ETV Bharat / lifestyle

सालभर में एक बार खुलता है भारत का यह मंदिर, जिंदगी में धन और खुशियां चाहते हैं तो एक बार दर्शन के लिए जरूर जाएं

दिवाली मतलब खुशियों का त्योहार, इस साल यदि आप भी दिवाली और आने वाले साल को सौभाग्यशाली बनाना चाहते हैं तो इस मंदिर में जाएं...

If you want to bring wealth and happiness in your life then you must visit Hasanamba temple in Karnataka once
सालभर में एक बार खुलता है भारत यह मंदिर (CANVA)
author img

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : 3 hours ago

Updated : 1 hours ago

इस दिवाली यदि आप चाहते हैं कि आपकी सभी मनोकामनाएं मां लक्ष्मी की कृपा से पूरी हो जाए, तो आपको कर्नाटक के हसनंबा मंदिर जाना चाहिए. मान्यता है कि हंसबा माता के दर्शन मात्र से ही लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. यदि इस दिवाली आप भी कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं, तो अपको हसनंबा मंदिर जरूर जाना चाहिए.

बता दें, कर्नाटक के हसन में स्थित ऐतिहासिक हसनंबा मंदिर का कपाट हर साल दीवाली के मौके पर खुलता है. हर साल दीवाली के त्योहार पर मां हसनंबा देवी के दर्शन होते हैं, वे भी केवल एक सप्ताह के लिए... बाकी साल भर माता को मंदिर के अंदर बंद कर दिया जाता है.

If you want to bring wealth and happiness in your life then you must visit Hasanamba temple
जिंदगी में धन और खुशियां चाहते हैं तो एक बार दर्शन के लिए जरूर जाएं (ETV Bharat)

सालभर तक जलता रहता है दीपक और फूल रहते हैं ताजे
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब दीपावली के दिन मंदिर के दरवाजे खोले जाते हैं तो दीपक जलता हुआ मिलता है और इसके अलावा देवी हसनंबा पर जो फूल चढ़ाए गए थे, वो 1 साल बाद भी ताजा ही पाए जाते हैं. स्थानीय धारणा है कि देवी को जो प्रसाद चढ़ाया जाता है, वो अगले साल तक ताजा रहता है. इस चमत्कार को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं.

यह मंदिर दीपावली के दिन ही खुलता है और वह भी सिर्फ 1 सप्ताह के लिए. इसके बाद यह मंदिर अगली दिवाली तक के लिए बंद हो जाता है. मंदिर में हसनंबा देवी माता की 1 सप्ताह तक पूजा-पाठ होती है और अंतिम दिन मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं, जिसके बाद फिर अगले साल ही खुलते हैं. आखिरी दिन मंदिर के दरवाजे बंद करने से पहले एक दीपक जला दिया जाता है जिसमें सीमित मात्रा में ही तेल डाला जाता है और साथ ही कुछ ताजे फूल रखे जाते हैं.

If you want to bring wealth and happiness in your life then you must visit Hasanamba temple
जिंदगी में धन और खुशियां चाहते हैं तो एक बार दर्शन के लिए जरूर जाएं (ETV Bharat)

बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण होयसला शासनकाल में में हुआ था. ऐसा माना जाता है कि जिले का नाम हसन इसलिए पड़ा क्योंकि हसनंबे शहर के देवता भी हैं. 12वीं सदी का ऐतिहासिक हसनांबा मंदिर राज्य का एकमात्र मंदिर है जहां साल में केवल एक बार दर्शन होते हैं.

If you want to bring wealth and happiness in your life then you must visit Hasanamba temple
जिंदगी में धन और खुशियां चाहते हैं तो एक बार दर्शन के लिए जरूर जाएं (ETV Bharat)

देवी के भक्तों का मानना ​​है कि साल में एक बार जिसे हसनांबा देवी का आशीर्वाद मिल जाता उसका भाग्य चमक उठता है. उसे धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं होती है. देवी के दर्शन मात्र से लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशियां आ जाती है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी लोक मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें-

इस दिवाली यदि आप चाहते हैं कि आपकी सभी मनोकामनाएं मां लक्ष्मी की कृपा से पूरी हो जाए, तो आपको कर्नाटक के हसनंबा मंदिर जाना चाहिए. मान्यता है कि हंसबा माता के दर्शन मात्र से ही लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. यदि इस दिवाली आप भी कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं, तो अपको हसनंबा मंदिर जरूर जाना चाहिए.

बता दें, कर्नाटक के हसन में स्थित ऐतिहासिक हसनंबा मंदिर का कपाट हर साल दीवाली के मौके पर खुलता है. हर साल दीवाली के त्योहार पर मां हसनंबा देवी के दर्शन होते हैं, वे भी केवल एक सप्ताह के लिए... बाकी साल भर माता को मंदिर के अंदर बंद कर दिया जाता है.

If you want to bring wealth and happiness in your life then you must visit Hasanamba temple
जिंदगी में धन और खुशियां चाहते हैं तो एक बार दर्शन के लिए जरूर जाएं (ETV Bharat)

सालभर तक जलता रहता है दीपक और फूल रहते हैं ताजे
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब दीपावली के दिन मंदिर के दरवाजे खोले जाते हैं तो दीपक जलता हुआ मिलता है और इसके अलावा देवी हसनंबा पर जो फूल चढ़ाए गए थे, वो 1 साल बाद भी ताजा ही पाए जाते हैं. स्थानीय धारणा है कि देवी को जो प्रसाद चढ़ाया जाता है, वो अगले साल तक ताजा रहता है. इस चमत्कार को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु आते हैं.

यह मंदिर दीपावली के दिन ही खुलता है और वह भी सिर्फ 1 सप्ताह के लिए. इसके बाद यह मंदिर अगली दिवाली तक के लिए बंद हो जाता है. मंदिर में हसनंबा देवी माता की 1 सप्ताह तक पूजा-पाठ होती है और अंतिम दिन मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं, जिसके बाद फिर अगले साल ही खुलते हैं. आखिरी दिन मंदिर के दरवाजे बंद करने से पहले एक दीपक जला दिया जाता है जिसमें सीमित मात्रा में ही तेल डाला जाता है और साथ ही कुछ ताजे फूल रखे जाते हैं.

If you want to bring wealth and happiness in your life then you must visit Hasanamba temple
जिंदगी में धन और खुशियां चाहते हैं तो एक बार दर्शन के लिए जरूर जाएं (ETV Bharat)

बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण होयसला शासनकाल में में हुआ था. ऐसा माना जाता है कि जिले का नाम हसन इसलिए पड़ा क्योंकि हसनंबे शहर के देवता भी हैं. 12वीं सदी का ऐतिहासिक हसनांबा मंदिर राज्य का एकमात्र मंदिर है जहां साल में केवल एक बार दर्शन होते हैं.

If you want to bring wealth and happiness in your life then you must visit Hasanamba temple
जिंदगी में धन और खुशियां चाहते हैं तो एक बार दर्शन के लिए जरूर जाएं (ETV Bharat)

देवी के भक्तों का मानना ​​है कि साल में एक बार जिसे हसनांबा देवी का आशीर्वाद मिल जाता उसका भाग्य चमक उठता है. उसे धन-धान्य की कभी भी कमी नहीं होती है. देवी के दर्शन मात्र से लोगों के जीवन में समृद्धि और खुशियां आ जाती है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी लोक मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 1 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.