बसंत पंचमी 2024: दीपिका, आलिया से रश्मिका मंदाना तक, अपने फेवरेट सेलेब्स के आउटफिट से लें ये लेटेस्ट आइडिया - बसंत पंचमी 2024
बसंत पंचमी हर साल हिंदू महीने के माघ महीने के 5वें दिन मनाई जाती है. इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं. यदि आप भी इस दिन पर कुछ हटकर आउटफिट आइडिया की तलाश कर है, तो आप अपने फेवरेट सेलेब्स के आउटफिट से आइडिया ले सकते हैं.
Published : Feb 13, 2024, 9:55 PM IST