ETV Bharat / international

अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार सुलिवन की भारत यात्रा, अहम मुद्दों पर करेंगे चर्चा - Sullivan India visit - SULLIVAN INDIA VISIT

US NSA Sullivan prepares for India visit : अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भारत की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में उनसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसकी जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को बधाई देने के दौरान दी.

US NSA Sullivan
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 7:10 AM IST

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए सरकार बनाने की तैयारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनकी चुनावी जीत पर बधाई. बाइडेन ने फोन कर पीएम मोदी को बधाई दी और अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की नई दिल्ली की आगामी यात्रा पर चर्चा की. बाइडेन ने पीएम मोदी को और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को भारत के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी.

व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया कि बाइडेन ने मानव इतिहास में सबसे बड़े लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भारत के लोगों की प्रशसा की. इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया लगभग 650 मिलियन लोग मतदान करते हैं. जानकारी के अनुसार बाइडेन और पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. खासकर अमेरिका-भारत के आपसी संबधों को और प्रगाढ़ करने के मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही विश्वस्तर पर आगामी रणनीति और आपसी समझ को और अधिक गहरा करने पर अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया. इससे भी महत्वपूर्ण समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

बातचीत के क्रम में बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की आगामी नई दिल्ली यात्रा के बारे में जानकारी दी. जेक सुलिवन अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे. इस दौरान नई सरकार के साथ विश्वसनीय, रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी सहित साझा अमेरिकी-भारत प्राथमिकताओं पर बातचीत की जाएगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बाइडेन के साथ बातचीत में उनके गर्मजोशी भरे बधाई शब्दों और भारतीय लोकतंत्र के लिए उनकी सराहना को बहुत महत्व दिया. इस दौरान पीएम मोदी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी वैश्विक भलाई के लिए जारी रहेगी. एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाइडेन का फोन आने पर मुझे खुशी हुई. बधाई के उनके गर्मजोशी भरे शब्दों और भारतीय लोकतंत्र के लिए उनकी प्रशंसा का मैं बहुत सम्मान करता हूँ. बताया कि भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक साझेदारी आने वाले वर्षों में कई नई उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए तैयार है. हमारी साझेदारी मानवता के लाभ के लिए वैश्विक भलाई के लिए एक शक्ति बनी रहेगी.'

ये भी पढ़ें- बाइडेन और पुतिन समेत दुनिया भर के नेताओं ने पीएम मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए दी बधाई - Modi 3rd Term

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए सरकार बनाने की तैयारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनकी चुनावी जीत पर बधाई. बाइडेन ने फोन कर पीएम मोदी को बधाई दी और अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की नई दिल्ली की आगामी यात्रा पर चर्चा की. बाइडेन ने पीएम मोदी को और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को भारत के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी.

व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया कि बाइडेन ने मानव इतिहास में सबसे बड़े लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भारत के लोगों की प्रशसा की. इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया लगभग 650 मिलियन लोग मतदान करते हैं. जानकारी के अनुसार बाइडेन और पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. खासकर अमेरिका-भारत के आपसी संबधों को और प्रगाढ़ करने के मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही विश्वस्तर पर आगामी रणनीति और आपसी समझ को और अधिक गहरा करने पर अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया. इससे भी महत्वपूर्ण समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया.

बातचीत के क्रम में बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन की आगामी नई दिल्ली यात्रा के बारे में जानकारी दी. जेक सुलिवन अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न मुद्दों पर वार्ता करेंगे. इस दौरान नई सरकार के साथ विश्वसनीय, रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी सहित साझा अमेरिकी-भारत प्राथमिकताओं पर बातचीत की जाएगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को बाइडेन के साथ बातचीत में उनके गर्मजोशी भरे बधाई शब्दों और भारतीय लोकतंत्र के लिए उनकी सराहना को बहुत महत्व दिया. इस दौरान पीएम मोदी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी वैश्विक भलाई के लिए जारी रहेगी. एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, 'मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाइडेन का फोन आने पर मुझे खुशी हुई. बधाई के उनके गर्मजोशी भरे शब्दों और भारतीय लोकतंत्र के लिए उनकी प्रशंसा का मैं बहुत सम्मान करता हूँ. बताया कि भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक साझेदारी आने वाले वर्षों में कई नई उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए तैयार है. हमारी साझेदारी मानवता के लाभ के लिए वैश्विक भलाई के लिए एक शक्ति बनी रहेगी.'

ये भी पढ़ें- बाइडेन और पुतिन समेत दुनिया भर के नेताओं ने पीएम मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए दी बधाई - Modi 3rd Term
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.