ओडेसा: पश्चिमी टेक्सास में मंगलवार को एक इलाके में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट और एक यात्री की मौत हो गई. प्लेन जमीन पर गिरा और उसमें भीषण आग लग गई, जिससे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. अधिकारियों ने इस घटना का जानकारी दी.
टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी ने पायलट की पहचान ह्यूस्टन के उपनगर बेलेयर के 48 वर्षीय जोसेफ विंसेंट सुम्मा के रूप में की. वहीं, यात्री की पहचान ह्यूस्टन के पूर्व में ऑरेंज की 49 वर्षीय जोलीन कैवेरेटा वेदरली के रूप में हुई है. संघीय उड्डयन प्रशासन ने कहा कि विमान सेसना साइटेशन बिजनेस जेट था. एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस हादसे की जांच करेंगे.
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओडेसा हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद विमान को कुछ दिक्कत हुई और फिर सुबह करीब 7 बजे दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले एक गली में बिजली के तार से टकरा गया. जिससे विमान में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई. एक्टर काउंटी के शेरिफ माइक ग्रिफिस ने कहा कि विमान के पायलट ने घरों से बचने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा कि दुर्घटना के बाद विमान में तेजी से विस्फोट हुआ और उसके बाद आग लग गई.
इस हादसे पर ओडेसा फायर रेस्क्यू चीफ जेसन कॉटन ने बताया कि कुछ घरों और इमारतों में भी आग लगने की खबर मिली है. उन्होंने बताया कि एक घायल महिला को बचाने की कोशिश की जा रही है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेसन कॉटन ने आगे कहा कि करीब 1,14,000 की आबादी वाले शहर में वाहनों और एक रेस्तरां को भी नुकसान पहुंचने की खबर है.