ETV Bharat / spiritual

मोहिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा से मिलेगा ये आशीर्वाद, जानिए शुभ-मुहूर्त - Ekadashi

Ekadashi :मोहिनी एकादशी या लक्ष्मीनारायण एकादशी के दिन व्रत और भगवान विष्णु की व्रत-उपासना से सभी मनोकामनाएं और इच्छाएं पूरी होती है. Mohini Ekadashi का शुभ मुहूर्त जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... ekadashi in may 2024 , Mohini Ekadashi 2024 , ekadashi kab ki hai , 19 may 2024 panchang , vishnu ji , ekadashi may 2024 , ekadasi ,

mohini ekadashi significance and special remedies
मोहिनी एकादशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 5:31 AM IST

Updated : May 19, 2024, 12:03 PM IST

हैदराबाद : सनातन धर्म में वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी या लक्ष्मीनारायण एकादशी कहा जाता है. Mohini Ekadashi का व्रत 19 मई को रविवार, पुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और बहुत सारे सुंदर संयोग में मनाया जाएगा. रविवार का शुभ संयोग मोहिनी एकादशी के महत्व को और बढ़ा रहा है. वज्र और मानस योग, विष्कुंभ, हस्त नक्षत्र और ववकरण, कन्या राशि के चंद्रमा के कारण Mohini Ekadashi का महत्व और भी बढ़ गया है.

मोहिनी एकादशी है अति विशिष्ट : ज्योतिषियों ने बताया कि रविवार और भगवान श्री हरि विष्णु का विशेष संबंध माना गया है. भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा रविवार के दिन करने से सभी मनोकामनाएं और इच्छाएं पूरी होती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार Mohini Ekadashi सभी एकादशियों में अति विशिष्ट एकादशी के रूप में जानी जाती है."द्रिक पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 18 मई को सुबह 11:22 पर होगी और समापन 19 मई को दोपहर 1:50 पर होगा. Mohini Ekadashi व्रत का पारण (व्रत तोड़ने का) समय सुबह 05:43 AM से सुबह 08:19 बजे तक है.

mohini ekadashi significance and special remedies
मोहिनी एकादशी (ETV Bharat)

Mohini Ekadashi की पूजा में जरूर करें ये काम : ज्योतिषविद पं. विनीत शर्मा ने बताया कि " मोहिनी एकादशी या लक्ष्मीनारायण एकादशी के दिन स्नान, व्रत, उपवास और दान का विशेष महत्व माना जाता है. Mohini Ekadashi के दिन वचन का दान(वागदान) देना शुभ और अत्यंत कल्याणकारी माना जाता हैं. इस शुभ दिन स्नान करके मंत्रों के साथ भगवान Vishnu और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. Vishnu Ji को कमल के फूल, नीलकमल, दूब, सुगंधित फूलों की माला, लाल कमल और ब्रह्म कमल अर्पित करना चाहिए. भगवान श्री हरि विष्णु को सभी तरह के ऋतु फलों का भोग लगाना चाहिए."

पूरी होती है हर मनोकामना
वास्तुविद व ज्योतिषविद विनीत शर्मा ने बताया कि Mohini Ekadashi के दिन विष्णु चालीसा, रामरक्षा स्रोत, विष्णु सहस्त्रनाम, गीता का पाठ करना चाहिए. लक्ष्मीनारायण एकादशी या मोहिनी एकादशी ओडिशा में बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. Mohini Ekadashi के दिन भगवान के मंदिरों में भजन, गीत, पूजा-पाठ, हवन कीर्तन, चौपाई गाई जाती है. Mohini Ekadashi के शुभ दिन कोई भी नया काम करने पर पूरी सफलता मिलती है. gyaras may 2024 , ekadashi may 2024 , ekadashi kab hai , ekadashi in may 2024 , nirjala ekadashi 2024 , ekadashi , mohini ekadashi vrat katha , mohini ekadashi , एकादशी कब है , mohini ekadashi 2024 , pradosh vrat may 2024 , gyaras in may 2024 , may ekadashi 2024 , मोहिनी एकादशी व्रत , ekadashi may 2024 date and time , ekadasi in may 2024 , ekadashi kab ki hai , ekadashi 2024 , 19 may 2024 panchang , ekadashi may

