नई दिल्ली : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा से शांति प्रक्रिया को धक्का लगेगा. जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें बहुत ही निराशा हुई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जेलेंस्की ने इसका जिक्र किया.
मंगलवार को मॉस्को में भारतीय प्रवासियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने किसी भी हमले का जिक्र नहीं किया. उन्होंने भारत और रूस दोनों देशों के बीच संबंधों की प्रशंसा की. पीएम मोदी ने रूसी शहरों येकातेरिनबर्ग और कजान में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, "चाहे रूस में तापमान माइनस में हो, रूस-भारत की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है. यह आपसी विश्वास और आपसी सम्मान की नींव पर बना रिश्ता है."
इससे पहले पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को याद किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर मशहूर अभिनेता राज कपूर की फिल्म का गाना 'सिर पर लाल टोपी रूसी' भी गुनगुनाया.
पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन मुझे शपथ लिए पूरा एक महीना हुआ है, मैंने आज यानी नौ जून को ही तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली थी. उन्होंने कहा कि इस बार मैंने प्रण लिया है कि मैं तीन गुनी रफ्तार और तीन गुनी ताकत के साथ काम करूंगा.
ये भी पढ़ें : पिछले 10 वर्षों में देश ने जिस गति से विकास हासिल किया है, उसे देखकर दुनिया हैरान है : पीएम मोदी