ETV Bharat / international

रूस: कॉन्सर्ट हॉल में बड़ा आतंकी हमला, 143 की मौत, पुतिन बोले- हमले के दोषी नहीं बख्शे जाएंगे - Blast in concert hall of moscow - BLAST IN CONCERT HALL OF MOSCOW

Firing in concert hall of Moscow: रूस की राजधानी में एक कॉन्सर्ट हॉल में फायरिंग की घटना सामने आई है. अभी तक इस हादसे में करीब 143 लोगों की मौत हो गई है. इस सिलसिले में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं राष्ट्रपित व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि हमले में शामिल दोषियों को सजा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने 24 मार्च को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

BLAST IN CONCERT HALL OF MOSCOW          Pic Credit: AP
कंसर्ट हॉल में बड़ा आतंकी हमला Pic Credit: AP
author img

By PTI

Published : Mar 23, 2024, 6:22 AM IST

Updated : Mar 23, 2024, 9:53 PM IST

मॉस्को: रूस की राजधानी मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में फायरिंग और गोलीबारी की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक 5 लड़ाकू वर्दी पहनकर आतंकी हॉल में घुसे और दनानदन गोलियां बरसाने लगे. इस हादसे में अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक करीब 143 लोगों की मौत हो गई है और 145 लोग घायल हुए हैं. मामले में 11संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. न्यूज एजेंसी की मानें तो रूसी राजधानी के पश्चिमी छोर पर स्थित क्रोकस सिटी हॉल में यह घटना घटित हुई है. इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है.

वहीं क्रोकस सिटी हॉल में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई फायरिंग पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'इस बर्बर हमले की जांच की जाएगी, हमले में शामिल सभी लोगों को सजा दी जाएगी....मैं 24 मार्च को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित करता हूं.'

आतंकी संगठन ISIS ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी किया है. इस बयान में ISIS ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने मॉस्को के क्रोकस कंसर्ट हॉल में हमला किया. आतंकी संगठन ने कहा कि हमारे लड़ाके सुरक्षित रूप से हमला करके अपने ठिकानों पर वापस लौट आए हैं.

फायरिंग के बाद कंसर्ट हॉल में आग लगने की भी खबर मिली है. वहीं, रूसी जांच एजेंसी इस गोलीबारी की जांच में जुट गई है. जैसे ही गोलीबारी की जानकारी हुई वैसे ही रूसी सेना के जवान मौके पर पहुंचे और एंटी टेरर अभियान शुरू किया. कंसर्ट हॉल में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की खबर मिली है. वहीं, 70 से अधिक एंबुलेंस को भी भेजा गया है. रूसी न्यूज की रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉल में बम भी फेंके गए हैं. सोशल मीडिया पर हमले के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. रूसी सेना आतंकियों को खत्म करने के लिए हॉल में घुस चुकी है.

वहीं, मॉस्को के गवर्नर ने जानकारी दी कि क्रोकस सिटी हॉल के पास 70 से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद हैं. डॉक्टर घायलों के इलाज में जुटे हैं. मृतकों के शव भी बाहर निकाले जा रहे हैं. वहीं, हालात को देखते हुए मॉस्को में आयोजित होने वाले समारोह को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अमेरिकी दूतावास ने पहले ही एक एडवाइजरी जारी की थी. इसमे कहा गया था कि 'चरमपंथी' मॉस्को में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

बता दें, कंसर्ट हॉल में यह हादसा उस समय हुआ जब वहां पर 'पिकनिक म्यूजिक' बैंड का शो चल रहा था. इस हॉल के सभी टिकट बिक चुके थे. अनुमान लगाया जाए तो तकरीबन 6 हजार से ज्यादा दर्शक वहां पर मौजूद थे. रूसी मीडिया की रिपोर्टस के मुताबिक आतंकियों ने पहले सुरक्षा गार्ड को निशाना बनाया फिर आतंकियों ने हॉल के दरवाजे बंद कर दिए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया. वहीं, आग लगने के बाद हॉल काफी नुकसान हुआ है.

पीएम मोदी ने जताया दुख
मॉस्को के कंर्सट हॉल में फायरिंग पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि दुख के समय पूरा भारत देश रूस के साथ है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.

यूक्रेन ने दिया बयान
वहीं, मॉस्को आतंकी हमले पर यूक्रेन ने बयान दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार ने कहा कि हम यह स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि यूक्रेन का इस हमले में कोई भी हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां चौतरफा युद्ध चल रहा है.

