रामगढ़: जिले के एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया. इस क्राइम मीटिंग में पुलिस उपाधीक्षक (नगर), एसडीपीओ रामगढ़/एसडीपीओ पतरातू, लोक अभियोजक, रामगढ़, परिचारी, पुलिस केंद्र, इंस्पेक्टर रामगढ़, रजरप्पा, जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारी तथा सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी अजय कुमार ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि टीएसपीसी/पीएलएफआई के सक्रिय सदस्यों का प्रोफाइल तैयार करें तथा प्रत्येक दिन थाना/ओपी प्रभारी थाना में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के साथ सुबह मीटिंग कर टास्किंग करें.
साथ ही निर्देश दिया कि धारा 144 सीआरपीसी या 163 बीएनएसएस का प्रयोग करते हुए दुकानदारों से अनुरोध कर दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं, सीसीटीएनएस के तहत आईआईएफ- 1 से 7 फॉर्म को अपडेट करें, डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों का ससमय निपटारा करें, गिरफ्तार अभियुक्तों का फिंगर प्रिंट एनएएफआईएस पर अपडेट करें, पुराने मामलों के अभियुक्तों को समय पर कोर्ट में उपस्थित कराएं, अस्पतालों की सुरक्षा करें, नए क्रिमिनल लॉ के तहत ई-सक्षम एप का प्रयोग करें.
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि इस अपराध बैठक में जिले के सभी शाखाओं के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद हैं, लोक अभियोजक को भी आमंत्रित किया गया है. किसी भी परिस्थिति में कोयला, बालू, गिट्टी या संगठित गिरोह के किसी भी अवैध परिचालन को रोकना है. उन्होंने नक्सलियों, अपराधियों व संगठित गिरोह के सदस्यों पर विशेष फोकस रखने, बाइक व घरों में चोरी रोकने, रात्रि गश्ती पर विशेष ध्यान देने, गश्ती के दौरान संदिग्ध लोगों की जांच करने, चौक-चौराहों व शांत जगहों पर अनावश्यक रूप से खड़े रहने व बाजारों में घूमने वालों पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
इसके अलावा चोरी करने वालों से सख्ती से निपटने, गली-मोहल्लों में पेट्रोलिंग करने, चोरी की घटनाओं में पूर्व में शामिल रहे लोगों का डाटा तैयार कर उस पर नजर रखने के निर्देश दिए गए. जनशिकायत, न्यायालय से संबंधित मामले, लंबित मामले, अति संवेदनशील मामले (हत्या, पॉक्सो, आगजनी, नक्सल, आपराधिक, महिला उत्पीड़न, साइबर ठगी, एनडीपीएस, लूट, डकैती, गृहभेदन, चोरी आदि) पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए ग. बेहतर कार्य करने वाले थाना प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए. अपराधियों के खिलाफ लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
रामगढ़ में कुख्यात अपराधी राहुल तुरी का एनकाउंटर, नक्सली संगठन छोड़ बनाया था खुद का गिरोह
रामगढ़ पुलिस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, सभी पदों पर निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी
रामगढ़ पुलिस केंद्र में अनुशासन परेड का आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिला रिवार्ड