ETV Bharat / international

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा-हमास के खिलाफ होगी पूरी तरह जीत - total victory

हमास से चल रहे संघर्ष के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि पूरी तरह जीत करेंगे. उधर, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमलों के कारण 25,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

Netanyahu
प्रधानमंत्री नेतन्याहू
author img

By IANS

Published : Jan 22, 2024, 3:55 PM IST

नई दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल हमास के खिलाफ पूरी तरह जीत हासिल करेगा. नेतन्याहू ने कहा, 'इजरायल पूरी तरह से जीत हासिल करेगा जिसके बाद गाजा में कोई भी इकाई नहीं होगी ,जो आतंकवाद को वित्तपोषित करती हो, आतंकवाद के लिए शिक्षा देती हो या आतंक फैलाती हो.'

उन्होंने कहा कि इजरायल ने 110 बंधकों को छुड़ाया है और उन सभी को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, 'मैं जॉर्डन (नदी) के पश्चिम के सभी क्षेत्रों पर पूर्ण इजरायली सुरक्षा नियंत्रण पर कोई समझौता नहीं करूंगा. जब तक मैं प्रधानमंत्री हूं, इस बात पर मजबूती से कायम रहूंगा.' इससे पहले, हमास ने संघर्ष को समाप्त करने, गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी, फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और हमास के सत्ता में बने रहने की गारंटी की मांग की थी.

'इजरायली हमलों में 25,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए' : उधर, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पिछले अक्टूबर में युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 25,000 से ज्यादा हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि 7 अक्टूबर से अब तक इजरायली हमलों में 25,105 फिलिस्तीनी, जिनमें से कई महिलाएं और बच्चे हैं, मारे गए हैं और 62,681 घायल हुए हैं.

मंत्रालय ने कहा, 'सोमवार को बीते 24 घंटों में 178 फिलिस्तीनी मारे गए, जो युद्ध के अब तक के सबसे घातक दिनों में से एक है. इजरायल की सेना ने कहा कि लड़ाई में एक सैनिक भी मारा गया.' मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर में जबालिया से लेकर दक्षिण में खान यूनिस तक, जो हाल के इजरायली अभियानों का केंद्र बिंदु है, कई स्थानों पर इजरायली सेना और हमास लड़ाकों के बीच झड़प हुई.

रिपोर्ट में कहा गया है, 'इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस पर भारी बमबारी शुरू कर दी और पूरे शहर में विस्फोटों की गूंज सुनाई दी.' फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि रात होते ही हवाई हमले में एक फिलिस्तीनी मारा गया और सात घायल हो गए. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों की 'दिल दहला देने वाली' मौतों के लिए इजरायल की निंदा की. गुटेरेस ने कहा, 'मेरे महासचिव रहने के दौरान इजरायल के सैन्य अभियानों ने बड़े पैमाने पर तबाही फैलायी और अभूतपूर्व पैमाने पर नागरिकों को मार डाला.'

ये भी पढ़ें

बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल-हमास के बीच बातचीत का नेतृत्व करेगा अमेरिका

नई दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल हमास के खिलाफ पूरी तरह जीत हासिल करेगा. नेतन्याहू ने कहा, 'इजरायल पूरी तरह से जीत हासिल करेगा जिसके बाद गाजा में कोई भी इकाई नहीं होगी ,जो आतंकवाद को वित्तपोषित करती हो, आतंकवाद के लिए शिक्षा देती हो या आतंक फैलाती हो.'

उन्होंने कहा कि इजरायल ने 110 बंधकों को छुड़ाया है और उन सभी को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, 'मैं जॉर्डन (नदी) के पश्चिम के सभी क्षेत्रों पर पूर्ण इजरायली सुरक्षा नियंत्रण पर कोई समझौता नहीं करूंगा. जब तक मैं प्रधानमंत्री हूं, इस बात पर मजबूती से कायम रहूंगा.' इससे पहले, हमास ने संघर्ष को समाप्त करने, गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी, फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और हमास के सत्ता में बने रहने की गारंटी की मांग की थी.

'इजरायली हमलों में 25,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए' : उधर, गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पिछले अक्टूबर में युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 25,000 से ज्यादा हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि 7 अक्टूबर से अब तक इजरायली हमलों में 25,105 फिलिस्तीनी, जिनमें से कई महिलाएं और बच्चे हैं, मारे गए हैं और 62,681 घायल हुए हैं.

मंत्रालय ने कहा, 'सोमवार को बीते 24 घंटों में 178 फिलिस्तीनी मारे गए, जो युद्ध के अब तक के सबसे घातक दिनों में से एक है. इजरायल की सेना ने कहा कि लड़ाई में एक सैनिक भी मारा गया.' मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर में जबालिया से लेकर दक्षिण में खान यूनिस तक, जो हाल के इजरायली अभियानों का केंद्र बिंदु है, कई स्थानों पर इजरायली सेना और हमास लड़ाकों के बीच झड़प हुई.

रिपोर्ट में कहा गया है, 'इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस पर भारी बमबारी शुरू कर दी और पूरे शहर में विस्फोटों की गूंज सुनाई दी.' फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि रात होते ही हवाई हमले में एक फिलिस्तीनी मारा गया और सात घायल हो गए. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रविवार को गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों की 'दिल दहला देने वाली' मौतों के लिए इजरायल की निंदा की. गुटेरेस ने कहा, 'मेरे महासचिव रहने के दौरान इजरायल के सैन्य अभियानों ने बड़े पैमाने पर तबाही फैलायी और अभूतपूर्व पैमाने पर नागरिकों को मार डाला.'

ये भी पढ़ें

बंधकों की रिहाई के लिए इजरायल-हमास के बीच बातचीत का नेतृत्व करेगा अमेरिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.