ETV Bharat / spiritual

आज है चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तिथि, नवरात्रि महानवमी के दिन जरूर करें ये काम - 17 April panchang

17 April panchang : आज 17 अप्रैल बुधवार चैत्र महीना शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है. आज चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. नवरात्रि महानवमी के दिन चंद्रमा कर्क राशि और अश्लेषा नक्षत्र में रहेगा . 17April , Maa siddhidatri , chaitra navratri Navami 2024 , Navami april 2024 , Maha Navami 2024 april , April 17

17th april panchang chaitra navratri mahanavami maa siddhidatri mata
सिद्धिदात्री महानवमी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 17, 2024, 12:03 AM IST

Updated : Apr 17, 2024, 9:50 AM IST

हैदराबाद : आज 17 अप्रैल बुधवार के दिन चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है. माता सरस्वती इस तिथि की शासक है. दुश्मनों और प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ योजना बनाने के लिए अच्छा दिन है. किसी भी शुभ समारोह और यात्राओं के लिए अशुभ मानी जाती है. आज राम नवमी है, भगवान राम की पूजा करें. आज स्वामीनारायण जयंती भी है. साथ ही चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन है. नवमी तिथि दोपहर 03.13 बजे तक है.

chaitra navratri के आखिरी दिन महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है. Maa siddhidatri के मंदिर देवपहाड़ी छत्तीसगढ़, वाराणसी और मध्य प्रदेश के सतना व सागर जिले में स्थित हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से अणिमा, महिमा, गरीमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व आठ सिद्धियों की प्राप्ति होती है और आलस्य, असंतोष, ईर्ष्या, राग-द्वेष आदि से छुटकारा मिलता है. Maha Navami के दिन मां सिद्धिदात्री के 108 नामों का जाप करते हुए हवन करें और हवन के बाद नौ कन्याओं को घर बुलाकर उनकी पूजा करें. कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा और भेंट दें.

17th april panchang chaitra navratri mahanavami maa siddhidatri mata
महानवमी सिद्धिदात्री

इस नक्षत्र में शुभ कार्यों से बचें : आज के दिन चंद्रमा कर्क राशि और अश्लेषा नक्षत्र में रहेगा. कर्क राशि में अश्लेषा नक्षत्र का विस्तार 16:40 से 30 डिग्री तक है. इसके देवता सर्प हैं और नक्षत्र स्वामी बुध है. इस नक्षत्र को अच्छा नहीं माना जाता है. किसी भी तरह का शुभ कार्य करने से इस नक्षत्र में बचना चाहिए. हालांकि युद्ध में सफलता की तैयारी, तांत्रिक कार्य, कारावास या अलगाव से जुड़े कार्य, विनाश के कार्य और वरिष्ठों के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए इस नक्षत्र में कार्य किए जा सकते हैं.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 12:39 से 14:14 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. 17 April , Maa siddhidatri , chaitra navratri Navami 2024 , Navami april 2024 , Navami 2024 , April 17 , Siddhidatri mata , kanya pujan , ram navami , ram navami 2024 , hanuman jayanti 2024 , ashtami april 2024 , ramnavami , sri rama navami 2024 , sri rama navami , ram navmi , srirama navami 2024 , ram navami 2024 date , 17 april 2024 , navami 2024 , ram navami wishes , sriramanavami date 2024 , rama navami , ramnavmi rama navami 2024 , srirama navami

  1. 17 अप्रैल का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : चैत्र
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष नवमी
  5. दिन : बुधवार
  6. तिथि : शुक्ल पक्ष नवमी
  7. योग : शूल
  8. नक्षत्र : अश्लेषा
  9. करण : कौलव
  10. चंद्र राशि : कर्क
  11. सूर्य राशि : मेष
  12. सूर्योदय : सुबह 06:17 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 07:01 बजे
  14. चंद्रोदय : दोपहर 01.04 बजे
  15. चंद्रास्त : शाम 02.59 बजे (18 अप्रैल)
  16. राहुकाल : 12:39 से 14:14
  17. यमगंड : 07:52 से 09:28

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

हैदराबाद : आज 17 अप्रैल बुधवार के दिन चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है. माता सरस्वती इस तिथि की शासक है. दुश्मनों और प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ योजना बनाने के लिए अच्छा दिन है. किसी भी शुभ समारोह और यात्राओं के लिए अशुभ मानी जाती है. आज राम नवमी है, भगवान राम की पूजा करें. आज स्वामीनारायण जयंती भी है. साथ ही चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन है. नवमी तिथि दोपहर 03.13 बजे तक है.

chaitra navratri के आखिरी दिन महानवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है. Maa siddhidatri के मंदिर देवपहाड़ी छत्तीसगढ़, वाराणसी और मध्य प्रदेश के सतना व सागर जिले में स्थित हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से अणिमा, महिमा, गरीमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व आठ सिद्धियों की प्राप्ति होती है और आलस्य, असंतोष, ईर्ष्या, राग-द्वेष आदि से छुटकारा मिलता है. Maha Navami के दिन मां सिद्धिदात्री के 108 नामों का जाप करते हुए हवन करें और हवन के बाद नौ कन्याओं को घर बुलाकर उनकी पूजा करें. कन्याओं को भोजन कराकर दक्षिणा और भेंट दें.

17th april panchang chaitra navratri mahanavami maa siddhidatri mata
महानवमी सिद्धिदात्री

इस नक्षत्र में शुभ कार्यों से बचें : आज के दिन चंद्रमा कर्क राशि और अश्लेषा नक्षत्र में रहेगा. कर्क राशि में अश्लेषा नक्षत्र का विस्तार 16:40 से 30 डिग्री तक है. इसके देवता सर्प हैं और नक्षत्र स्वामी बुध है. इस नक्षत्र को अच्छा नहीं माना जाता है. किसी भी तरह का शुभ कार्य करने से इस नक्षत्र में बचना चाहिए. हालांकि युद्ध में सफलता की तैयारी, तांत्रिक कार्य, कारावास या अलगाव से जुड़े कार्य, विनाश के कार्य और वरिष्ठों के साथ गठबंधन तोड़ने के लिए इस नक्षत्र में कार्य किए जा सकते हैं.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 12:39 से 14:14 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. 17 April , Maa siddhidatri , chaitra navratri Navami 2024 , Navami april 2024 , Navami 2024 , April 17 , Siddhidatri mata , kanya pujan , ram navami , ram navami 2024 , hanuman jayanti 2024 , ashtami april 2024 , ramnavami , sri rama navami 2024 , sri rama navami , ram navmi , srirama navami 2024 , ram navami 2024 date , 17 april 2024 , navami 2024 , ram navami wishes , sriramanavami date 2024 , rama navami , ramnavmi rama navami 2024 , srirama navami

  1. 17 अप्रैल का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : चैत्र
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष नवमी
  5. दिन : बुधवार
  6. तिथि : शुक्ल पक्ष नवमी
  7. योग : शूल
  8. नक्षत्र : अश्लेषा
  9. करण : कौलव
  10. चंद्र राशि : कर्क
  11. सूर्य राशि : मेष
  12. सूर्योदय : सुबह 06:17 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 07:01 बजे
  14. चंद्रोदय : दोपहर 01.04 बजे
  15. चंद्रास्त : शाम 02.59 बजे (18 अप्रैल)
  16. राहुकाल : 12:39 से 14:14
  17. यमगंड : 07:52 से 09:28

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

Last Updated : Apr 17, 2024, 9:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.