शहडोल। अक्सर देखा जाता है कि जब भी शनि देव का नाम आता है, तो लोग डर जाते हैं, कि अब क्या होने वाला है. शनि का असर किस पर क्या होगा, लेकिन हर वक्त ऐसा होता नहीं है. शनि जब शुभ होते हैं तो उसका प्रभाव भी बहुत शुभ होता है. कई जातकों को इसका फायदा भी मिलता है. शनि जब अशुभ होते हैं. तब इसका प्रभाव अशुभ होता है. अब एक बार फिर से शनि देव पांच राशियों के साथ बड़ा खेल करने जा रहे हैं. आखिर कब से वो नई चल चलेंगे. किस राशि के जातक को धन धान्य से भरेंगे. अभी हाल ही में शनिदेव ने क्या कुछ परिवर्तन किया है. जानें ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से.
शनि करेंगे बड़ा खेल, बदल रही हैं स्थितियां
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि अभी हाल ही में शनि ग्रह 18 मार्च 2024 को कुंभ राशि में उदित हो गए हैं. शनि को न्याय का स्वामी कहा गया है. शनि का नाम सुनते ही भले लोग डर जाते हैं, लेकिन ये व्यक्ति के अच्छे बुरे कर्मों का दंड भी देता है. शनि की महादशा को बहुत प्रभावशाली माना जाता है. इसका जातक पर प्रभाव शुभ और अशुभ दोनों तरह का होता है. हमारा करियर पैसा यहां तक की वैवाहिक जीवन भी कुंडली में शनि की स्थिति पर निर्भर करती है.
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की 7 अप्रैल 2024 से शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है. अभी शनिदेव शतभिषा नक्षत्र में है. 7 अप्रैल 2024 को नक्षत्र परिवर्तन करते हुए शनिदेव पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. शनिदेव के इस नक्षत्र परिवर्तन से इन पांच राशि वालों का भाग्य बदलने जा रहा है.
मेष राशि(Aries)- मेष राशि के जातकों की बात करें तो शनि देव के इस नक्षत्र परिवर्तन का इस राशि के जातकों पर बड़ा असर पड़ेगा. हालांकि डरने की जरूरत नहीं है शनिदेव इस बार इस राशि के लिए शुभ बनकर आ रहे हैं. अगर कोई युवा अभी अपना बिजनेस शुरू किया है, तो उन्हें व्यापार में तरक्की मिल सकती है. लाभ मिल सकता है. धन आय के साधन बढ़ेंगे. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं.
मिथुन राशि(Gemini)- शनि के नक्षत्र परिवर्तन का असर मिथुन राशि के जातकों पर भी काफी शुभ हो रहा है. धन आय के साधन बढ़ेंगे, व्यापारी वर्ग को लाभ होगा. आर्थिक तौर पर इस राशि के जातक मजबूत होंगे. आय के नए स्रोत बनेंगे, आपके जो भी पुराने अटके काम हैं, वो भी बनेंगे. साथ ही आपके मन मुताबिक मुनाफा भी हो सकता है. नौकरी में भी लाभ के योग बन रहे हैं.
सिंह राशि(Leo sun sign)- सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि वाले जातकों के लिए भी बहुत अच्छा समय लेकर आ रहा है. इस राशि के जातक के लिए भी धन लाभ के योग बन रहे हैं. आय के नए स्रोत बन रहे हैं. धन लाभ के भी प्रबल योग बन रहे हैं. व्यापारी वर्ग जो व्यापार शुरू करना चाह रहे हैं, उनके लिए भी लाभ के योग बन रहे हैं. कारोबार में विस्तार हो सकता है. जो भी कार्य करेंगे. उसमें भाग्य आपका साथ देगा. जिससे आपको लाभ होगा.
कन्या राशि(Virgo)- कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो शनि के नक्षत्र परिवर्तन का शुभ असर कन्या राशि वाले जातकों पर भी पड़ेगा. कन्या राशि वाले जातकों के लिए भी बेहतर समय लेकर आने वाला है. सुखद समाचार मिल सकता है. व्यापारियों के लिए काफी शुभ समय रहेगा. व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं. आय के नए साधन बनेंगे. इस अवधि में जातक जो भी कार्य में हाथ लगाएंगे, उसमें सफलता मिलेगी. घर में सुख शांति बनी रहेगी.
मकर राशि(Capricorn)- मकर राशि के जातकों को भी शनि देव के उदय होने हो जाने और नक्षत्र परिवर्तन के बाद से काफी लाभ मिलने वाला है. सुखमय समय रहेगा, नौकरी पैसा लोगों के लिए बेहतर समय आएगा. बड़ा पद मिल सकता है, जो युवा नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है. व्यापारी वर्ग को भी फायदा होगा. परिवार में सब कुछ बेहतर रहेगा. सुखमय जीवन बीतेगा. धन लाभ के भी विशेष योग बन रहे हैं. मन शांत रहेगा और आत्मविश्वास बना रहेगा.