ETV Bharat / spiritual

राहु गोचर 2024 से खुलेगा 3 राशियों का सोया भाग्य, राशि परिवर्तन फॉरेन ट्रिप कराएगा

Rahu Gochar 2024: जब भी कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है तो उसका असर सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है. हर ग्रह जीवन के विशेष परिस्थतियों के कारक होते हैं, लेकिन राहु का नाम आते ही कुछ ना कुछ गड़बड़ का आभास होने लगता है. वैसे राहु पिछले साल ही राशि परिवर्तन कर चुका है, लेकिन 2024 में वह नुकसान नहीं बल्कि कुछ राशियों की किस्मत चमकाने वाला है.

Rahu Gochar 2024
राहु गोचर 2024
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 5:45 PM IST

Rahu Gochar 2024। ज्योतिष शास्त्र में जहां सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है, तो वहीं राहु को पापी ग्रह माना जाता है. क्योंकि इसके प्रभाव का फल बहुत अशुभ माना जाता है, लेकिन कभी-कभी यही पापी ग्रह राशियों की किस्मत भी खोल देता है. राहु ग्रह हर 18 महीने में राशि परिवर्तन करता है और फिर उस राशि में रहता है. पिछले साल 30 अक्टूबर को ही राहु मीन राशि में गोचर कर चुका है और अब 2025 तक इसी राशि में रहने वाला है. इस दौरान इस साल राहु तीन राशियों के लिए लाभदायक साबित होगा.

मेष राशि

राहु का गोचर मेश राशि के जातकों की कुंडली में द्वादश भाव में हुआ है. वैसे तो यह भाव व्यय और हानि का है, लेकिन ग्रह दशाओं की स्थिति के अनुसार राहु का इस घर में मौजूद रहना, इस साल इस राशि के जातकों के लिए फायदेमंद है. इसके प्रभाव से इस साल जातकों को विदेश घूमने और विदेश में नौकरी का मौका मिलने के आसार बन सकते हैं.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में राहु का भाव दशम भाव में हुआ है. या भाव व्यवसाय और करियर का है. ऐसे में राहु कि मौजूदगी इस वर्ष जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर और शानदार प्रदर्शन के कई मौके देगा. इसके साथ ही आपको विदेश में नौकरी का मौका भी मिलने के आसार बन रहे हैं.

यहां पढ़ें...

कर्क राशि

इस राशि के कुंडली में राहु का गोचर नवम भाव में हुआ है. जो भाग्य और धर्म का भाव है. ऐसे में राहु का संचरण इस वर्ष राशि जातकों के लिए लाभदायक रहेगा. इसके असर से भाग्य आपका साथ देगा. इस राशि के जातकों को भी विदेश जाने का अवसर इस वर्ष मिल सकता है. इस साल आपको सम्मान और प्रतिष्ठा भी मिलेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है.

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.)

Rahu Gochar 2024। ज्योतिष शास्त्र में जहां सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है, तो वहीं राहु को पापी ग्रह माना जाता है. क्योंकि इसके प्रभाव का फल बहुत अशुभ माना जाता है, लेकिन कभी-कभी यही पापी ग्रह राशियों की किस्मत भी खोल देता है. राहु ग्रह हर 18 महीने में राशि परिवर्तन करता है और फिर उस राशि में रहता है. पिछले साल 30 अक्टूबर को ही राहु मीन राशि में गोचर कर चुका है और अब 2025 तक इसी राशि में रहने वाला है. इस दौरान इस साल राहु तीन राशियों के लिए लाभदायक साबित होगा.

मेष राशि

राहु का गोचर मेश राशि के जातकों की कुंडली में द्वादश भाव में हुआ है. वैसे तो यह भाव व्यय और हानि का है, लेकिन ग्रह दशाओं की स्थिति के अनुसार राहु का इस घर में मौजूद रहना, इस साल इस राशि के जातकों के लिए फायदेमंद है. इसके प्रभाव से इस साल जातकों को विदेश घूमने और विदेश में नौकरी का मौका मिलने के आसार बन सकते हैं.

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में राहु का भाव दशम भाव में हुआ है. या भाव व्यवसाय और करियर का है. ऐसे में राहु कि मौजूदगी इस वर्ष जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर और शानदार प्रदर्शन के कई मौके देगा. इसके साथ ही आपको विदेश में नौकरी का मौका भी मिलने के आसार बन रहे हैं.

यहां पढ़ें...

कर्क राशि

इस राशि के कुंडली में राहु का गोचर नवम भाव में हुआ है. जो भाग्य और धर्म का भाव है. ऐसे में राहु का संचरण इस वर्ष राशि जातकों के लिए लाभदायक रहेगा. इसके असर से भाग्य आपका साथ देगा. इस राशि के जातकों को भी विदेश जाने का अवसर इस वर्ष मिल सकता है. इस साल आपको सम्मान और प्रतिष्ठा भी मिलेगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है.

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.)

Last Updated : Jan 23, 2024, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.