हैदराबाद : बुध ग्रह 31 मई शुक्रवार से मेष राशि से वृषभ राशि में गोचर करेंगे. जब बुध का वृषभ राशि में प्रवेश होगा, उस समय चंद्रमा कुंभ राशि में और सूर्य, गुरु और शुक्र वृषभ राशि में गोचर कर रहे होंगे. बुध के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा आइए जानते हैं. Budha transit . Budha rashi parivartan .
मेष : बुध के राशि परिवर्तन से आपके वाणी अथवा नेत्र दोष की संभावना हो सकती है. Budha rashi parivartan से पारिवारिक आयोजन अथवा जिम्मेदारी की अधिकता, स्थायी परिसंपत्ति निर्माण हेतु प्रयास होगा.
वृषभ : बुध के राशि परिवर्तन से आपके मन मे विचारों की अधिकता होगी. Budha rashi parivartan से आत्मचिंतन अथवा एकांतवास, आत्मछवि को लेकर असंतुष्टि, व्यय अथवा हानि में कमी होगी
मिथुन : बुध के राशि परिवर्तन से आपका अस्पताल संबंधी कार्यों में व्यय होगा. Budha rashi parivartan से सुदूर प्रांत में यात्रा के अवसर, व्यय में बढ़ोतरी या व्यापार में हानि की संभावना है.
कर्क : बुध के राशि परिवर्तन से आपके बड़े भाई-बहन से संबंधों में प्रतिकूलता या उनसे संबंधित चिंता बढ़ेगी. संपर्क सूत्रों में बढ़ोतरी, Budha rashi parivartan से आय में वृद्धि हेतु प्रयासों की अधिकता होगी.
सिंह : बुध के राशि परिवर्तन से कार्यक्षेत्र में अधिक ऊर्जा का व्यय होगा. पिता अथवा उच्च अधिकारियों से संबंधित चिंता एवं उनसे मतभेद, Budha rashi parivartan से नौकरी या रोजगार में पदोन्नति हेतु प्रयास होगा
कन्या : बुध के राशि परिवर्तन से आपके लिए धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे. नई संस्कृति से संपर्क होगा, उच्च अध्ययन हेतु प्रयास या धार्मिक क्रियाकलाप के अवसर, गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा.
तुला : बुध के राशि परिवर्तन से आपको भूमिगत वस्तुओं से लाभ होगा. Budha rashi parivartan से मन में भय अथवा आशंका, तंत्र-मंत्र यंत्र की ओर रुझान झुकाव होगा, नकारात्मक मानसिकता में बढ़ोतरी होगी.
वृश्चिक : बुध के राशि परिवर्तन से आपके लिए विवाह अथवा सगाई के अवसर बनेंगे, Budha rashi parivartan से साझेदारी की ओर झुकाव होगा, पत्नी या मित्रों से सहयोग की अपेक्षा या उनसे संबंधित चिंता हो सकती है.
धनु : बुध के राशि परिवर्तन से आपके निकट संबंधों में खटास देखने को मिल सकती है.दैनिक क्रियाकलाप में अड़चन, रोग, ऋण अथवा शत्रु से पीड़ा व मन में बेचैनी होगी. Budha rashi parivartan से तर्क-वितर्क में वृद्धि होगी.
मकर : बुध के राशि परिवर्तन से आपके लिए प्रेम-प्रसंग, विवाह अथवा सगाई के अवसर बनेंगे, रचनात्मक कार्यों में रुझान, सट्टेबाजी की ओर झुकाव होगा. Budha rashi parivartan से संतान संबंधी कार्यों में अधिकता या उनसे संबंधित चिंता व मन में बेचैनी होगी.
कुंभ : बुध के राशि परिवर्तन से आपको मन में बेचैनी होगी व माता संबंधित चिंता होगी, गृह स्थान पर नवाचार की इच्छा, Budha rashi parivartan से भूमि, वाहन, मकान के क्रय-विक्रय के अवसर मिलेंगे.
मीन : बुध के राशि परिवर्तन से आपके छोटे भाई-बहन या अधीनस्थों से संबंधित चिंता या उनसे मतभेद हो सकते हैं. Budha rashi parivartan से कार्य हेतु अल्प दूरी की यात्रा अथवा प्रवास की इच्छा होगी, संप्रेषण (Communication) के कार्यों में लाभ. June rashifal , Budha transit , june 1, June ka rashifal , 1 June ka rashifal , Buddha rashi parivartan , mercury transit effect , Budha rashi parivartan , 1 june 2024 , june
ये भी पढ़ें- Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी |