दुबई: ईरान में आज राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं. भारतीय समयानुसार वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हुई है. ये चुनाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि पिछले महीने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विमान हादसे में मौत हो गई थी. वहीं, मतदान से पहले दो उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. ये उम्मीदवार हैं आमिर हुसैन काजीजादेह हाशमी और तेहरान के मेयर अली रजा जकानी.
#WATCH | On the presidential election of Iran, ambassador of Iran to India, Iraj Elahi says, " ...iranians will elect their president according to the constitution of iran, by the direct vote of the people. four people are competing for the post. i think it will strengthen the… pic.twitter.com/3Zxrn2StyR
— ANI (@ANI) June 28, 2024
अब चुनावी मैदान में सिर्फ 4 कैंडीडेट ही रह गए हैं. जिनके नाम सईद जलीली, मोहम्मद बाकर कालीबाफ, मुस्तफा पोरमोहम्मदी और मसूद पेजेशकियान हैं. मतदाताओं को इस चुनाव में कट्टरपंथी उम्मीदवारों और ऐसे राजनेताओं के बीच चयन करना है, जो ईरान के सुधारवादी आंदोलन से संबंधित हैं. ईरान में राष्ट्रपति चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब गाजा पट्टी में इजरायल-हमास युद्ध को लेकर मध्य पूर्व में व्यापक तनाव है. बता दें, अप्रैल में, ईरान ने गाजा में युद्ध को लेकर इजरायल पर अपना पहला सीधा हमला किया था.
#WATCH | Ambassador of Iran to India, Iraj Elahi casts his vote for the presidential election of Iran at a polling centre in Delhi.
— ANI (@ANI) June 28, 2024
Iran lost its serving president Ebrahim Raisi in a helicopter crash on May 19. pic.twitter.com/roXbnGwKNY
ईरान के सर्वोच्च नेता का पुराना रुख कायम
बता दें, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई अभी भी अपने पुराने रुख पर कायम हैं. उनके नेतृत्व में वहां की महिलाओं या सरकार में कुछ भी बदलाव का आग्रह करने वाले शख्स को वोट नहीं देने की बात पर वहां का धर्मतंत्र अड़ा हुआ है. इसके बावजूद भी वह ईरानी लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसके अलावा वे मसूद पेजेशकियन और उनके समर्थकों को अमेरिका पर विश्वास करने को लेकर एक चेतावनी भी दी है.
#WATCH | Votes are being cast for the presidential election of Iran at a polling centre in Delhi.
— ANI (@ANI) June 28, 2024
Iran lost its serving president Ebrahim Raisi in a helicopter crash on May 19. pic.twitter.com/q3CMjIzfPT
वहीं, विश्लेषकों का मानना है कि यह मुकाबला त्रिकोणीय है. इसमें दो कट्टरपंथी नेता पूर्व परमाणु वार्ताकार सईद जलीली और संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर कलीबाफ शामिल हैं.
सुधारवादी कैंडीडेट पेजेशकियन ने किए कई वादे
इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे सुधारवादी नेता मसूद पेजेशकियन ने चुनावी प्रचार को लेकर यात्राएं की हैं. इस दौरान उन्होंने वहां की जनता से कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि आपका वादा कभी नहीं तोड़ूंगा यह कसम खाता हूं. वोटिंग से पहले पेजेशकियन ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर चुनाव में हमारी जीत होती है तो सामाजिक अभाव को तत्काल समाप्त करेंगे और ईरान को आगे ले जाने की दिशा में काम करेंगे.
जलीली भी मजबूत कैंडीडेट
ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में सईद जलीली भी मजबूत कैंडीडेट माने जा रहे हैं. उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केरमान प्रांत की खदानों में मजदूरों को हर संभव मदद दी जाएगी. उन्होंने चुनाव में जीत के बाद ईरान एक नई इबारत लिखेगा.