूरा माहौल शिवमय हो जाता है. सभी मंदिरों और शिवालयों पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है. सावन में महादेव का विधि-विधान से अभिषेक किया जाता है. साथ ही सावन के सोमवार पर लोग व्रत रखते हैं. वैसे तो सनातन धर्म में दान का अपना अलग महत्व होता है, लेकिन हर पूजा-पाठ और त्योहार पर दान के कुछ अलग-अलग नियम होते हैं. वहीं सावन में अगर आप इन चीजों का दान करते हैं, आपको लाभ ही लाभ मिलेगा.

सावन में इन चीजों का कर सकते हैं दान

सावन महीने में कुछ विशेष वस्तुओं का दान करने से शिव कृपा बरसती है. शास्त्री के मुताबिक सावन में तांबे या चांदी का दान करना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति चांदी या तांबे से बने सांप के जोड़े का दान करता है तो उसके ग्रहों को शांति मिलती है. साथ ही शिव कृपा भी होती है. सांप के जोड़े के दान से कालसर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है. इसके अलावा अगर आप चांदी या तांबे का दान नहीं कर सकते तो दूध का दान करें. दूध का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. दूध के दान से मानसिक शांति मिलती है. घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

रुद्राक्ष का करें दान, महादेव को है प्रिय

इसके अलावा रुद्राक्ष के दान को भी शुभ माना गया है. रुद्राक्ष महादेव को प्रिय है. शास्त्री बताते हैं कि रुद्राक्ष के दान से अकाल मृत्यु का योग खत्म हो जाता है. रुद्राक्ष के अलावा आप गुड़ का भी दान कर सकते हैं, क्योंकि गुड़ का दान करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है. आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है. साथ ही आप चावल भी दान कर सकते हैं, इससे चंद्र ग्रह मजबूत होता है. चावल के दान से कई तरह की बाधाएं दूर होती है. आप चावल की खीर बनाकर भी दान कर सकते हैं. चांदी का शिवलिंग भी दान करने से मनोकामना भी पूरी होती है.

यहां पढ़ें...

सावन के दूसरे सोमवार में इन बातों का रखें ख्याल, बरसने लगेगी भोलेनाथ की कृपा

दुनिया का अनोखा शिव मंदिर, एक शिवलिंग में भोलेनाथ के 55 मुख और 1108 छोटे छोटे शिवलिंग

दान करने से बनी रहती है सुख शांति

अगर आप तिल और वस्त्र का दान करते हैं, तो शनि की बाधाएं दूर होती है. जीवन में आर्थिक तंगी नहीं होती. किसी जरूरतमंद या गरीब को वस्त्रों का दान करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. आप झाड़ू का दान भी कर सकते हैं. झाड़ू का दान करने से महादेव और मां पार्वती की कृपा बरसती है. हिंदू शास्त्रों में दान का महत्व है. किसी जरूरतमंद या गरीब को दान देने से आपके घर में शांति बनी रहती है. आपका भाग्य भी बदल सकता है. आर्थिक और मानसिक परेशानियां दूर होती है.

SAWAN SOMWAR 2024 Daan: शिव भक्तों का महीना सावन चल रहा है. सावन का महीना महादेव का अतिप्रिय है. सावन के महीने में पूरा माहौल शिवमय हो जाता है. सभी मंदिरों और शिवालयों पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है. सावन में महादेव का विधि-विधान से अभिषेक किया जाता है. साथ ही सावन के सोमवार पर लोग व्रत रखते हैं. वैसे तो सनातन धर्म में दान का अपना अलग महत्व होता है, लेकिन हर पूजा-पाठ और त्योहार पर दान के कुछ अलग-अलग नियम होते हैं. वहीं सावन में अगर आप इन चीजों का दान करते हैं, आपको लाभ ही लाभ मिलेगा.

सावन में इन चीजों का कर सकते हैं दान

सावन महीने में कुछ विशेष वस्तुओं का दान करने से शिव कृपा बरसती है. शास्त्री के मुताबिक सावन में तांबे या चांदी का दान करना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति चांदी या तांबे से बने सांप के जोड़े का दान करता है तो उसके ग्रहों को शांति मिलती है. साथ ही शिव कृपा भी होती है. सांप के जोड़े के दान से कालसर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है. इसके अलावा अगर आप चांदी या तांबे का दान नहीं कर सकते तो दूध का दान करें. दूध का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. दूध के दान से मानसिक शांति मिलती है. घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

रुद्राक्ष का करें दान, महादेव को है प्रिय

इसके अलावा रुद्राक्ष के दान को भी शुभ माना गया है. रुद्राक्ष महादेव को प्रिय है. शास्त्री बताते हैं कि रुद्राक्ष के दान से अकाल मृत्यु का योग खत्म हो जाता है. रुद्राक्ष के अलावा आप गुड़ का भी दान कर सकते हैं, क्योंकि गुड़ का दान करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है. आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है. साथ ही आप चावल भी दान कर सकते हैं, इससे चंद्र ग्रह मजबूत होता है. चावल के दान से कई तरह की बाधाएं दूर होती है. आप चावल की खीर बनाकर भी दान कर सकते हैं. चांदी का शिवलिंग भी दान करने से मनोकामना भी पूरी होती है.

यहां पढ़ें...

सावन के दूसरे सोमवार में इन बातों का रखें ख्याल, बरसने लगेगी भोलेनाथ की कृपा

दुनिया का अनोखा शिव मंदिर, एक शिवलिंग में भोलेनाथ के 55 मुख और 1108 छोटे छोटे शिवलिंग

दान करने से बनी रहती है सुख शांति

अगर आप तिल और वस्त्र का दान करते हैं, तो शनि की बाधाएं दूर होती है. जीवन में आर्थिक तंगी नहीं होती. किसी जरूरतमंद या गरीब को वस्त्रों का दान करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है. आप झाड़ू का दान भी कर सकते हैं. झाड़ू का दान करने से महादेव और मां पार्वती की कृपा बरसती है. हिंदू शास्त्रों में दान का महत्व है. किसी जरूरतमंद या गरीब को दान देने से आपके घर में शांति बनी रहती है. आपका भाग्य भी बदल सकता है. आर्थिक और मानसिक परेशानियां दूर होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.