ETV Bharat / international

अमेरिका में बवंडर आने से 18 लोगों की मौत, लाखों लोग प्रभावित, अंधेरे में कटी रात - Tornadoes Hit Central US - TORNADOES HIT CENTRAL US

Tornadoes Hit Central US: सेंट्रल अमेरिका में आए घातक बवंडर से चार बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 13 राज्यों में बिजली कट गई और हजारों लोग अंधेरे में रहे.

tornadoes
अमेरिका में बवंडर (AP)
author img

By ANI

Published : May 27, 2024, 11:19 AM IST

वॉशिंगटन: सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल अमेरिका में आए घातक बवंडर ने चार बच्चों सहित 18 लोगों की जान ले ली, जबकि लाखों लोगों को खराब मौसम के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका के बड़े हिस्से में लोगों को ओलावृष्टि, विनाशकारी हवाओं और बवंडर से जूझना पड़ा.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही तूफान पूर्व की ओर बढ़ा, स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने बवंडर, अत्यधिक ओलावृष्टि और हवा से बड़े पैमाने पर नुकसान होने की चेतावनी दी. इसने लुइस, जेफरसन सिटी, मिसौरी, केंटकी और कार्बोंडेल, इलिनोइस में लाखों लोगों प्रभावित किया.

पूर्व की ओर बढ़ रहा तूफान
जानकारी के मुताबिक रविवार को देशभर में कम से कम 11 बवंडर की रिपोर्ट दर्ज की गई और मेमोरियल डे पर मौसम और ज्यादा खराब होने की आशंका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार को इंडियाना, इलिनोइस और केंटुकी में आए तूफान पूर्व की ओर बढ़ रहे हैं और लगातार खतरे पैदा कर रहे हैं.

13 राज्यों में बिजली गुल
रिपोर्ट के अनुसार सोमवार तक आने वाले तूफान गंभीर बवंडर, बड़े ओले और विनाशकारी हवाएं पैदा करने में सक्षम हैं. इस बीच, रविवार देर रात आए घातक तूफान और बवंडर के कारण 13 राज्यों में बिजली कट गई और हजारों लोग अंधेरे में रहे.

वहीं, नेशन वेदर सर्विस का कहना है कि यह एक विशेष प्रकार की बवंडर घड़ी है जिसे केवल तभी जारी किया जाता है जब क्षेत्र में कम से कम EF2-शक्ति वाले और लंबे समय तक रहने वाले कई बवंडरों की संभावना हो.

स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने कहा कि आज शाम तक पूरे क्षेत्र में तीव्र सुपरसेल तूफान विकसित होते रहेंगे. यहां कई बवंडर आने की संभावना है, जिनमें से कुछ के तीव्र हो सकते हैं. स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के मुताबिक इस दौरान बेसबॉल से भी बड़े ओले पड़ सकते हैं और 85 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के तट से टकराया चक्रवात रेमल, एक युवक की मौत, कई घायल, 8 लाख लोगों को तटीय इलाकों से निकाला गया

वॉशिंगटन: सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल अमेरिका में आए घातक बवंडर ने चार बच्चों सहित 18 लोगों की जान ले ली, जबकि लाखों लोगों को खराब मौसम के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका के बड़े हिस्से में लोगों को ओलावृष्टि, विनाशकारी हवाओं और बवंडर से जूझना पड़ा.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही तूफान पूर्व की ओर बढ़ा, स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने बवंडर, अत्यधिक ओलावृष्टि और हवा से बड़े पैमाने पर नुकसान होने की चेतावनी दी. इसने लुइस, जेफरसन सिटी, मिसौरी, केंटकी और कार्बोंडेल, इलिनोइस में लाखों लोगों प्रभावित किया.

पूर्व की ओर बढ़ रहा तूफान
जानकारी के मुताबिक रविवार को देशभर में कम से कम 11 बवंडर की रिपोर्ट दर्ज की गई और मेमोरियल डे पर मौसम और ज्यादा खराब होने की आशंका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार को इंडियाना, इलिनोइस और केंटुकी में आए तूफान पूर्व की ओर बढ़ रहे हैं और लगातार खतरे पैदा कर रहे हैं.

13 राज्यों में बिजली गुल
रिपोर्ट के अनुसार सोमवार तक आने वाले तूफान गंभीर बवंडर, बड़े ओले और विनाशकारी हवाएं पैदा करने में सक्षम हैं. इस बीच, रविवार देर रात आए घातक तूफान और बवंडर के कारण 13 राज्यों में बिजली कट गई और हजारों लोग अंधेरे में रहे.

वहीं, नेशन वेदर सर्विस का कहना है कि यह एक विशेष प्रकार की बवंडर घड़ी है जिसे केवल तभी जारी किया जाता है जब क्षेत्र में कम से कम EF2-शक्ति वाले और लंबे समय तक रहने वाले कई बवंडरों की संभावना हो.

स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने कहा कि आज शाम तक पूरे क्षेत्र में तीव्र सुपरसेल तूफान विकसित होते रहेंगे. यहां कई बवंडर आने की संभावना है, जिनमें से कुछ के तीव्र हो सकते हैं. स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के मुताबिक इस दौरान बेसबॉल से भी बड़े ओले पड़ सकते हैं और 85 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के तट से टकराया चक्रवात रेमल, एक युवक की मौत, कई घायल, 8 लाख लोगों को तटीय इलाकों से निकाला गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.