हैदराबाद : आज 31 मई शुक्रवार के दिन ज्येष्ठ महीने की कृष्ण पक्ष अष्ठमी तिथि है. इस तिथि पर भगवान शिव के एक स्वरूप कालभैरव का अधिकार है, जिन्हें समय का देवता भी कहा जाता है. यह तिथि किसी भी तरह के शुभ कार्यों, नई बातचीत और मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अच्छी नहीं है.
यात्रा के लिए श्रेष्ठ है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि और शतभिषा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र कुंभ राशि में 6:40 से 20:00 तक फैला है. इसके देवता वरुण और नक्षत्र स्वामी राहु है. इसे शुभ नक्षत्र नहीं माना जाता है. हालांकि यात्रा करने, आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त करने और मित्रों से मिलने के लिए यह नक्षत्र श्रेष्ठ है.
![AAJ KA PANCHANG SHUBH MUHURAT 31 MAY PANCHANG FRIDAY RAHU KAL](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-05-2024/21584269_l12397.jpg)
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 10:56 से 12:37 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. aaj ka panchang shubh muhurat , 31 may rahu kal 31 May Panchang , Aaj ka panchang , 31 May ko kya hai . May 31
- आज का पंचांग शुभ मुहूर्त
- विक्रम संवत : 2080
- मास : ज्येष्ठ
- पक्ष : कृष्ण पक्ष अष्टमी
- दिन : 31 मई शुक्रवार
- तिथि : कृष्ण पक्ष अष्टमी
- योग : विष्कुंभ
- नक्षत्र : शतभिषा
- करण : कौलव
- चंद्र राशि : कुंभ
- सूर्य राशि : वृषभ
- सूर्योदय : सुबह 05:53 बजे
- सूर्यास्त : शाम 07:20 बजे
- चंद्रोदय : रात 01.35 बजे (1 जून)
- चंद्रास्त : दोपहर 12.49 बजे
- राहुकाल : 10:56 से 12:37
- यमगंड : 15:59 से 17:39