रूस ने अमेरिका को दिया जवाब
रूस ने इस आतंकी हमले को लेकर अमेरिका को जवाब दिया है. रूस ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को क्लीन चिट दे रहा है. पुतिन के सलाहकार ने कहा कि अमेरिका किस आधार पर किसी को क्लीन चिट दे रहा है. हम इस हमले की तह तक जाएंगे और पता लगाएंगे कि इस घटना के पीछे कौन है.

ये भी पढ़ें - लेबनान के गांव पर इजरायली हमले में 3 की मौत

मॉस्को: रूस की राजधानी मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में फायरिंग और गोलीबारी की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक 5 लड़ाकू वर्दी पहनकर आतंकी हॉल में घुसे और दनानदन गोलियां बरसाने लगे. इस हादसे में अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक करीब 143 लोगों की मौत हो गई है और 145 लोग घायल हुए हैं. मामले में 11संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. न्यूज एजेंसी की मानें तो रूसी राजधानी के पश्चिमी छोर पर स्थित क्रोकस सिटी हॉल में यह घटना घटित हुई है. इस्लामिक स्टेट समूह (ISIS) ने इस गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है. इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है.

वहीं क्रोकस सिटी हॉल में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुई फायरिंग पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'इस बर्बर हमले की जांच की जाएगी, हमले में शामिल सभी लोगों को सजा दी जाएगी....मैं 24 मार्च को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित करता हूं.'

आतंकी संगठन ISIS ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक बयान जारी किया है. इस बयान में ISIS ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने मॉस्को के क्रोकस कंसर्ट हॉल में हमला किया. आतंकी संगठन ने कहा कि हमारे लड़ाके सुरक्षित रूप से हमला करके अपने ठिकानों पर वापस लौट आए हैं.

फायरिंग के बाद कंसर्ट हॉल में आग लगने की भी खबर मिली है. वहीं, रूसी जांच एजेंसी इस गोलीबारी की जांच में जुट गई है. जैसे ही गोलीबारी की जानकारी हुई वैसे ही रूसी सेना के जवान मौके पर पहुंचे और एंटी टेरर अभियान शुरू किया. कंसर्ट हॉल में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की खबर मिली है. वहीं, 70 से अधिक एंबुलेंस को भी भेजा गया है. रूसी न्यूज की रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉल में बम भी फेंके गए हैं. सोशल मीडिया पर हमले के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. रूसी सेना आतंकियों को खत्म करने के लिए हॉल में घुस चुकी है.

वहीं, मॉस्को के गवर्नर ने जानकारी दी कि क्रोकस सिटी हॉल के पास 70 से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद हैं. डॉक्टर घायलों के इलाज में जुटे हैं. मृतकों के शव भी बाहर निकाले जा रहे हैं. वहीं, हालात को देखते हुए मॉस्को में आयोजित होने वाले समारोह को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अमेरिकी दूतावास ने पहले ही एक एडवाइजरी जारी की थी. इसमे कहा गया था कि 'चरमपंथी' मॉस्को में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

बता दें, कंसर्ट हॉल में यह हादसा उस समय हुआ जब वहां पर 'पिकनिक म्यूजिक' बैंड का शो चल रहा था. इस हॉल के सभी टिकट बिक चुके थे. अनुमान लगाया जाए तो तकरीबन 6 हजार से ज्यादा दर्शक वहां पर मौजूद थे. रूसी मीडिया की रिपोर्टस के मुताबिक आतंकियों ने पहले सुरक्षा गार्ड को निशाना बनाया फिर आतंकियों ने हॉल के दरवाजे बंद कर दिए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया. वहीं, आग लगने के बाद हॉल काफी नुकसान हुआ है.

पीएम मोदी ने जताया दुख
मॉस्को के कंर्सट हॉल में फायरिंग पर पीएम मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि दुख के समय पूरा भारत देश रूस के साथ है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.

यूक्रेन ने दिया बयान
वहीं, मॉस्को आतंकी हमले पर यूक्रेन ने बयान दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार ने कहा कि हम यह स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि यूक्रेन का इस हमले में कोई भी हाथ नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां चौतरफा युद्ध चल रहा है.

रूस ने अमेरिका को दिया जवाब
रूस ने इस आतंकी हमले को लेकर अमेरिका को जवाब दिया है. रूस ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को क्लीन चिट दे रहा है. पुतिन के सलाहकार ने कहा कि अमेरिका किस आधार पर किसी को क्लीन चिट दे रहा है. हम इस हमले की तह तक जाएंगे और पता लगाएंगे कि इस घटना के पीछे कौन है.

ये भी पढ़ें - लेबनान के गांव पर इजरायली हमले में 3 की मौत

Last Updated : Mar 23, 2024, 9:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.