ETV Bharat / spiritual

इन कारणों से होलाष्टक के दौरान नहीं किए जाते शुभ-मांगलिक कार्य, जानिए होलिका दहन का मुहूर्त

Holashtak : फाल्गुन मास की अष्टमी से शुरू होकर होलिका दहन तक आठ दिनों की अवधि को होलाष्टक कहा जाता है. होलाष्टक की 8 दिन की अवधि में कोई ना कोई ग्रह उग्र रूप से प्रभावी रहता है. जिसका मानव जीवन पर बुरा असर पड़ता है. पूर्णिमा की रात को होलिका दहन के साथ ही होलाष्टक समाप्त हो जाता है. holashtak religious beliefs , holashtak precautions , holika dahan muhurat 2024 , holi date .

holashtak religious beliefs precautions and holi date
होलाष्टक
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 8:09 AM IST

हैदराबाद : होली का त्यौहार आने ही वाला है. होली का नाम सुनते ही मन में हर्षोल्लास और प्रेम की भावना उमड़ने लगती है. इस साल Holi का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. होली से पहले ही होलाष्टक लग जाता है. शास्त्रों के अनुसार Holashtak फाल्गुन मास की अष्टमी से शुरू होकर होलिका दहन तक आठ दिनों की अवधि को होलाष्टक कहा जाता है और यह पूर्णिमा तक प्रभावी रहता है. पूर्णिमा की रात को होलिका दहन के साथ ही Holashtak समाप्त हो जाता है. Holika dahan 24 March की रात 11:9 मिनट से लेकर 25 March दोपहर 12:30 मिनट तक रहेगा. इस बार होलिका दहन 24 March को होगा.

मान्यताओं के अनुसार होलाष्टक को अशुभ माना जाता है. इन 8 दिनों की अवधि में सभी शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है होलाष्टक दो शब्दों से मिलकर बना है होली और अष्टक. अष्टक का अर्थ होता है आठ, इसलिए होली के पहले के 8 दिनों को Holashtak कहा जाता है. इस साल होलाष्टक 17 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक रहेगा. Holashtak की अवधि में शुभ कार्यों से बचना चाहिए, लेकिन यह अवधि पूजा-पाठ जप-तप करने के लिए बहुत ही उपयुक्त मानी जाती है.

होलाष्टक से जुड़ी मान्यताएं
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद ( Prahlad ) को उसके पिता ने Holi से पहले 8 दिन की अवधि के दौरान उसे कई प्रकार से कष्ट और यातनाएं दी, इस कारण से इस अवधि को शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है. इस दौरान नए व्यवसाय व नए गृह निर्माण की शुरुआत, गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन, विदाई जैसे आदि शुभ-मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए.

होलाष्टक का ज्योतिषीय महत्व
Holashtak की 8 दिन की अवधि में प्रत्येक दिन कोई ना कोई ग्रह उग्र रूप से प्रभावी रहता है. जिसका असर मानव जीवन पर भी बुरा पड़ता है. जैसे की अष्टमी के दिन चंद्रमा, नवमी तिथि के दिन सूर्य, दशमी तिथि को शनि, एकादशी तिथि को शुक्र, द्वादशी तिथि को गुरु, त्रयोदशी तिथि को बुध, चतुर्दशी तिथि को मंगल और पूर्णिमा तिथि को राहु उग्र स्वभाव में रहते हैं. इन आठ ग्रहों के कुप्रभाव का असर मानव जीवन पर भी बुरा पड़ता है. Holashtak के दौरान कुंडली में कमजोर और क्रूर ग्रहों का प्रभाव ज्यादा होने से इसके दुष्परिणाम अधिक देखने को मिलते हैं. इसलिए सभी जन सामान्य को इस दौरान पूजा-पाठ जप-तप और दान-पुण्य, रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय मंत्र आदि करना चाहिए, जिससे ग्रहों का दुष्प्रभाव काम किया जा सके. holika dahan muhurat 2024

ये भी पढ़ें-

Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल

Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

हैदराबाद : होली का त्यौहार आने ही वाला है. होली का नाम सुनते ही मन में हर्षोल्लास और प्रेम की भावना उमड़ने लगती है. इस साल Holi का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. होली से पहले ही होलाष्टक लग जाता है. शास्त्रों के अनुसार Holashtak फाल्गुन मास की अष्टमी से शुरू होकर होलिका दहन तक आठ दिनों की अवधि को होलाष्टक कहा जाता है और यह पूर्णिमा तक प्रभावी रहता है. पूर्णिमा की रात को होलिका दहन के साथ ही Holashtak समाप्त हो जाता है. Holika dahan 24 March की रात 11:9 मिनट से लेकर 25 March दोपहर 12:30 मिनट तक रहेगा. इस बार होलिका दहन 24 March को होगा.

मान्यताओं के अनुसार होलाष्टक को अशुभ माना जाता है. इन 8 दिनों की अवधि में सभी शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है होलाष्टक दो शब्दों से मिलकर बना है होली और अष्टक. अष्टक का अर्थ होता है आठ, इसलिए होली के पहले के 8 दिनों को Holashtak कहा जाता है. इस साल होलाष्टक 17 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक रहेगा. Holashtak की अवधि में शुभ कार्यों से बचना चाहिए, लेकिन यह अवधि पूजा-पाठ जप-तप करने के लिए बहुत ही उपयुक्त मानी जाती है.

होलाष्टक से जुड़ी मान्यताएं
प्रचलित मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद ( Prahlad ) को उसके पिता ने Holi से पहले 8 दिन की अवधि के दौरान उसे कई प्रकार से कष्ट और यातनाएं दी, इस कारण से इस अवधि को शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है. इस दौरान नए व्यवसाय व नए गृह निर्माण की शुरुआत, गृह प्रवेश, विवाह, मुंडन, विदाई जैसे आदि शुभ-मांगलिक कार्य नहीं करने चाहिए.

होलाष्टक का ज्योतिषीय महत्व
Holashtak की 8 दिन की अवधि में प्रत्येक दिन कोई ना कोई ग्रह उग्र रूप से प्रभावी रहता है. जिसका असर मानव जीवन पर भी बुरा पड़ता है. जैसे की अष्टमी के दिन चंद्रमा, नवमी तिथि के दिन सूर्य, दशमी तिथि को शनि, एकादशी तिथि को शुक्र, द्वादशी तिथि को गुरु, त्रयोदशी तिथि को बुध, चतुर्दशी तिथि को मंगल और पूर्णिमा तिथि को राहु उग्र स्वभाव में रहते हैं. इन आठ ग्रहों के कुप्रभाव का असर मानव जीवन पर भी बुरा पड़ता है. Holashtak के दौरान कुंडली में कमजोर और क्रूर ग्रहों का प्रभाव ज्यादा होने से इसके दुष्परिणाम अधिक देखने को मिलते हैं. इसलिए सभी जन सामान्य को इस दौरान पूजा-पाठ जप-तप और दान-पुण्य, रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय मंत्र आदि करना चाहिए, जिससे ग्रहों का दुष्प्रभाव काम किया जा सके. holika dahan muhurat 2024

ये भी पढ़ें-

Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल

Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

Last Updated : Mar 21, 2024, 8:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.