MANGAL GOACHAR IN JUNE: जब भी ग्रह एक राशि को छोड़कर दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो ज्योतिष में इसका बहुत महत्व होता है. ज्योतिष गणना में यह देखा गया है कि जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका असर राशि चक्र की सभी राशियों पर होता है. अब जब शनिवार 1 जून दोपहर 3 बजकर 27 मिनट पर मंगल ग्रह अपनी स्वराशि मेष में प्रवेश करेंगे तो राशि चक्र की सात राशियों की किस्मत बुलंद हो जाएगी और आर्थिक रूप से लाभ के योग बनेंगे.
इन राशियों की चमकेगी किस्मत-
मेष राशि-
मेष राशि मंगल ग्रह की स्वराशि है. ऐसे में जब ग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल अपनी स्वराशि में प्रवेश करेंगे तो इस राशि के जातकों का भाग्य उदय होगा. इस राशि के लोग अपने करियर और व्यापार में तो सफलता हासिल करेंगे साथ ही अपने क्षेत्र में आर्थिक लाभ कमाने का भी सहयोग बनेंगे, जिसकी वजह से जातकों की आर्थिक स्थिति में भी मजबूती आएगी.
कर्क राशि
मंगल ग्रह के राशि परिवर्तन से कर्क राशि के जातकों की भी किस्मत खुलने वाली है. इस समय अवधि में कर्क राशि के जातक के लिए धन लाभ का सहयोग रहेगा व्यापारी जातकों को अच्छा मुनाफा होगा. नौकरी पेशा लोगों को करियर में धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे. साथ ही प्रमोशन का भी योग बन रहा है. वहीं, सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत जातकों को भी अपनी मेहनत का फल मिलने की पूरी संभावना है.
सिंह राशि-
सिंह राशि के जातकों को मंगल के राशि परिवर्तन से किस्मत का साथ मिलेगा. जिसके चलते इस राशि के जातक न सिर्फ अच्छा धन कमाएंगे, बल्कि बचत भी करेंगे. ऐसे राशि के जातकों को इस समयावधि में धन अर्जन के साथ खुशियां प्राप्त करने में भी कामयाबी हासिल होगी, जिससे आर्थिक स्थिति में सकारात्मक सफलता प्राप्त होगी. यह समय व्यापारी वर्ग से आने वाले जातकों के लिए भी बेहद फलदाई होगा, क्योंकि इस दौरान उन्हें अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नए और अच्छे अवसर मिलेंगे.
वृश्चिक राशि-
वृश्चिक राशि में मंगल छठे भाव में गोचर कर रहा है, जिसका इस राशि के जातकों को बहुत लाभ मिलने वाला है. क्योंकि इस दौरान थोड़ा प्रयास भी आपको अपने कार्य में पूर्ण सफलता दिला सकता है. खासकर व्यापारी वर्ग के जातक धन कमाने के साथ-साथ बचत भी करेंगे, उन्हें अच्छा मुनाफा होगा और आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी.
धनु राशि-
धनु राशि के जातकों के लिए शेयर मार्केट में पैसा कमाने का अच्छा मौका मिलेगा. साथ ही जॉब के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे जातकों को अच्छी नौकरी मिलने के सहयोग बनेंगे. नौकरी से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, आप अच्छा धन कमा सकते हैं. शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले इस राशि के जातकों को सफलता मिलेगी. हालांकि की इस दौरान खर्च बढ़ने की भी संभावना है, लेकिन आय की बढ़ोतरी खर्चों पर भारी नहीं पड़ेगी.
Also Read: ग्रहों के राजकुमार बुध इन 4 राशियों की चमकाएंगे किस्मत, 20 फरवरी के बाद होंगी ऐसी घटनाएं जब साथ आएंगे सूर्य और शुक्र तब बनेगी विशेष युति, कई राशियों की तकदीर में मचेगा धमाल |
कुंभ राशि-
कुंभ राशि के जातकों के लिए भी यह समय आर्थिक लाभ का रहेगा. चूंकि मंगल इस राशि के तीसरे भाव में गोचर करने जा रहा है, ऐसे में इसके असर से जातकों को अपने कार्य क्षेत्र में प्रतिष्ठा और नाम कमाने का मौका मिलेगा. आर्थिक तौर पर देखा जाए तो यह समय अवधि आपके लिए धन संचय और कमाई का समय साबित होगा, इसके चलते आपके आर्थिक हालात अच्छे बने रहेंगे.
मीन राशि-
मीन राशि के जातक के लिए मंगल का मेष राशि में गोचर अच्छा साबित होगा. मीन राशि की कुंडली में मंगल का गोचर दूसरे भाव में होने जा रहा है. चूंकि मंगल ग्रह इस राशि के दूसरे और नवे भाव के स्वामी हैं, ऐसे में उनका गोचर इस राशि के जातकों के लिए ढेर सारा पैसा कमाने का अवसर लेकर आएंगे. व्यापारी अपना नया व्यापार शुरु कर सकते हैं. बिजनेस में भी आर्थिक लाभ के संयोग बन रहे हैं. इससे इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है. ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.