हैदराबाद : आज 11 फरवरी रविवार के दिन माघ महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है. इस दिन चंद्रमा का दर्शन शुभ माना जाता है. शादी, वेडिंग रिंग की खरीदी और देवताओं की स्थापना के लिए यह तिथि शुभ होती है. किसी भी तरह के तकरार या विवाद के लिए यह तिथि अच्छी नहीं मानी जाती है. द्वितीया तिथि रात 09.09 बजे तक है. वहीं आज चंद्र दर्शन का समय शाम 05.43 बजे से लेकर शाम 06.35 बजे तक कुल 1 घंटा 37 मिनट है.
यात्रा के लिए श्रेष्ठ है नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा कुंभ राशि और शतभिषा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र कुंभ राशि में 6:40 से 20:00 तक फैला है. इसके देवता वरुण और नक्षत्र स्वामी राहु है. इसे शुभ नक्षत्र नहीं माना जाता है. हालांकि यात्रा करने, आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त करने और मित्रों से मिलने के लिए यह नक्षत्र श्रेष्ठ है.
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 17:08 से 18:33 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. 11 february 2024 panchang . Aaj ka panchang . 11 feb 2024 .
- 11 फरवरी का पंचांग
- विक्रम संवत : 2080
- मास : माघ
- पक्ष : शुक्ल पक्ष द्वितीया
- दिन : रविवार
- तिथि : शुक्ल पक्ष द्वितीया
- योग : परिध
- नक्षत्र : शतभिषा
- करण : बलव
- चंद्र राशि : कुंभ
- सूर्य राशि : मकर
- सूर्योदय : सुबह 07:14 बजे
- सूर्यास्त : शाम 06:33 बजे
- चंद्रोदय : सुबह 08.08 बजे
- चंद्रास्त : शाम 07.50 बजे
- राहुकाल : 17:08 से 18:33
- यमगंड : 12:53 से 14:18
ये भी पढ़ें- Varshik Rashifal : नए साल में इन राशियों को मिलेगा लव-पैसा और मान-सम्मान, जानिए अपना वार्षिक राशिफल Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी |