आज का पंचांगः आज 16 जून, 2024 रविवार, के दिन ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है. इस तिथि पर भगवान शिव के प्रमुख सेनापति वीरभद्र का नियंत्रण है. शुभ समारोह और नए भवन के उद्घाटन के लिए यह तिथि शुभ मानी जाती है. आज गंगा दशहरा है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है.
चंद्रमा हस्त नक्षत्र में रहेगा
आज के दिन चंद्रमा कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र कन्या राशि में 10:00 से लेकर 23:20 डिग्री तक फैला हुआ है. इसके देवता सूर्य और नक्षत्र स्वामी चंद्रमा है. खेल संबंधी काम के लिए, विलासिता की वस्तुओं का आनंद लेना, उद्योग शुरू करना, कुशल श्रम, चिकित्सा उपचार, शिक्षा शुरू करना, यात्रा शुरू करना, दोस्तों से मिलना आदि काम इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं.
आज के दिन का वर्जित समय
आज के दिन 17:45 से 19:26 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम् से भी परहेज करना चाहिए.
16 जून का पंचांग
- ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी तिथि, नए भवन उद्घाटन के लिए है शुभ
- विक्रम संवत 2080
- मास -ज्येष्ठ
- पक्ष -शुक्ल पक्ष दशमी
- दिन -रविवार
- तिथि -शुक्ल पक्ष दशमी
- योग -वरियान
- नक्षत्र -हस्त
- करण- तैतिल
- चंद्र राशि -कन्या
- सूर्य राशि- मिथुन
- सूर्योदय - सुबह 05:53 बजे
- सूर्यास्त - शाम 07:26 बजे
- चंद्रोदय- दोपहर 02.07 बजे
- चंद्रास्त- देर रात 01.46 बजे (17 जून)
- राहुकाल -17:45 से 19:26
- यमगंड -12:40 से 14:21