ETV Bharat / spiritual

अनंत चतुर्दशी 2024 पर करें ये तीन उपाय, दूर होगी नकारात्मक एनर्जी, भगवान विष्णु का मिलेगा वरदान - Anant Chaturdashi 2024

Anant Puja 2024 : इस बार विश्वकर्मा पूजा के दिन ही अनंत चतुर्दशी है. भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के तरीके, अनंत चतुर्दशी के फायदे व पूजन मुहूर्त के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Anant Chaturdashi 2024
अनंत चतुर्दशी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2024, 11:46 AM IST

हैदराबादः अनंत चतुर्दशी का त्योहार 17 सितंबर 2024 को है. इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु के अनंत रुपों की पूजा का विधान है. अनंत चतुर्दशी के दिन कुछ खास उपाय करने से अनंत लाभों की प्राप्ति होती है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. इस साल अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर दिन मंगलावर की है.

ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ने बताया कि सनातन धर्म में त्योहारों को विशेष महत्व है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. इस साल अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर, दिन मंगलावर की है. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रुपों की विधिवत पूजा करने का विधान है. इसके साथ ही इस लेख में हम आपको कुछ सरल ज्योतिष उपाय करने से अनंत लाभों की प्राप्ति हो सकती है. आइए जानते हैं अनंत चतुरदर्शी के दिन किन उपायों के करने से घर में सुख-समृद्धि रहती है.

द्रिक पंचांग के अनुसार

  1. अनंत चतुर्दशीः दिन मंगलवार, 17 सितंबर 2024
  2. अनंत चतुर्दशी पूजन मुहूर्तः सुबह 6ः15 से 11ः44 तक
  3. कुल अवधिः 5 घंटा 29 मिनट
  4. चतुर्दशी प्रारंभ तिथिः दिन सोमवार 16 सितंबर को दोपहर 3ः10 मिनट से
  5. चतुर्दशी समाप्ति तिथिःदिन मंगलवार 17 सितंबर को सुबह 11ः44 मिनट तक

नकारात्मकता दूर करने के उपाय
अगर आपके घर में या आसपास आपको नकारात्मकता महसूस होती है तो अनंत चतुर्दशी के दिन कलश में 14 लौंग और कपूर डालकर उसे जलाएं और फिर उस कलश को चौराहें पर रख आएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और सकारात्मकता बढ़ेगी.

बुरी नजर से बचने का उपाय
अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत सूत्र बांधना अत्यंत शुभ होता है. इस दिन 14 गांठ वाले इस धागे में हर बुरी शक्ति को दूर करने की क्षमता होती है. आप भी इस दिन अनंत सूत्र अवश्य बांधें. अनंत सूत्र में हल्दी की गांठ बांधकर इससे पहनना और भी अधिक शुभ माना जाता है.

भगवान विष्णु से संबंधित यह उपाय करें
अगर आप अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए घर के मुख्य द्वार, पूर्व दिशा और रसोई में से किसी भी एक स्थान पर घी का पंचमुखी दीया जलाएं. या फिर आप कलावे की बत्ती का घी वाला दीया भगवान विष्णु के सामने जलाएं. इससे प्रसन्न होकर भगवान विष्णु कृपा बरसाएंगे.

ये भी पढ़ें

अनंत चतुर्दशी का व्रत करने से 14 साल तक मिलता है अनंत फल, जानिए क्या है महिमा और अनंत सूत्र बांधने से क्या होता है - Anant Chaturdashi 2024

हैदराबादः अनंत चतुर्दशी का त्योहार 17 सितंबर 2024 को है. इस शुभ दिन पर भगवान विष्णु के अनंत रुपों की पूजा का विधान है. अनंत चतुर्दशी के दिन कुछ खास उपाय करने से अनंत लाभों की प्राप्ति होती है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. इस साल अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर दिन मंगलावर की है.

ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्र ने बताया कि सनातन धर्म में त्योहारों को विशेष महत्व है. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है. इस साल अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर, दिन मंगलावर की है. अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रुपों की विधिवत पूजा करने का विधान है. इसके साथ ही इस लेख में हम आपको कुछ सरल ज्योतिष उपाय करने से अनंत लाभों की प्राप्ति हो सकती है. आइए जानते हैं अनंत चतुरदर्शी के दिन किन उपायों के करने से घर में सुख-समृद्धि रहती है.

द्रिक पंचांग के अनुसार

  1. अनंत चतुर्दशीः दिन मंगलवार, 17 सितंबर 2024
  2. अनंत चतुर्दशी पूजन मुहूर्तः सुबह 6ः15 से 11ः44 तक
  3. कुल अवधिः 5 घंटा 29 मिनट
  4. चतुर्दशी प्रारंभ तिथिः दिन सोमवार 16 सितंबर को दोपहर 3ः10 मिनट से
  5. चतुर्दशी समाप्ति तिथिःदिन मंगलवार 17 सितंबर को सुबह 11ः44 मिनट तक

नकारात्मकता दूर करने के उपाय
अगर आपके घर में या आसपास आपको नकारात्मकता महसूस होती है तो अनंत चतुर्दशी के दिन कलश में 14 लौंग और कपूर डालकर उसे जलाएं और फिर उस कलश को चौराहें पर रख आएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और सकारात्मकता बढ़ेगी.

बुरी नजर से बचने का उपाय
अनंत चतुर्दशी के दिन अनंत सूत्र बांधना अत्यंत शुभ होता है. इस दिन 14 गांठ वाले इस धागे में हर बुरी शक्ति को दूर करने की क्षमता होती है. आप भी इस दिन अनंत सूत्र अवश्य बांधें. अनंत सूत्र में हल्दी की गांठ बांधकर इससे पहनना और भी अधिक शुभ माना जाता है.

भगवान विष्णु से संबंधित यह उपाय करें
अगर आप अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद पाने के लिए घर के मुख्य द्वार, पूर्व दिशा और रसोई में से किसी भी एक स्थान पर घी का पंचमुखी दीया जलाएं. या फिर आप कलावे की बत्ती का घी वाला दीया भगवान विष्णु के सामने जलाएं. इससे प्रसन्न होकर भगवान विष्णु कृपा बरसाएंगे.

ये भी पढ़ें

अनंत चतुर्दशी का व्रत करने से 14 साल तक मिलता है अनंत फल, जानिए क्या है महिमा और अनंत सूत्र बांधने से क्या होता है - Anant Chaturdashi 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.