ETV Bharat / international

पीएम मोदी की रूस यात्रा पर जेलेंस्की 'बिदके', बोले- शांति प्रक्रिया को धक्का लगा - Zelensky on Modi visit to Russia

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस की यात्रा पर हैं. वहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया है, लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति को यह सब देखकर अच्छा नहीं लग रहा है. यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने मोदी की रूस यात्रा पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि इससे शांति प्रक्रिया को बड़ा धक्का लगेगा.

Zelensky, Ukraine President
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 1:49 PM IST

Updated : Jul 9, 2024, 5:08 PM IST

नई दिल्ली : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा से शांति प्रक्रिया को धक्का लगेगा. जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें बहुत ही निराशा हुई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जेलेंस्की ने इसका जिक्र किया.

मंगलवार को मॉस्को में भारतीय प्रवासियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने किसी भी हमले का जिक्र नहीं किया. उन्होंने भारत और रूस दोनों देशों के बीच संबंधों की प्रशंसा की. पीएम मोदी ने रूसी शहरों येकातेरिनबर्ग और कजान में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, "चाहे रूस में तापमान माइनस में हो, रूस-भारत की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है. यह आपसी विश्वास और आपसी सम्मान की नींव पर बना रिश्ता है."

इससे पहले पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को याद किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर मशहूर अभिनेता राज कपूर की फिल्म का गाना 'सिर पर लाल टोपी रूसी' भी गुनगुनाया.

पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन मुझे शपथ लिए पूरा एक महीना हुआ है, मैंने आज यानी नौ जून को ही तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली थी. उन्होंने कहा कि इस बार मैंने प्रण लिया है कि मैं तीन गुनी रफ्तार और तीन गुनी ताकत के साथ काम करूंगा.

ये भी पढ़ें : पिछले 10 वर्षों में देश ने जिस गति से विकास हासिल किया है, उसे देखकर दुनिया हैरान है : पीएम मोदी

नई दिल्ली : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा से शांति प्रक्रिया को धक्का लगेगा. जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें बहुत ही निराशा हुई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जेलेंस्की ने इसका जिक्र किया.

मंगलवार को मॉस्को में भारतीय प्रवासियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने किसी भी हमले का जिक्र नहीं किया. उन्होंने भारत और रूस दोनों देशों के बीच संबंधों की प्रशंसा की. पीएम मोदी ने रूसी शहरों येकातेरिनबर्ग और कजान में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, "चाहे रूस में तापमान माइनस में हो, रूस-भारत की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है. यह आपसी विश्वास और आपसी सम्मान की नींव पर बना रिश्ता है."

इससे पहले पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को याद किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर मशहूर अभिनेता राज कपूर की फिल्म का गाना 'सिर पर लाल टोपी रूसी' भी गुनगुनाया.

पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन मुझे शपथ लिए पूरा एक महीना हुआ है, मैंने आज यानी नौ जून को ही तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली थी. उन्होंने कहा कि इस बार मैंने प्रण लिया है कि मैं तीन गुनी रफ्तार और तीन गुनी ताकत के साथ काम करूंगा.

ये भी पढ़ें : पिछले 10 वर्षों में देश ने जिस गति से विकास हासिल किया है, उसे देखकर दुनिया हैरान है : पीएम मोदी

Last Updated : Jul 9, 2024, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.