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

हैदराबाद : सनातन धर्म में वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी या लक्ष्मीनारायण एकादशी कहा जाता है. Mohini Ekadashi का व्रत 19 मई को रविवार, पुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और बहुत सारे सुंदर संयोग में मनाया जाएगा. रविवार का शुभ संयोग मोहिनी एकादशी के महत्व को और बढ़ा रहा है. वज्र और मानस योग, विष्कुंभ, हस्त नक्षत्र और ववकरण, कन्या राशि के चंद्रमा के कारण Mohini Ekadashi का महत्व और भी बढ़ गया है.

मोहिनी एकादशी है अति विशिष्ट : ज्योतिषियों ने बताया कि रविवार और भगवान श्री हरि विष्णु का विशेष संबंध माना गया है. भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा रविवार के दिन करने से सभी मनोकामनाएं और इच्छाएं पूरी होती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार Mohini Ekadashi सभी एकादशियों में अति विशिष्ट एकादशी के रूप में जानी जाती है."द्रिक पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 18 मई को सुबह 11:22 पर होगी और समापन 19 मई को दोपहर 1:50 पर होगा. Mohini Ekadashi व्रत का पारण (व्रत तोड़ने का) समय सुबह 05:43 AM से सुबह 08:19 बजे तक है.

mohini ekadashi significance and special remedies
मोहिनी एकादशी (ETV Bharat)

Mohini Ekadashi की पूजा में जरूर करें ये काम : ज्योतिषविद पं. विनीत शर्मा ने बताया कि " मोहिनी एकादशी या लक्ष्मीनारायण एकादशी के दिन स्नान, व्रत, उपवास और दान का विशेष महत्व माना जाता है. Mohini Ekadashi के दिन वचन का दान(वागदान) देना शुभ और अत्यंत कल्याणकारी माना जाता हैं. इस शुभ दिन स्नान करके मंत्रों के साथ भगवान Vishnu और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. Vishnu Ji को कमल के फूल, नीलकमल, दूब, सुगंधित फूलों की माला, लाल कमल और ब्रह्म कमल अर्पित करना चाहिए. भगवान श्री हरि विष्णु को सभी तरह के ऋतु फलों का भोग लगाना चाहिए."

पूरी होती है हर मनोकामना
वास्तुविद व ज्योतिषविद विनीत शर्मा ने बताया कि Mohini Ekadashi के दिन विष्णु चालीसा, रामरक्षा स्रोत, विष्णु सहस्त्रनाम, गीता का पाठ करना चाहिए. लक्ष्मीनारायण एकादशी या मोहिनी एकादशी ओडिशा में बहुत धूमधाम से मनाई जाती है. Mohini Ekadashi के दिन भगवान के मंदिरों में भजन, गीत, पूजा-पाठ, हवन कीर्तन, चौपाई गाई जाती है. Mohini Ekadashi के शुभ दिन कोई भी नया काम करने पर पूरी सफलता मिलती है. gyaras may 2024 , ekadashi may 2024 , ekadashi kab hai , ekadashi in may 2024 , nirjala ekadashi 2024 , ekadashi , mohini ekadashi vrat katha , mohini ekadashi , एकादशी कब है , mohini ekadashi 2024 , pradosh vrat may 2024 , gyaras in may 2024 , may ekadashi 2024 , मोहिनी एकादशी व्रत , ekadashi may 2024 date and time , ekadasi in may 2024 , ekadashi kab ki hai , ekadashi 2024 , 19 may 2024 panchang , ekadashi may

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

Last Updated : May 19, 2024, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.