ETV Bharat / international

दक्षिण कोरिया में अमेरिका का एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 9:20 AM IST

US F16 fighter jet crashes: अमेरिकी सेना का F-16 लड़ाकू विमान एक बार फिर दक्षिण कोरिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पायलट को सुरक्षित बचा लिया गया.

US F-16 fighter jet crashes off South Korea's Gunsan; pilot rescued
दक्षिण कोरिया में अमेरिकी एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचा पायलट

सियोल: अमेरिकी वायु सेना का एफ-16 लड़ाकू विमान बुधवार को दक्षिण कोरिया के पश्चिमी तट के पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में किसी के हतातह होने की सूचना नहीं है. पायलट सुरक्षित बच निकला. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. दक्षिण कोरिया स्थित योनहाप समाचार एजेंसी ने यह खबर दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि पायलट फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही उससे बाहर निकलने में कामयाब रहा और उसे बचा लिया गया. 8वें फाइटर विंग पब्लिक अफेयर्स ने एक विज्ञप्ति में कहा, सियोल से लगभग 180 किलोमीटर दक्षिण में कुनसन एयर बेस में 8वें फाइटर विंग को सौंपे गए जेट को पीले सागर के ऊपर 'उड़ान के दौरान आपात स्थिति' का अनुभव हुआ और लगभग 8:41 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी अधिकारियों के संयुक्त बचाव प्रयासों के माध्यम से पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया और सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समय) के आसपास उसे बचा लिया गया. अमेरिकी सेना के अनुसार पायलट की हालत स्थिर है और यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि घटना किस कारण से हुई.

8वें फाइटर विंग कमांडर कर्नल मैथ्यू सी. गैटके ने कहा, 'हम कोरिया गणराज्य के बचाव बलों और हमारे सभी साथियों के बहुत आभारी हैं जिन्होंने हमारे पायलट की त्वरित रिकवरी को संभव बनाया. अब हम अपना ध्यान हवाई जहाज की खोज और पुनर्प्राप्ति पर केंद्रित करेंगे. यह घटना एक साल में दक्षिण कोरिया में तीसरी अमेरिकी एफ-16 दुर्घटना है.

दिसंबर में यूएस 8वीं फाइटर विंग का एक एफ-16 नियमित प्रशिक्षण के दौरान उड़ान में आपात स्थिति के कारण पीले सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मई में यूएस 51वें फाइटर विंग का एक एफ-16 सियोल से 60 किलोमीटर दक्षिण में प्योंगटेक में ओसान एयर बेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दोनों ही घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि पायलट विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें- बाइडेन ने ट्रंप का फैसला पलटा : F-16 के मेंटेनेंस के लिए PAK को मदद, भारत की बढ़ी टेंशन

सियोल: अमेरिकी वायु सेना का एफ-16 लड़ाकू विमान बुधवार को दक्षिण कोरिया के पश्चिमी तट के पानी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में किसी के हतातह होने की सूचना नहीं है. पायलट सुरक्षित बच निकला. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. दक्षिण कोरिया स्थित योनहाप समाचार एजेंसी ने यह खबर दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि पायलट फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही उससे बाहर निकलने में कामयाब रहा और उसे बचा लिया गया. 8वें फाइटर विंग पब्लिक अफेयर्स ने एक विज्ञप्ति में कहा, सियोल से लगभग 180 किलोमीटर दक्षिण में कुनसन एयर बेस में 8वें फाइटर विंग को सौंपे गए जेट को पीले सागर के ऊपर 'उड़ान के दौरान आपात स्थिति' का अनुभव हुआ और लगभग 8:41 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी अधिकारियों के संयुक्त बचाव प्रयासों के माध्यम से पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया और सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समय) के आसपास उसे बचा लिया गया. अमेरिकी सेना के अनुसार पायलट की हालत स्थिर है और यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि घटना किस कारण से हुई.

8वें फाइटर विंग कमांडर कर्नल मैथ्यू सी. गैटके ने कहा, 'हम कोरिया गणराज्य के बचाव बलों और हमारे सभी साथियों के बहुत आभारी हैं जिन्होंने हमारे पायलट की त्वरित रिकवरी को संभव बनाया. अब हम अपना ध्यान हवाई जहाज की खोज और पुनर्प्राप्ति पर केंद्रित करेंगे. यह घटना एक साल में दक्षिण कोरिया में तीसरी अमेरिकी एफ-16 दुर्घटना है.

दिसंबर में यूएस 8वीं फाइटर विंग का एक एफ-16 नियमित प्रशिक्षण के दौरान उड़ान में आपात स्थिति के कारण पीले सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मई में यूएस 51वें फाइटर विंग का एक एफ-16 सियोल से 60 किलोमीटर दक्षिण में प्योंगटेक में ओसान एयर बेस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दोनों ही घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि पायलट विमान से बाहर निकलने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें- बाइडेन ने ट्रंप का फैसला पलटा : F-16 के मेंटेनेंस के लिए PAK को मदद, भारत की बढ़ी टेंशन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.